ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स का किया ऐलान, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में बहादुरी दिखाने वाले सैनिकों को मिला वीर चक्र सम्मान कैमूर में आपसी विवाद में चली चाकू, 15 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती: युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक बोले..‘श्रीबाबू में थी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता’ कटिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर: 30 साल बाद राजद से छिनी परंपरागत सीट, अब वीआईपी के खाते में Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में EC की सख्ती का असर, अबतक 71 करोड़ रुपये से अधिक कैश, शराब और ड्रग्स जब्त आरा में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर मौत जमुई विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: AK-47 का मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स Rakhi Sawant Trolled: दिवाली की रात मां की कब्र पर शैंपेन की बोतल लेकर पहुंची ड्रामा क्वीन राखी सावंत, वीडियो देखकर भड़के यूजर्स

आज से खुल जाएगा पटना का रीजेंट फन सिनेमा, दर्शकों को दी जाएंगी ये स्पेशल सुविधाएं

आज से खुल जाएगा पटना का रीजेंट फन सिनेमा, दर्शकों को दी जाएंगी ये स्पेशल सुविधाएं

15-Nov-2020 11:19 AM

PATNA : देशभर में कोरोना संकट के दौरान सरकार ने सभी भीड़-भाड़ वाले इलाके को बंद रखने के निर्देश दिए थे जिनमें सिनेमा घर भी शामिल थे. समय बीतने के साथ ही लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई जिनमें लोगों को कुछ रियायतें दी गई. अब सरकार ने सिनेमा घरों को भी खोलने के निर्देश दे दिए हैं. इसी आधार पर पटना के लोगों के लिए भी अच्छी खबर है. आज से पटना का रीजेंट फन सिनेमा फिर से शुरू हो रहा है, वो भी केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के साथ.


पटना के लोग अपने घरों से निकल कर मूवी देखने सिनेमा हॉल पहुंचें तो उन्हें कोरोना या किसी भी प्रकार के वायरस का डर न सताए, इस बात का खास ख्याल रखा गया है. हॉल के अंदर खास तौर पर अल्ट्रावॉयलेट रेज सिस्टम लगाया गया है. यह सिस्टम कोरोना या किसी भी प्रकार के वायरस की रोकथाम में काफी कारगर है. इससे एयर का रिसर्कुलेशन नहीं होगा. अंदर में फ्रेश हवा मिले इसके लिए मर्व -13 फिल्टर सिस्टम भी लगाया गया है, इसके जरिये किसी भी प्रकार के वायरस को मारा जाता है. दोनों सिस्टम को बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस्तेमाल करने वाला रीजेंट पहला सिनेमा हॉल है.


सिनेमा हॉल के एयरकंडीशन सिस्टम को भी पहले की तुलना में और ज्यादा बेहतर किया गया है, ताकि हॉल के अंदर मूवी देख रहे लोगों को फ्रेश हवा मिल सके. हॉल में इंट्री से पहले मेन गेट पर ही एक-एक व्यक्ति को सैनिटाइजेशन किया जाएगा. बगैर मास्क के हॉल के अंदर किसी की इंट्री नहीं होगी. जिनके पास मास्क नहीं होगा, उन्हें हॉल मैनेजमेंट अपने तरफ से फ्री में एक मास्क देगा. हर उम्र के लोग मूवी देखने के लिए बेहिचक सिनेमा हॉल आ सकते हैं.


आपको बता दें कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए अब हर शो में आधी संख्या में ही मूवी देखने वालों की इंट्री होगी. मतलब साफ है कि हर एक व्यक्ति को अल्टरनेट बैठाया जाएगा, यानी दो लोगों के बीच में एक सीट का फासला होगा. परिवार के लोग भी एक साथ नहीं बैठ पाएंगे. उन्हें भी सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना होगा. खास बात ये है कि मूवी के खत्म होने के बाद बाहर निकलने की आपाधापी नहीं होगी. एक-एक रो के जरिए लोगों को एक्जिट कराया जाएगा. इसके लिए पब्लिक ऐड्रैस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. 


हॉल के अंदर में ही पैकेट वाले फूड मिलेंगे. 130 रुपए के टिकट पर 40 रुपया का पॉपकॉर्न फ्री मिलेगा. सबसे खास बात यह कि हर शो का टिकट पेपरलेस होगा. हर शो का टिकट 6 दिन पहले एडवांस लिया जा सकता है. पेपरलेस टिकट की व्यवस्था हॉल के बॉक्स ऑफिस काउंटर पर की गई है. लोग ऑनलाइन भी पेपरलेस टिकट ले सकते हैं.