Bihar News: वाल्मीकिनगर के जंगल में लगी आग, करीब 6 एकड़ जंगल जलकर राख; रिहायशी इलाकों का रूख कर रहे वन्यजीव Bihar Road Project: बिहार की इन 12 'टूलेन- फोरलेन-सिक्सलेन' पर इसी साल से दौड़ने लगेंगी गाड़ियां, आपके आस-पास की सड़कें भी हैं शामिल, जानें... Bihar News: बिहार और झारखंड में पहली बार शुरू होने जा रही हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए रेट और सुविधाएं Bihar News: राजस्व मंत्री के गृह जिला व नगर विकास मंत्री के क्षेत्र वाला CO नीचे से दूसरा, बिहार के 10 सबसे खराब और 10 बेहतर काम करने वाले 'सीओ' को जानें.... Bihar News: बस और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर से मचा हड़कंप, कइयों को हालत गंभीर Bihar News: कारा सुधार समिति 'सभापति' का पद मिलते ही एक्शन में पवन जायसवाल...सदस्यों और अफसरों के साथ की बैठक, मांगी कई जानकारी Bihar News: पति कमाने गया था दूसरे राज्य.. इधर पत्नी ने कर दिया कांड, हरकत में आई पुलिस Bihar News: नीतीश कैबिनेट के तीन मंत्रियों को इन अफसरों पर भरोसा...किया चयन, सरकार ने जारी की अधिसूचना, जानें... Bihar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मां-बच्चे की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे स्वास्थ्यकर्मी Bihar News : सोशल मीडिया पर 'रॉकी भाई' बनने की चाहत पड़ गई भारी, हीरो बनने चला था मगर पुलिस ने बना दिया भीगी बिल्ली
30-Mar-2025 07:32 AM
Parenting Tips: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा स्मार्ट और इंटेलिजेंट बने, लेकिन इसके लिए सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना काफी नहीं है। पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसी आदतें और गतिविधियां हैं, जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। ये काम न केवल बच्चों की बुद्धि को तेज करते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को भी बढ़ाते हैं। आइए जानते हैं वो चार जरूरी काम, जो बच्चों को स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाने में मदद करेंगे।
बच्चों की बातें सुनें
कई माता-पिता अपने बच्चों की बातों को अनसुना कर देते हैं, जो उनके आत्मविश्वास को कम करता है। इससे उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स प्रभावित होती हैं और वे अपनी बात कहने में हिचकने लगते हैं। 2023 की एक स्टडी में पाया गया कि जिन बच्चों के माता-पिता उनकी बातें सुनते हैं, उनकी बोलने की क्षमता 40% बेहतर होती है। बच्चों की बातों को ध्यान से सुनें, उनसे सवाल करें और उनकी राय का सम्मान करें। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त करना सीखेंगे।
खेलकूद और एक्सरसाइज को प्रोत्साहित करें
खेलकूद और एक्सरसाइज बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। रोजाना 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि, जैसे दौड़ना, साइकिल चलाना या फुटबॉल खेलना, दिमाग को तेज करती है। 2024 में एक रिसर्च में सामने आया कि जो बच्चे नियमित रूप से खेलते हैं, उनकी एकाग्रता और मेमोरी 35% तक बेहतर होती है। खेलकूद से तनाव भी कम होता है और बच्चे स्कूल में बेहतर परफॉर्म करते हैं।
कला में रुचि जगाएं
संगीत, नृत्य, चित्रकला या किसी भी तरह की कला बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ाती है। उन्हें इन गतिविधियों से परिचित कराएं और उनकी रुचि के अनुसार प्रोत्साहित करें। 2023 की एक स्टडी के अनुसार, कला में रुचि रखने वाले बच्चों की सीखने की क्षमता 25% ज्यादा होती है। कला से बच्चों का फोकस बढ़ता है, वे नई चीजें सीखते हैं और उनकी हॉबी डेवलप होती है, जो मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।
छोटे-छोटे काम खुद करने दें
कई माता-पिता बच्चों के स्कूल बैग पैक करने, जूते बांधने या कमरा साफ करने जैसे काम खुद कर लेते हैं। लेकिन इन छोटे-छोटे कामों को बच्चों को करने देना चाहिए। इससे उनमें आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है। 2024 में एक सर्वे में पाया गया कि जो बच्चे अपने काम खुद करते हैं, वे 30% ज्यादा जिम्मेदार और आत्मविश्वास से भरे होते हैं। आत्मनिर्भरता बच्चों को भविष्य में स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए तैयार करती है।
बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी कदम
पढ़ाई के साथ-साथ ये चार काम बच्चों को स्मार्ट और इंटेलिजेंट बनाने में मदद करेंगे। ये न केवल उनकी बुद्धि को तेज करते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व को भी निखारते हैं। अगर आप इन आदतों को बच्चों में समय रहते विकसित नहीं करते, तो वे आत्मविश्वास, रचनात्मकता और जिम्मेदारी जैसे गुणों में पीछे रह सकते हैं। आज से ही इन टिप्स को अपनाएं और अपने बच्चे को एक बेहतर भविष्य दें।