ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान

मौलाना से 7 महीने पहले महिला का निकाह हुआ था। पति पर यातनाएं देने, मारपीट करने और अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने का आरोप लगाया। बताया कि पति नपुंसक है। इसी के चलते देवर के साथ घर छोड़कर चली गई थी।

up news

03-May-2025 04:53 PM

By First Bihar

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मेरठ से फिर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने मौलाना पति की दाढ़ी से परेशान होकर पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। जब पत्नी दोबारा लौटकर घर पहुंची तब मौलाना पति ने थाने के गेट पर ही उसे तीन तलाक दे दिया। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। 


दाढ़ी बनी विवाद की वजह

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित उज्ज्वल गार्डन निवासी एक मौलाना का निकाह 7 महीने पहले इंचौली निवासी एक लड़की से हुआ था। शादी के कुछ ही समय बाद पत्नी ने पति की दाढ़ी पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी। उसका कहना था कि उसे दाढ़ी वाले लोग पसंद नहीं है। पति की दाढ़ी उसे बहुत चुभती है। महिला ने जब पति से दाढ़ी कटवाने की मांग की तब मौलाना पति ने अपनी धार्मिक आस्था के तहत ऐसा करने से इनकार कर दिया।


पति ने अपने ससुराल वालों को इस बात की जानकारी दी। पति-पत्नी का विवाद थमने की जगह और बढ़ता चला गया। पति की दाढ़ी से तंग आकर आखिरकार महिला अपने देवर के साथ फरार हो गई। मौलाना ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी।


पंजाब में मिली लोकेशन, लौटने पर थाने में तीन तलाक

कुछ समय बाद पुलिस को दोनों का लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली। वहां से दबाव के बाद महिला बुधवार शाम अपने देवर और परिजनों के साथ वापस मेरठ आ गई। जिसके बाद उज्ज्वल गार्डन स्थित घर पर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस सभी को थाने ले आई, जहां मौलाना ने थाने के गेट पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया।


मर्दानगी पर सवाल और गंभीर आरोप

थाने में महिला ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि उसका निकाह जबरन कराया गया था, पति नपुंसक है और वह उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। महिला ने यह आरोप लगाया कि पति ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर डराने धमकाने की कोशिश की थी। जबकि पति ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि वह अपने दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान कर सकता है, लेकिन दाढ़ी नहीं कटवाएगा।


मामला बना सामाजिक बहस का मुद्दा

अब यह मामला धार्मिक आस्था बनाम व्यक्तिगत पसंद की बहस का रूप ले चुका है। एक ओर मौलाना अपने धर्म और परंपरा के साथ खड़ा है, वहीं दूसरी ओर महिला अपनी पसंद और मर्दानगी पर सवाल उठाकर चर्चा में है। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के आरोपों को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।