ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया में लहराया 30.5 मीटर ऊंचा तिरंगा, महापौर विभा कुमारी ने किया राष्ट्रीय ध्वज स्थल का उद्घाटन BIHAR CRIME:13 साल से फरार 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, गया से भागकर दिल्ली में छिपा हुआ था नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक सहित हथियारों का जखीरा बरामद Bihar jamin dakhil kharij news: अब दाखिल- खारिज के लिए नही होना पड़ेगा परेशान...सभी CO के लिए फरमान जारी Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव से पहले AIMIM के ऐलान ने बढ़ाई महागठबंधन की चिंता, NDA की बल्ले-बल्ले नाबालिग से दुष्कर्म के दोनों आरोपित गिरफ्तार.. ट्रक को भी पुलिस ने किया जब्त Darbhanga museum: दरभंगा में तैयार हुआ अपग्रेडेड म्यूजियम, विक्टोरिया मेमोरियल जैसा दिखेगा बाहरी नजारा 'रन फॉर सेल्फ' में पत्नी-बेटी के साथ शामिल हुए लांडे..कहा, अभी युवाओं की सुनने निकले हैं Bollywood News : मीका सिंह ने SRK पर लगाया वादे से पलटने का आरोप, 10 साल पहले किए वादे को अब तक नहीं निभा पाए हैं शाहरुख़ खान Bihar Budget 2025: अब कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और कन्याओं के लिए शादी मंडप बनाएगी बिहार सरकार

Holi Recipes 2025 : घर पर बनी गुजिया के साथ बढ़ाएं होली की मिठास, ऐसे बनाएं यह टेस्टी होममेड गुजिया

Holi Recipes 2025 : रंगों के त्योहार होली में खान पान का एक अलग ही परंपरा है तो आप भी इस इस होली, घर पर ताजे और स्वादिष्ट होममेड गुजिया बनाएं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ इसका आनंद लें, जानें विधि.

Holi Recipes 2025

04-Mar-2025 01:02 PM

Holi Recipes 2025 : होली रंगों का त्यौहार हैलेकिन इन रंगों के साथ कुछ खास मिठाइयों का भी अपना ही महत्व है होली के अवसर पर हम अनेकों प्रकार के मीठाईयों को बनाते है। होली के मीठाईयों में से एक खास मिठाई है गुजिया, जो होली के समय सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, गुजिया होली त्योहार का एक प्रमुख हिस्सा है। अगर आप इस होली पर कुछ खास ट्राई करना चाहते हैं तो क्यों न इस बार घर पर ताजे और स्वादिष्ट होममेड गुजिया बनाएं? यह न केवल स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि इसकी खुशबू और खूबसूरत रूप भी इसे खास बना देते हैं। तो आइए जानते हैं, होली के लिए गुजिया बनाने की आसान और स्वादिष्ट रेसिपी :-


सबसे पहले हमें गुजिया बनाने के लिए सामग्री की आवश्यकता होती है वह सामग्री है- 

  -सामग्री 

मावे (खोया) – 1 कप

सुघटित मैदा – 1 कप

घी – 2-3 चम्मच (आटा गूंधने के लिए)

पानी – आटा गूंधने के लिए

चीनी – 3/4 कप (पाउडर किया हुआ)

सौंफ – 1 चम्मच

किशमिश – 2-3 चम्मच

पिस्ता और बादाम (कटे हुए) – 2-3 चम्मच

इलाईची पाउडर – 1/2 चम्मच

घी या तेल – तलने के लिए


जब सामग्री को एकत्र कर लेते है उसके बाद आटा को तैयार करें- 

सबसे पहले, मैदा में 1-2 चम्मच घी डालकर अच्छे से मिलाएं और थोड़ा पानी डालकर आटा गूंध लें। आटा न तो ज्यादा सख्त होना चाहिए और न ही ज्यादा मुलायम। इसे 15-20 मिनट तक ढककर रखें ताकि आटा अच्छे से सेट हो जाए।


गुजिया की आटा तैयार करने के बाद फिलिंग तैयार करें- 

एक कढ़ाई में मावा (खोया) डालें और उसे हल्का भूरा होने तक भूनें। अब इसमें चीनी, सौंफ, किशमिश, कटे हुए पिस्ता और बादाम डालें और इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें व थोड़ा ठंडा होने दें। फिर इस मिश्रण में इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।


गुजिया की आटा और फिलिंग तैयार करने के बाद गुजिया का आकार दें-

गूंधे हुए आटे से छोटी-छोटी लोइयां बना लें। हर लोई को बेलन से बेलकर उसमें तैयार की हुई फिलिंग भरें। अब उसके किनारों को अच्छे से सील कर लें। आप चाहें तो किनारों को फोर्क से दबाकर सजावट भी कर सकते हैं ताकि वे अच्छे से बंद हो जाएं।


गुजिया को तलें - 

एक कढ़ाई में घी या तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें धीरे-धीरे गुजिया डालें और सुनहरे और क्रिस्पी होने तक तलें। ध्यान रखें कि तेल ज्यादा गर्म न हो, ताकि गुजिया जलने से बचें।


गुजिया को तलने के बाद सर्विंग करें- 

तली हुई गुजिया को निकालकर अच्छे से ठंडा होने दें और फिर उसे प्लेट में सजाकर सर्व करें। आप इसे चाय, लस्सी या सादे पानी के साथ भी खा सकते हैं। गुजिया का स्वाद और मिठास होली के रंगों के साथ पूरी तरह मेल खाती है।


टिप्स- 

गुजिया में फिलिंग भरते समय ध्यान रखें कि वह ज्यादा गीली न हो, ताकि गुजिया फटने या टूटने की संभावना कम हो। अगर आप मावा को घर पर बनाना चाहते हैं तो इसे अच्छी तरह से भूनकर इस्तेमाल करें, ताकि उसकी खुशबू और स्वाद बढ़े। गुजिया को तलते समय तेल का तापमान सही रखें, ताकि वे एकदम क्रिस्पी और हल्की सुनहरी रंगत में तली जाएं।


क्यों है गुजिया खास ?

गुजिया एक पारंपरिक मिठाई है जो होली के त्योहार का अहम हिस्सा मानी जाती है। यह स्वाद में मीठी और कुरकुरी होती है, जो हर किसी को पसंद आती है। साथ ही गुजिया बनाने की प्रक्रिया एक परिवारिक गतिविधि बन सकती है, जहां सभी सदस्य मिलकर इसे तैयार करें और त्योहार का आनंद लें घर पर बनी हुई गुजिया में ताजे और हेल्दी इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो बाज़ार में मिलने वाली गुजिया से कहीं अधिक सेहतमंद होती है।