Bihar News: दवाई के लिए अब नहीं जाना होगा शहर, बिहार के हर गांव में खुलेंगे जन औषधि केंद्र; जेब पर नहीं पड़ेगा असर Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल
03-May-2025 04:53 PM
By First Bihar
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मेरठ से फिर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने मौलाना पति की दाढ़ी से परेशान होकर पत्नी देवर के साथ फरार हो गई। जब पत्नी दोबारा लौटकर घर पहुंची तब मौलाना पति ने थाने के गेट पर ही उसे तीन तलाक दे दिया। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
दाढ़ी बनी विवाद की वजह
मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित उज्ज्वल गार्डन निवासी एक मौलाना का निकाह 7 महीने पहले इंचौली निवासी एक लड़की से हुआ था। शादी के कुछ ही समय बाद पत्नी ने पति की दाढ़ी पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी। उसका कहना था कि उसे दाढ़ी वाले लोग पसंद नहीं है। पति की दाढ़ी उसे बहुत चुभती है। महिला ने जब पति से दाढ़ी कटवाने की मांग की तब मौलाना पति ने अपनी धार्मिक आस्था के तहत ऐसा करने से इनकार कर दिया।
पति ने अपने ससुराल वालों को इस बात की जानकारी दी। पति-पत्नी का विवाद थमने की जगह और बढ़ता चला गया। पति की दाढ़ी से तंग आकर आखिरकार महिला अपने देवर के साथ फरार हो गई। मौलाना ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी।
पंजाब में मिली लोकेशन, लौटने पर थाने में तीन तलाक
कुछ समय बाद पुलिस को दोनों का लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली। वहां से दबाव के बाद महिला बुधवार शाम अपने देवर और परिजनों के साथ वापस मेरठ आ गई। जिसके बाद उज्ज्वल गार्डन स्थित घर पर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस सभी को थाने ले आई, जहां मौलाना ने थाने के गेट पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
मर्दानगी पर सवाल और गंभीर आरोप
थाने में महिला ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि उसका निकाह जबरन कराया गया था, पति नपुंसक है और वह उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। महिला ने यह आरोप लगाया कि पति ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर डराने धमकाने की कोशिश की थी। जबकि पति ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। कहा कि वह अपने दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान कर सकता है, लेकिन दाढ़ी नहीं कटवाएगा।
मामला बना सामाजिक बहस का मुद्दा
अब यह मामला धार्मिक आस्था बनाम व्यक्तिगत पसंद की बहस का रूप ले चुका है। एक ओर मौलाना अपने धर्म और परंपरा के साथ खड़ा है, वहीं दूसरी ओर महिला अपनी पसंद और मर्दानगी पर सवाल उठाकर चर्चा में है। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी के आरोपों को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।