ब्रेकिंग न्यूज़

VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार मांझी ने खुले मंच से बेटे को समझाया: BJP ने बेईमानी की है, अब इंकलाब जिंदाबाद करने के लिए तैयार होइये, मैं भी मंत्री की कुर्सी छोड़ूंगा Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रमुख के बेटे समेत दो लोगों को सरेआम मारी गोली; फायरिंग से हड़कंप Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रमुख के बेटे समेत दो लोगों को सरेआम मारी गोली; फायरिंग से हड़कंप

लालू के समधी ने छोड़ दी है पार्टी, नहीं ली राजद की सदस्यता, सदस्यता रसीद पार्टी दफ्तर में ही पड़ी रह गयी है

लालू के समधी ने छोड़ दी है पार्टी, नहीं ली राजद की सदस्यता, सदस्यता रसीद पार्टी दफ्तर में ही पड़ी रह गयी है

05-Sep-2019 01:44 PM

By 3

DESK: लालू-राबड़ी के विधायक समधी ने आखिरकार पार्टी छोड़ दी है. समधी चंद्रिका राय ने राजद का सदस्य बनने से इंकार कर दिया है. उनके नाम की सदस्यता रसीद पार्टी दफ्तर में ही पड़ी है. हालांकि तकनीकी तौर पर वे राजद के ही विधायक हैं लेकिन लालू-राबड़ी परिवार और पार्टी के पदाधिकारियों में से किसी की हिम्मत उन्हें सदस्य बनने के लिए निर्देश देने की नहीं है. पार्टी दफ्तर में पड़ी है चंद्रिका राय की सदस्यता रसीद राजद के दफ्तर में सदस्यता रसीद का एक बंडल पड़ा है. ये विधायक चंद्रिका राय के नाम की है. चंद्रिका राय को खुद सदस्य बनना है और फिर पार्टी के निर्देश के मुताबिक कम से कम 600 सक्रिय सदस्य बनाने हैं. हर 25 मेंबर पर एक सक्रिय सदस्य बनता है. यानि चंद्रिका राय के जिम्मे पार्टी का 15 हजार सदस्य बनाने का भार था. लेकिन चंद्रिका राय खुद ही सदस्य नहीं बने हैं. यानि एक तरीके से उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. हालांकि तकनीकी तौर पर वे राजद के विधायक हैं. विधानसभा से संबंधित मामलों में उन्हें पार्टी का निर्देश मानना ही होगा. वैसे चंद्रिका राय लोकसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी की बैठकों में जाना बंद कर चुके हैं. जानकारों की मानें तो उन्हें बैठकों के लिए न्योता भेजने तक की हिम्मत लालू फैमिली नहीं जुटा पा रही है. बेटी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं चंद्रिका राय लालू-राबड़ी फैमिली की बहू एश्वर्या यादव चंद्रिका राय की ही पुत्री हैं. तेजप्रताप यादव ने एश्वर्या से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. चंद्रिका राय काफी दिनों तक इज्जत बचाने के लिए सुलह की कोशिशों में जुटे रहे. लेकिन हर कोशिश विफल हो गयी. इसके बाद एश्वर्या ने कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दायर किया. फैमिली कोर्ट के आदेश के मुताबिक एश्वर्या के मुकदमे को मीडिया में नहीं लाया जा सकता. लेकिन जानकार बताते हैं कि एश्वर्या ने कोर्ट में लालू प्रसाद यादव के परिवार के अंदर हो रहे मामलों की विस्फोटक जानकारियां दी है. मामला कोर्ट में है. चंद्रिका राय इस लड़ाई में अपनी बेटी के साथ मजबूती से खडे हैं. उनके करीबियों के मुताबिक चंद्रिका राय बेटी के हक की लड़ाई के लिए अपना सियासी करियर खत्म करने को भी तैयार हैं.