Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी
30-Sep-2021 11:13 AM
PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं बीपीएससी के तहत सरकार में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है. 67वीं बीपीएससी में कुल 555 पदों की जगह अब 575 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा से राज्य के एक दर्जन विभिन्न विभागों में अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in//Advt/NB-2021-09-24-01.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.
बता दें कि बीपीएससी की 67वीं परीक्षा से सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, नगर विकास सह आवास विभाग में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88, ब्लॉक एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारी के 52, राजस्व अधिकारी के 36, पुलिस उपाधीक्षक के 20 पद शामिल हैं. संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पांच नवंबर तक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में दिए गए कॉलम में यदि अभ्यर्थी आरक्षण का दावा नहीं करते हैं तो उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही आरक्षण केवल बिहार के स्थायी निवासियों के लिए ही होगा.
पद का नाम रिक्ति
बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम व एडीएम : 88
पुलिस उपाधीक्षक : 20
राज्य कर सहायक आयुक्त : 21
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा : 12
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 04
बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग : 12
जिला अंकेक्षक पदाधिकारी : 05
नगर कार्यपालक पदाधिकारी : 110
नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी : 02
श्रम अधीक्षक : 02
सहायक निदेशक बाल संरक्षण : 04
सहायक निदेशक, योजना एवं विकास विभाग : 52
ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 133
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 36
आपूर्ति निरीक्षक : 04
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 18
प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति पदाधिकारी : 52
BPSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन की तारीख :
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 30 सितंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 5 नवंबर
BPSC Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 575
BPSC Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
BPSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹600, राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹150/-, विकलांगों के लिए ₹150/- का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.
BPSC Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे. उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.