पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... विश्वस्तरीय बनेगा भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. बिहटा के NSMCH में जुटे मेडिकल विशेषज्ञ, बीमारियों की पहचान के लिए आधुनिक तरीकों के इस्तेमाल पर हुई गहन चर्चा गोपालगंज में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, बुलडोजर से हटाए गए अवैध कब्जे, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर फोकस
11-Jun-2025 05:21 PM
By First Bihar
RANCHI: झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मेन रोड स्थित होटल केन के पास एक घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग के दौरान भीषण आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अगलगी की इस घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया। आग की लपटे फैलने लगी और पास खड़ी एक ई-रिक्शा को अपने आगोश में ले लिया। वह भी जलकर नष्ट हो गया। अगलगी की इस भीषण घटना में भारी नुकसान हुआ है लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
स्कूटी चार्जिंग के दौरान लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, घर के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज किया जा रहा था, तभी अचानक स्कूटी से चिंगारी निकलने लगी। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर के पास खड़ा ई-रिक्शा भी जल कर खाक हो गया।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग को बुझाने के लिए कई दमकल को मौके पर बुलाया गया था। अगलगी की घटना को देख लोग भी हैरान रह गये जब उन्हें पता चला कि इलेक्ट्रिक स्कूटी के चलते यह आग लगी है।
अगलगी से भारी नुकसान
यह आग योहन सुलेमान नामक व्यक्ति के घर में लगी थी। आग ने घर का सारा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दस्तावेज और ई-रिक्शा को राख में बदल दिया। फिलहाल आग लगने के कारणों की पूरी जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में शॉर्ट सर्किट को मुख्य कारण माना जा रहा है।
बढ़ते ई-व्हीकल हादसे चिंता का विषय
हाल के महीनों में देशभर में इलेक्ट्रिक स्कूटी और बैटरी वाले वाहनों से जुड़ी आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ई-व्हीकल्स की चार्जिंग के दौरान सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। गर्मी के मौसम में यह खतरा और बढ़ जाता है। ऐसे में यदि आपके पास भी इलेक्ट्रिक स्कूटी है तो चार्जिंग के वक्त जरूरी सावधानी बरतें और इस तरह की घटना होने से बचाए.