राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी 'लाल बादशाह' फरार Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? कांग्रेस ने चेहरा हटाकर PM मोदी को बताया गायब, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बोला जमकर हमला Pawan Kalyan: पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले नेताओं पर भड़के पवन कल्याण, कहा “उस देश से इतना ही प्यार है तो यहां क्यों हो?” Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़ Bihar News: सड़क दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार ने दी मदद, आश्रितों को मिले 100 करोड़
18-Jan-2023 09:45 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश इन दिनों समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं। इस दौरान वह राज्य के उन तमाम जिलों में जा रहे हैं जहां इससे पहले की यात्रा में वह नहीं गए हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार आज फिर से समाधान यात्रा पर निकल रहे हैं। सीएम की यह यात्रा मकर संक्रांति की छुट्टी और सोमवार को जनता दरबार लगाने के बाद नए शेड्यूल के मुताबिक तय किया गया है। नीतीश कुमार आज अपनी समाधान यात्रा को लेकर बक्सर जाएंगे। जहां वो विकास कार्यों का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
बता दें कि, 13 जनवरी को सीएम की समाधान यात्रा में बदलाव कर दिया गया था। कैबिनेट विभाग की तरफ से समाधान यात्रा का नया शेड्यूल जारी किया गया था। नए शेड्यूल में समाधान यात्रा को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। उसी शेड्यूल के मुताबिक सीएम आज बक्सर जाएंगे और वहां सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। सीएम चक्की प्रखंड के हेनवा, सिमरी प्रखंड के कठार, बक्सर परिसदन और समाहरणालय जाएंगे। उनके आगमन को लेकर साफ-सफाई और साज-सज्जा का काम पूरा हो चुका है। जिले के विभिन्न इलाकों में बैनर-पोस्टर और जेडीयू के झंडे लगाए गए हैं।
सीएम के आज के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक, वह सुबह 10:30 बजे पटना से बक्सर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। तकरीबन 12:00 बजे दिन में वह चक्की प्रखंड अंतर्गत नेनवा गांव के वार्ड संख्या 11 में पहुंचेंगे, जहां वह महादलित बस्ती का भ्रमण करेंगे और तालाब और विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। दिन में 12:20 पर वहां सिमरी प्रखंड के कठार गांव के निकट जैविक कृषि स्थल के लिए रवाना होंगे, जहां वह 12:25 पर पहुंचेंगे और जैविक कृषि का निरीक्षण करेंगे। दिन में तकरीबन 12:55 बजे मुख्यमंत्री बक्सर परिसदन के लिए रवाना हो जाएंगे। दिन में 1:25 पर उनके बक्सर परिसदन सदन में आगमन का समय निर्धारित किया गया है।
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम परिसदन में कुछ देर आराम करने के बाद 2:30 बजे नए परिसदन भवन का शिलान्यास करेंगे। दिन में 2:40 पर वह समाहरणालय के लिए प्रस्थान करेंगे जहां दिन में 2:45 से 3:40 तक वह सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभुकों और जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 3:45 से 4:30 तक वह बक्सर के विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान जिला पदाधिकारी अमन समीर आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार समेत तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद दिन में 4:35 पर वह सड़क मार्ग से ही पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जेडीयू और महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
गौरतलब हो कि, नए शेड्यूल के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार आज भोजपुर जाएंगे और इसके बाद 20 जनवरी को नीतीश कुमार नालंदा में समाधान यात्रा करेंगे। 21 जनवरी को सीएम गया में समाधान यात्रा करेंगे। इसके बाद वे राजगीर में विश्राम करेंगे। 22 जनवरी को नीतीश नवादा में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वहीं, 28 जनवरी को खगड़िया में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उसी दिन मुंगेर जाएंगे, जहां रात में विश्राम करेंगे।29 जनवरी को सीएम नीतीश मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा में समाधान यात्रा करेंगे।
इसके बाद सीएम की यह यात्रा 1 फरवरी को सुपौल, 2 फरवरी को सहरसा, 3 फरवरी को अररिया, 4 फरवरी को किशनगंज, 5 फरवरी को कटिहार, 6 फरवरी को बांका और 7 फरवरी को कैमूर में यात्रा होगी। कैबिनेट विभाग ने पहले 29 जनवरी तक का ही कार्यक्रम जारी किया था लेकिन पिछले दिनों 7 फरवरी तक का शेड्यूल जारी कर दिया गया था। कुछ जरूरी कारणों के कारण सीएम की समाधान यात्रा के शेड्यूल में बदलाव किया गया था।