ब्रेकिंग न्यूज़

chaityi chath 2025: गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने भी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य घर से भाग कर प्रेमी-युगल ने मंदिर में रचाई शादी, अंतरजातीय विवाह से परिजन थे नाराज, 4 साल से चल रहा था अफेयर Patna crime : पटना के भूतनाथ रोड पर दहशत! एक हफ्ते में तीन लूट, पुलिस बेखबर? Waqf Amendment Bill: नीतीश ने वक्फ बिल को दिया समर्थन तो JDU में मच गयी भगदड़, एक साथ 2 मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा Bihar teacher transfer : बिहार में 32,688 हेडमास्टर्स को जिला आवंटन, बाकी अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा विकल्प Bihar News: कर्ज के बोझ से दबे किसान ने उठा लिया बड़ा कदम, घर पर पहुंचकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने दी थी गाली Skin Care: इस तेल से करें रोजाना मसाज, चेहरे पर आएगा गजब का निखार! Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर लालू ने जताया दुख, कहा..इस बात का अफसोस है कि हम संसद में नहीं हैं, वर्ना... Bihar News: राम नवमी को लेकर अलर्ट हुई बिहार पुलिस, उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर Waqf Property : कुतुब मीनार से हुमायूं का मकबरा तक, अब वक्फ का दावा खत्म ?

Parenting Tips : अपने बच्चों को सुनाएँ इन महान भारतीयों की कहानियाँ, प्रेरणा के साथ-साथ मिलेगी हिम्मत, दिमाग पर होगा सकरात्मक असर

Parenting Tips : बच्चों का दिमाग एक कोरे कागज की तरह होता है, जिस पर जो लिखा जाता है, वह उनकी सोच और सपनों को आकार देता है। अगर उन्हें सही प्रेरणा मिले, तो वे बड़े होकर न सिर्फ अपने लिए, बल्कि समाज के लिए भी कुछ बेहद खास कर सकते हैं।

Parenting Tips

02-Apr-2025 07:35 AM

Parenting Tips : भारत की धरती पर कई ऐसे महान लोग हुए हैं, जिनकी कहानियाँ बच्चों को मेहनत, हिम्मत और अच्छाई का सबक दे सकती हैं। इन कहानियों को सुनाने से उनके दिमाग पर सकारात्मक असर पड़ेगा और वे जिंदगी में ऊँचा लक्ष्य रखना सीखेंगे। इन पाँच भारतीय महानायकों की कहानियाँ उन्हें सुनाएं, ये आपके बच्चों को प्रेरित करेंगी।


डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

डॉ. अब्दुल कलाम एक गरीब परिवार से आए थे। तमिलनाडु के रामेश्वरम में अखबार बाँटने से लेकर भारत के राष्ट्रपति बनने तक का उनका सफर बच्चों को सिखाता है कि मेहनत से कोई भी सपना पूरा हो सकता है। वे कहते थे, "सपने वो नहीं जो सोते वक्त देखे जाते हैं, सपने वो हैं जो आपको सोने न दें।" कलाम ने भारत को मिसाइल और अंतरिक्ष के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। 


रानी लक्ष्मीबाई 

झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी ताकत और साहस का परिचय दिया। छोटी उम्र में घुड़सवारी और तलवारबाजी सीखने वाली रानी ने 1857 की क्रांति में अपने बेटे को पीठ पर बाँधकर युद्ध लड़ा। उनकी कहानी बच्चों को सिखाती है कि मुश्किल हालात में भी हार नहीं माननी चाहिए। अपने बच्चे को बताएँ कि कैसे रानी लक्ष्मीबाई ने अपने देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया। यह कहानी उनमें हिम्मत और देशभक्ति का जज्बा भरेगी।


स्वामी विवेकानंद 

स्वामी विवेकानंद ने कम उम्र में ही दुनिया को भारतीय संस्कृति का परिचय दिया। शिकागो में उनके भाषण ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था। वे कहते थे, "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य न मिल जाए।" उनकी कहानी बच्चों को आत्मविश्वास और मेहनत की ताकत सिखाती है। अपने बच्चे को बताएँ कि कैसे विवेकानंद ने पढ़ाई और ध्यान से अपने दिमाग को तेज किया। यह कहानी उन्हें अंदर से मजबूत बनाएगी और सही-गलत का फर्क भी समझाएगी।


चंद्रशेखर आजाद 

चंद्रशेखर आजाद ने छोटी उम्र में ही देश की आजादी के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। "दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे, आजाद ही रहेंगे", उनका यह नारा बच्चों को साहस और निष्ठा का पाठ पढ़ाता है। अंग्रेजों से लड़ते हुए उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आखिरी साँस तक आजाद ही रहे। अपने बच्चे को उनकी कहानी सुनाएँ और बताएँ कि सच्चाई के लिए लड़ना कितना जरूरी है। यह कहानी उनमें जुनून और ईमानदारी का बीज बोएगी।


सर सीवी रमन

सर सीवी रमन ने प्रकाश के बिखरने की खोज (रमन प्रभाव) से भारत को दुनिया में पहचान दिलाई और नोबेल पुरस्कार जीता। एक साधारण परिवार से आने वाले रमन ने अपनी जिज्ञासा और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। बच्चों को उनकी कहानी बताएँ कि कैसे एक छोटे से सवाल ने उन्हें बड़ा वैज्ञानिक बना दिया। यह कहानी बच्चों में सवाल पूछने की आदत और विज्ञान के प्रति रुचि जगाएगी।