ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: पहले DSP, फिर SDM और अब IAS अधिकारी, जानिए... बिहार के हेमंत मिश्रा ने कैसे हासिल किया मुकाम Bihar expressway: बिहार के इस जिले की बदलने जा रही तस्वीर, नीतीश और मोदी सरकार के बड़े प्रोजेक्ट से लाखों को सीधा लाभ; जानिए क्या है ख़ास Bihar Politics: ‘मैं पागल आदमी हूं, साइनाइड खाकर पैदा हुआ हूं’, बैठक के दौरान डॉक्टरों को आईपी गुप्ता ने दिखाया विधायकी का रौब Bihar Politics: ‘मैं पागल आदमी हूं, साइनाइड खाकर पैदा हुआ हूं’, बैठक के दौरान डॉक्टरों को आईपी गुप्ता ने दिखाया विधायकी का रौब Winter Vacation India: भारत में इन जगहों पर कड़कड़ाती ठंड में भी रहती है गर्मी, सर्दियों में घूमने के लिए है परफेक्ट; जानिए... प्रधानमंत्री के पास कैसे भेज सकते हैं अपनी शिकायत, 2 मिनट में होगा यह काम, आप भी जान लीजिए पूरा प्रोसेस Prashant Kishor : बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद पीके और प्रियंका की सीक्रेट मीटिंग, नई अटकलें तेज Bihar Road Accident: भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, लोगों ने किया रोड जाम; एक ही बाइक पर सवार थे तीन लोग Smartphone Addiction: दुनियाभर में स्मार्टफोन की लत बनती जा रही गंभीर समस्या, लोगों में बढ़ रहे कई मेंटल प्रॉब्लम STET 2025 result : STET 2025 रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट; इस तरह आप भी कर सकते हैं चेक

6th से 12th क्लास के बच्चों के लिए सुनहरा मौका, गोल इंस्टीट्यूट छात्रों को दे रहा 100% स्कॉलरशिप

6th से 12th क्लास के बच्चों के लिए सुनहरा मौका, गोल इंस्टीट्यूट छात्रों को दे रहा 100% स्कॉलरशिप

21-Oct-2021 05:06 PM

PATNA : बिहार एवं अन्य राज्यों के कई मेधावी छात्र जो दूर-दराज गांवों में अपने प्रतिभा को खुद में समेटे किसी अवसर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए आशा की किरण के रूप में आती है 'गोल प्रतिभा खोज परीक्षा छठी सातवीं, आठवीं, नवमी, दशमी, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए स्वर्णिम भविष्य का अवसर प्रदान कर रहे गोल टैलेंट सर्च एग्जाम द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को निखार कर सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं.


विगत वर्षों से बिहार, झारखण्ड, वेस्ट बंगाल और छत्तीसगढ़ में आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा अब छात्रों ने मेडिकल और IIT जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं में महत्वपूर्ण सफलता पाकर गोल टेलेंट सर्च एग्जाम की उपयोगिता को स्थापित किया है. 


गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के मकसद को बताते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह कहते हैं कि सामाजिक दायित्व के तहत छात्रों को प्रतियोगिता से संबंधित पहले से ही जागरूकता लाने के लिए हमलोगों ने गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की शुरूआत की है और हमें खुशी है कि प्रत्येक वर्ष हजारों छात्र इसका लाभ ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) छात्रों को हमारी संस्थान मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए बिल्कुल मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी. 


गोल इंस्टीप्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह के अनुसार गोल टेलेंट सर्च एग्जाम दो चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण में प्री एग्जाम ऑनलाइन लिया जाएगा जिसे छात्र अपने सुविधानुसार मोबाइल एवं लैपटॉप से अपने घरों से दे सकते हैं. प्रथम चरण की परीक्षा 26 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी. 


प्रथम चरण परीक्षा के रिजल्ट में चयनित छात्रों को द्वितीय चरण (मुख्य परीक्षा) में भाग लेने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा ऑफलाइन लिया जाएगा जिसका आयोजन जोन मुख्यालय पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, राँची, धनबाद जमशेदपुर, देवघर, डाल्टेनगंज, रायपूर, भिलाई, उड़ीसा एवं वेस्ट बंगाल के विभिन्न शहरों में आयोजित कि जाएगी. 


गोल संस्थान के आनंद यत्स ने कहा कि गोल टैलेंट सर्च परीक्षा छात्रों को एक कॉम्पीटीटीव प्लैटफॉर्म मुहैया कराता है जहाँ छात्र अपने मैरीट को हजारों छात्रों के बीच जाँच कर उसे करने का प्रयास करते हैं जिसके माध्यम से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होता है. 


इस परीक्षा के द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को जांचकर एवं अपने गलतियों को पहचान कर आने वाले प्रतियोगिता के लिए अपने गलतियों में सुधार लाकर सफलता के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित छात्रों को लैपटॉप, किंडल, टैब एवं कई अन्य पुरस्कारों के साथ-साथ गोल इन्स्टीट्यूट के क्लासरूम कोर्स में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप, हॉस्टल की सुविधा एवं अन्य सारी सुविधाएं बिना किसी शुल्क लिए उपलब्ध कराई जाएगी. 


परीक्षा के बाद आयोजित की जाने वाली सेमिनार छात्रों के लिए मेडिकल, इंजिनियरिंग और कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ समुचित दिशा-निर्देश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस सेमिनार में गोल इन्स्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी और मार्गदर्शन देते हैं. 


  • फार्म भरने की तिथी: 22 अक्टूबर से 11 दिसम्बर 2021 तक
  • फार्म ऑनलाईन: www.gtse.in पर भरा जा सकता है.
  • फार्म ऑफलाईन: गोल इन्स्टीट्यूट के किसी भी ऑफिस में उपलब्ध आवेदन शुल्क 200/- रूपये हैं. Pre Exam: 26 दिसम्बर (ऑनलाईन) छात्र अपने सुविधानुसार मोबाईल एवं लैपटॉप से दे सकते हैं. Main Exam: 09 जनवरी मुख्य परीक्षा (ऑफलाईन) जोन हेडक्वार्टर में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णियाँ, भागलपुर राँची, धनबाद, देवघर, जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, भीलाई, रायपुर, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में. 
  • परीक्षा में साइंस, मैथ्स एवं आईक्यू बेस्ड पूछे जाएंगे प्रश्न