Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात
16-Oct-2024 07:34 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में चल रहे भूमि सर्वे अभियान में सबसे अधिक समस्या कैथी लिपि को लेकर हो रही है। अधिकारियों को कैथी लिपि में लिखे पुराने या पुश्तैनी दस्तावेजों की जांच करने , पुनर्लेखन और सर्वे कार्य दर्ज करने में काफी दिक्कत हो रही है। इसके मद्देनजर सर्वे कार्य में लगे कर्मियों को इस लिपि के विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। लेकिन यह भी अधिक सफल होता नजर नहीं आ रहा है। लिहाजा,अब विभाग ने यह तय किया है कि अब कर्मियों को इस लिपि की एक पुस्तिका छपवा कर दी जाएगी।
यह पुस्तिका अमीन, कानूनगो, सर्वे शिविर प्रभारी के अलावा राजस्व कर्मचारियों, राजस्व अधिकारियों, अंचल अधिकारियों, भूमि सुधार उप-समाहर्ता एवं अपर समाहर्ताओं के बीच बांटी जाएगी। सर्वे निदेशालय की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पुस्तक अपलोड की जाएगी। यह फैसला राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में लिया गया।
सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में यह बात सामने आई कि कैथी लिपी के जानकारों की सेवाएं विभाग ले रहा है। ये विशेषज्ञ प्राथमिकता के आधार पर पहले उन जिलों में जाकर प्रशिक्षण दे रहे हैं, जहां पुराने या पुश्तैनी यानी कैडेस्टल खतियान की संख्या अधिक है या इसके आधार पर ही राजस्व संबंधित सभी कार्य होते हैं।
इधर, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सभी डीएम को सभी विभागों के नोडल पदाधिकारियों की बैठकर बुलाकर उनसे भूमि का ब्योरा सर्वे कर्मियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। समाज कल्याण एवं ऊर्जा विभाग ने अपने स्वामित्व की संपूर्ण भूमि का ब्योरा उपलब्ध करा दिया है। सचिव जय सिंह ने सर्वे धीमा होने के मुद्दे पर बताया कि इसके लिए बेल्ट्रॉन से बात कर समस्या का समाधान जल्द निकालने के लिए कहा गया है।