ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे बिहार में बड़ा हादसा: पंडाल में करंट लगने से पूजा समिति सदस्य की मौत, तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलसे Bihar Crime News: दशहरा के जश्न के बीच मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, बाल-बाल बची दवा कारोबारी की जान Bihar News: बीडीसी पति को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार, बाइक बरामद Bihar News: बिहार की 2 महिला CO ने किया बड़ा खेल, हुआ खुलासा तो मिली ये सजा, जानें.... Bihar News : दरभंगा NH-27 पर स्वर्ण व्यवसायी का शव छह टुकड़ों में मिला, हत्या या हिट एंड रन? Bihar Crime News: बिहार में अब पूजा समिति के सदस्य को युवक ने मारी गोली, तलाश शुरू.. Bihar Crime News: बिहार में यहां बदमाशों ने युवक को मारी गोली, छापेमारी में जुटी पुलिस की टीम Bihar News: बिहार के इन शहरों में 'बाइपास' का निर्माण शुरू...नेशनल हाईवे से जुड़ेगा, मिलेगा बड़ा लाभ

30 जनवरी को पूर्णिया में राहुल गांधी की विशाल जनसभा, कांग्रेस ने किया दावा..इतनी बड़ी रैली होगी जितनी आज तक हुई नहीं होगी

30 जनवरी को पूर्णिया में राहुल गांधी की विशाल जनसभा, कांग्रेस ने किया दावा..इतनी बड़ी रैली होगी जितनी आज तक हुई नहीं होगी

23-Jan-2024 04:22 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: कटिहार एवं पूर्णिया से होकर गुजरने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट का कांग्रेस नेताओं ने आज जायजा लिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगामी 29 जनवरी को सीमांचल के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश कर रही है। 30 जनवरी को पूर्णिया में राहुल गांधी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसे लेकर कांग्रेस की तैयारी भी जोरों पर है। महागठबंधन के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है। 


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस के पूर्व विधायक दल के नेता और भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा एवं सीमांचल के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्णिया में जनसभा की तैयारी का जायजा लिया। पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 30 जनवरी को होने वाली रैली के लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है। रंगभूमि मैदान में जायजा लेने पहुंचे अखिलेश प्रसाद सिंह ने सीधे शब्दों में कह दिया कि इतनी बड़ी रैली होने वाली है जो आज तक नहीं हुई होगी।


 भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह भी लगातार देखने को मिल रहा है। सीमांचल में यात्रा की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को यह यात्रा सीमांचल प्रवेश कर जाएगी । 29 जनवरी को अररिया में पदयात्रा के बाद राहुल गांधी अररिया में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 30 जनवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।


इस दौरान कांग्रेस के तमाम छोटे-बड़े नेता व कार्यकर्ता इस रैली का हिस्सा लेंगे। बिहार के कई क्षेत्रों से कांग्रेस का नेतृत्व यहां पहुंचेगा। इस यात्रा के तहत रैली में महागठबंधन के सभी दलों को आमंत्रित किया गया है। सभा इतनी बड़ी होगी कि आज तक पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में नहीं हुई होगी। राहुल गांधी की यात्रा के सुरक्षा व्यवस्था पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मणिपुर में जो हुआ है, सभी लोग इसका विरोध कर रहे हैं सिवाय भाजपा को छोड़कर।


 भारत के प्रजातंत्र में जिस प्रकार भाजपा शासन और सत्ता चला रहे हैं, वो इस देश के लोगों ने कभी देखा नहीं। इसका विरोध सभी दल के लोग कर रहे हैं।  राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया है , यह कहाँ का न्याय है। इसी अन्याय के ख़िलाफ़ राहुल गांधी ने न्याय की गुहार लगाते हुए यह यात्रा शुरू की। इस दौरान पूर्व विधायक पूनम पासवान, कांग्रेस नेता प्रेम राय, पूर्व विधायक प्रत्याशी तौकीर आलम, पुर्णिया के कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।