Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: पत्रकार गोकुल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा घने कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, भूख-प्यास से यात्री परेशान
03-Nov-2022 11:26 AM
JAMUI : बिहार के जमुई जिले में बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला देर रात जब अपने घर में सो रही थी उसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान अपराधियों ने महिला के पति को भी बंधक बना लिया। अपराधियों द्वारा पति के सामने ही तेज धारदार हथियार और गोली मारकर महिला की हत्या कर दी। यह घटना खैरा के गरही थाना क्षेत्र के हरणी गांव की बताई जा रही है।
इस घटना को लेकर मृतका के पति ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि उसकी पत्नी की हत्या की वजह अवैध संबंध है। उसके बताया कि महिला का गांव के ही एक पुरुष विष्णुदेव यादव के साथ अवैध संबंध था। जिसकी जानकारी विष्णु देव यादव की पत्नी और बेटे को पता चल गया। इस वजह से बामा मांझी की पत्नी को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उसके बाद बुधवार की रात उनलोगों ने आज्ञात लोगों को भेजकर मेरी पत्नी की हत्या करा दी।
इसके आगे मृत महिला के पति ने बताया कि हम किसी तरह से बाहर निकले तो देखा कि मेरी पत्नी पूरी तरह से जख्मी है. फिर इसकी जानकारी थाना में देते हुए पत्नी को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। हालांकि पुलिस घटना कि हर एंगल से जांच कर रही है। इस मामले को लेकर खैरा थाना कि पुलिस जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हरनी गांव में दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने पति के साथ सोई एक महिला की हत्या कर दी। हरनी गांव निवासी बामा मांझी ने बताया कि बुधवार की रात वह पत्नी और दो अन्य बच्चों के साथ अपने घर में सोया था, तभी दो हथियारबंद नकाबपोश अपराधी पहुंचे और उसके मुझे बंधक बनाकर उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया और मेरी पत्नी पर तेज धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवा में भी फायरिंग की।
वहीं, इस घटना के बाद इससे आसपास के इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है। जबकि बदमाश बड़ी ही आसानी से महिला की हत्या कर मौके से फरार हो गए हैं। यह घटना बुधवार की रात करीब 10 बजे की बताई जाती है। घटना के बाद गुरुवार की सुबह गरही व खैरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।