रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
04-Mar-2025 06:11 PM
JHARKHAND NEWS: हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर घूसखोर झारखंड में काम कर रहे हैं। लाख कोशिशों के बावजूद वो अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला चतरा जिले के सिमरिया का है जहां SDO कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को 10 हजार रूपये घूस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ ब़ड़ी कार्रवाई की है. घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग लेकर रवाना हुई है जहां रिश्वत लेते पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जाएगी फिर आगे की कार्रवाई होगी।
बताया जाता है कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है। फैसला अपने पक्ष में कराने को लेकर एसडीओ कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी 40 हजार रूपये मांग रहा था। काम करने के लिए एडवांस देने की बात हुई थी। 10 हजार रूपया लेकर अनिल कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर को देने पहुंचा था। जैसे ही उसने पैसे थामे एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गयी और घूसखोर को रंगेहाथ रिश्वत लेते धर दबोचा। फिलहाल उसे हजारीबाग लेकर एसीबी की टीम गई है। जहां घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर से पूछताछ की जाएगी और उसके इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल है उसकी गिरफ्तारी होगी।
बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) इधर लगातार घूसखोरों को पकड़ रही है। 3 मार्च को झारखंड के बोकारो में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने घूसखोर मुखिया को दबोचा था, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर रिश्वत ले रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए धनबाद ले जाया गया। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई एसीबी ने बोकारो के चंद्रपुरा में किया। जहां पपलो पंचायत मुखिया कार्तिक महतो को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया। एसीबी ने मुखिया को उसके घर से घूस लेते पकड़ा। मुखिया कार्तिक महतो पीएम आवास के नाम पर लोगों से रिश्वत रहा था। दो किस्तों में घूस की रकम लेने को लेकर बात की थी।
पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये की डिमांड की गयी थी। आवेदक से जीरो टैग के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत मांगा गया था। आवेदक रिश्वत देना नहीं चाहता था और मुखिया की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। फिर क्या था एसीबी ने सत्यापन कराने के बाद जाल बिछाया और मुखिया को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। मुखिया को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद मुखिया को एसीबी की टीम अपने साथ धनबाद ले गयी जहां पूछताछ की गयी। एसीबी की टीम ने आज चतरा में कार्रवाई की है। यहां से घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार घूस लेते पकड़ा है।