ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi: बिहार भूमि पोर्टल पर FIFO व्यवस्था इस दिन तक स्थगित, सामने आई बड़ी वजह Bihar Bhumi: बिहार भूमि पोर्टल पर FIFO व्यवस्था इस दिन तक स्थगित, सामने आई बड़ी वजह Bihar News: भ्रष्ट DAO की गिरफ्तारी के बाद पटना आवास की तलाशी,11 लाख कैश,सोना-चांदी व निवेश के कागजात बरामद Farmer Registry Bihar: ‘बिहार में कृषि सेवाओं को मिलेगी नई गति’, फार्मर रजिस्ट्री पर बोले मंत्री रामकृपाल यादव Farmer Registry Bihar: ‘बिहार में कृषि सेवाओं को मिलेगी नई गति’, फार्मर रजिस्ट्री पर बोले मंत्री रामकृपाल यादव 6 जनवरी को DCLR की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक, प्रधान सचिव करेंगे राजस्व कार्यों की गहन समीक्षा बिहार में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से तीन मजदूर झूलसे, दो की मौत; एक की हालत गंभीर Bihar News: बिहार के बाहुबली आरजेडी नेता मुन्ना शुक्ला की तबीयत बिगड़ी, IGIMS में कराया गया भर्ती Bihar News: बिहार के बाहुबली आरजेडी नेता मुन्ना शुक्ला की तबीयत बिगड़ी, IGIMS में कराया गया भर्ती बिहार STF का बड़ा एक्शन: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी ठाकुर यादव झारखंड से अरेस्ट, कई संगीन मामलों में थी तलाश

Life Style: ये तीन फूड्स खाए तो पड़ सकते हैं लेने के देने, शरीर के लिए हैं काफी खतरनाक; जानिए...

Life Style: आज के दौर में हेल्दी खाने की बात जितनी की जाती है, अनहेल्दी फूड्स की भरमार उतनी ही तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में आपको कई चीजें जिसे परहेज करना चाहिए. जानें...

Life Style

15-May-2025 07:10 PM

By First Bihar

Life Style: आज के दौर में हेल्दी खाने की बात जितनी की जाती है, अनहेल्दी फूड्स की भरमार उतनी ही तेजी से बढ़ रही है। बाजार में उपलब्ध आकर्षक पैकेजिंग, स्वाद और विज्ञापन के ज़रिए इन खाद्य पदार्थों को इस तरह प्रस्तुत किया जाता है कि बच्चे ही नहीं, बल्कि वयस्क भी इनके आकर्षण में आ जाते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि ये खाद्य पदार्थ पोषक तत्वों से लगभग शून्य होते हैं और इनसे मिलने वाली ऊर्जा (कैलोरी) अधिकतर बेकार या "खाली कैलोरी" होती है।


लंबे समय तक इनका सेवन करने से न सिर्फ मोटापा बढ़ता है, बल्कि यह हाई कोलेस्ट्रॉल, टाइप 2 डायबिटीज, दिल की बीमारियां, फैटी लिवर, और मेटाबॉलिक सिंड्रोम जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम इन अनहेल्दी फूड्स को पहचानें और इनसे दूरी बनाएं।


सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले आम खाद्य पदार्थ

1. चीनी (Sugar)

अधिकतर जंक फूड्स और पैकेज्ड प्रोडक्ट्स में चीनी की मात्रा अत्यधिक होती है। यह न केवल डायबिटीज और मोटापे का बड़ा कारण है, बल्कि लिवर, इम्यून सिस्टम, पाचन तंत्र और मानसिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है। अत्यधिक चीनी के सेवन से इन्सुलिन रेसिस्टेंस, थकावट, मूड स्विंग्स और डिप्रेशन का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके साथ ही चीनी के जगह आप गुड़, शहद, स्टेविया जैसे नैचुरल स्वीटनर का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें।


2. कोल्ड ड्रिंक्स (Sugary Carbonated Drinks)

कोल्ड ड्रिंक्स में अत्यधिक चीनी, कैफीन और आर्टिफिशियल फ्लेवर होते हैं। इनसे वज़न बढ़ना, हड्डियों का कमजोर होना, और मेटाबॉलिक सिंड्रोम का खतरा बढ़ता है। साथ ही, कैफीन की अधिकता से नींद में परेशानी, दिल की धड़कनों में अनियमितता और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। इसके स्थान पर नींबू पानी, नारियल पानी, हर्बल टी और छाछ जैसे हेल्दी पेय अपनाएं।


3. प्रोसेस्ड कार्बोहाइड्रेट (Refined Carbohydrates)

सफेद ब्रेड, पास्ता, मैदा, कुकीज, मफिन आदि। ये जल्दी पच जाते हैं और ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ाते हैं। इनसे मिलने वाली ऊर्जा अल्पकालिक होती है, और अधिक मात्रा में सेवन करने पर इंसुलिन स्पाइक, थकावट और फैट स्टोरेज बढ़ सकता है। विकल्प- ओट्स, ब्राउन राइस, क्विनोआ, साबुत अनाज और मल्टीग्रेन रोटी का सेवन करें।


इन अतिरिक्त अनहेल्दी खाद्य पदार्थों से भी करें परहेज़

डीप फ्राइड आइटम्स- पकोड़े, समोसे, फ्रेंच फ्राइज जैसे तले हुए खाद्य पदार्थ ट्रांस फैट से भरपूर होते हैं, जो दिल की बीमारी, मोटापा और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं।


पैकेज्ड स्नैक्स और इंस्टेंट नूडल्स- इनमें सोडियम, प्रिज़रवेटिव और एडिटिव्स बहुत ज्यादा होते हैं जो किडनी पर असर डाल सकते हैं और ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकते हैं।


आर्टिफिशियल स्वीटनर्स और डाइट प्रोडक्ट्- कम कैलोरी वाले दिखने वाले ये प्रोडक्ट्स अक्सर शरीर में इंसुलिन रेस्पॉन्स को गड़बड़ करते हैं और क्रेविंग्स बढ़ा सकते हैं।


स्वास्थ्य रहने के लिए हमेशा ताजा, घर का बना खाना प्राथमिकता दें। फल, सब्जियां, साबुत अनाज और पर्याप्त पानी को दिनचर्या में शामिल करें। पैक्ड फूड खरीदते समय लेबल जरूर पढ़ें और उच्च चीनी, सोडियम, या ट्रांस फैट वाले उत्पादों से परहेज़ करें। संतुलित डाइट के साथ नियमित व्यायाम करें।


स्वाद और तात्कालिक संतुष्टि के लिए इन अनहेल्दी फूड्स का सेवन तो आसान है, लेकिन दीर्घकाल में ये आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। खुद को और अपने परिवार को इनसे सुरक्षित रखने के लिए आज ही अपनी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाएं।