एक हाथ में पेट्रोल तो दूसरे हाथ में फाइल लेकर एसपी से मिलने पहुंच गया पीड़ित, आत्मदाह का किया प्रयास, फिर क्या हुआ जानिये.. बिहार में पोस्टिंग से गुस्साईं शिक्षिका ने अभद्र भाषा का किया प्रयोग, बोलीं..मेरे से बह### क्या दुश्मनी थी? Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पूर्व 5 मार्च को पटना में युवा राजद का चौपाल, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुजफ्फरपुर से रथ रवाना धर्मात्मा आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग, बोले मुकेश सहनी..दोषियों को मिले सजा राजद में चापलूसी करने की लगी है होड़, BJP बोली- तेजस्वी को झूठी प्रशंसा सुनने की आदत Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Success Story : अच्छी नौकरी छोड़ बिहारी लड़के ने शुरू किया यह काम, मेहनत के बल पर खड़ी कर दी करोड़ों का कंपनी Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने बोर्ड-निगम के 'अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व अन्य' की सुविधा को लेकर लिया यह फैसला, जानें... Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, प्रिंसिपल के 2857 पदों के सृजन की स्वीकृति, अफसरों को किया गया बर्खास्त, और जानें... Success Story: बिहार के इस लड़के में गजब था जुनून, 10 बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार और बन गए IAS अफसर
25-Feb-2025 04:32 PM
HOLI 2025: जैसे-जैसे होली करीब आ रही है, लोग रंगों के इस उत्सव को मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं लेकिन होली के आनंद में अक्सर हम अपनी त्वचा और बालों का ख्याल रखना भूल जाते हैं। ऐसे में यह ज़रूरी हो जाता है कि हम सावधानी बरतें और हानिकारक रंगों के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय करें।
होली का पर्व पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन बिहार की होली का रंग कुछ अलग ही होता है। यहां के युवा हों या बुजुर्ग, बच्चे हों या महिलाएं—हर कोई इस त्योहार को पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाता है। आजकल बाजार में तरह-तरह के रंग उपलब्ध हैं, जिनमें कई हानिकारक केमिकल्स होते हैं। ये रंग त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए होली खेलने से पहले आपको कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि आपकी त्वचा और बाल सुरक्षित रहें।
होली से पहले अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स:
सरसों या नारियल तेल लगाएं – होली खेलने से पहले अपने चेहरे, हाथों और पैरों पर सरसों, नारियल या जैतून का तेल अच्छी तरह लगाएं।
लिप बाम और पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें – अपने होठों पर अच्छी तरह लिप बाम या वैसलीन लगाएं ताकि वे रंगों से सुरक्षित रहें और फटें नहीं।
फुल-स्लीव कपड़े पहनें – अपनी त्वचा को रंगों से बचाने के लिए पूरी बाजू की टी-शर्ट और लोअर या ट्राउजर पहनें।
बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये उपाय:
तेल अप्लाई करें – होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से तेल लगाएं ताकि रंग बालों में गहराई तक न जाए और धोने में आसानी हो।
हेड कवर करें – अगर संभव हो तो टोपी, दुपट्टा या स्कार्फ का इस्तेमाल करें ताकि बाल रंगों से बचे रहें।
माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें – होली खेलने के बाद बालों को साफ करने के लिए हल्के और केमिकल-फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें।
होली के बाद त्वचा और बालों की देखभाल:
रंग छुड़ाने के लिए साबुन की बजाय दही और बेसन का उपयोग करें ताकि त्वचा रूखी न हो।
नारियल तेल या एलोवेरा जेल लगाकर त्वचा को मॉइस्चराइज करें।
बालों को धोने के बाद अच्छे से कंडीशनर लगाएं ताकि वे रूखे और बेजान न हो जाएं।