ब्रेकिंग न्यूज़

vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान में नौकरी पाने का मिल रहा सुनहरा अवसर, योग्य अभ्यर्थी समय रहते करें आवेदन.. नितिन नबीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी Bihar News: बिहार के इस ग्रीनफील्ड फोरलेन का काम समाप्ति की ओर, जमीन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से स्थानीय लोग उत्साहित Education Department : पति-पत्नी को एक साथ मिला जिला शिक्षा पदाधिकारी का नोटिस, जानिए क्या रही वजह Bihar Bhumi: बिहार के सभी ADM-DCLR और CO को पटना बुलाया गया, भू स्वामियों की सहूलियत को लेकर डिप्टी CM विजय सिन्हा की बड़ी पहल Dhurandhar OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है ‘धुरंधर’, जान लें डेट BIHAR SCHOOL NEWS : बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, सरकारी स्कूलों की कमान अब कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के हाथ; जानिए क्या होगा फायदा

नीले ड्रम की धमकी से डर गया पति, पत्नी को प्रेमी भतीजे के किया हवाले

पीड़ित पति का कहना है कि जब कोई महिला अपने ही पति को खुलेआम नीले ड्रम में डाल देने की धमकी देने लगे और परिवार के अन्य सदस्यों को भी न छोड़ने की बात कहे, तो वह व्यक्ति क्या कर सकता है? मैंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यह बड़ा कदम उठाया।

up news

29-May-2025 09:27 PM

By First Bihar

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिनों सौरभ-मुस्कान कांड की खूब चर्चा हुई थी। अभी भी इस कांड की चर्चा हो रही है। जिसमें पति-पत्नी के रिश्तों में नीले ड्रम का खौफ किस कदर हावी हो गया कि नीले ड्रम के नाम से लोगों के रोंगते खड़े हो जाते हैं। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर जिले से है जो चौंकाने वाला केस है, जिसने रिश्तों और विश्वास को झकझोर कर रख दी है। यह घटना बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर उसे उसके प्रेमी जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता है, उसको अपनी बीवी को सौंप दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि यह निर्णय उसने 'नीले ड्रम कांड' दोहराने की धमकी मिलने के बाद लिया।


गौरतलब है कि कुछ समय पहले मेरठ और खीरी जिले में नीले प्लास्टिक के ड्रम में शव मिलने के मामले ने पूरे देश को हिला दिया था। इन मामलों में प्रेम प्रसंगों की परिणति हत्या तक पहुंच गई थी। अब इस 'नीले ड्रम' का खौफ लोगों के बीच इतना बढ़ गया है कि यह धमकी एक डरावना अस्त्र बन चुकी है। दरअसल अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला व्यक्ति तीन बच्चों का पिता है। उसकी पत्नी का अवैध संबंध उसके अपने ही भतीजे से चल रहा था, जो पड़ोस में ही रहता है। कुछ दिनों पहले पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद पत्नी न सिर्फ गलती मानने से इनकार कर गई, बल्कि उल्टे अपने पति को ही ‘नीले ड्रम में भर देने’ की धमकी देने लगी।


पत्नी ने कथित रूप से धमकी दी कि अगर उसने इस रिश्ते में बाधा डालने की कोशिश की, तो वह मेरठ जैसे कांड को अंजाम दे सकती है। उसने यह भी कहा कि वह परिवार के अन्य सदस्यों को भी नहीं छोड़ेगी।बुधवार को पति पत्नी को लेकर थाने पहुंचा, जहां पत्नी ने साफ शब्दों में कह दिया कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। इससे आहत पति ने खुद ही उसे प्रेमी को सौंपने का फैसला किया और पुलिस के सामने दोनों के सिर पर हाथ रखकर साथ रहने की अनुमति दे दी। पति ने एक लिखित सहमति पत्र पुलिस को सौंपा, जिसमें उसने अपनी मर्जी से पत्नी और तीनों बेटियों को प्रेमी के हवाले करने की बात लिखी थी।


महिला ने भी थाने में एक पत्र दिया, जिसमें उसने लिखा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और प्रेमी को ही जीवनसाथी मान चुकी है। उसने यह भी साफ किया कि अब उसका अपने पति की किसी भी संपत्ति पर कोई दावा नहीं रहेगा और वह तीनों बेटियों को साथ लेकर प्रेमी के साथ नोएडा में नया जीवन शुरू करेगी। पुलिस ने प्रेमी को पहले शांतिभंग की आशंका में हिरासत में लेकर चालान किया था। लेकिन अगले ही दिन उसकी जमानत मिल गई और वह महिला और उसकी तीनों बेटियों को लेकर नोएडा चला गया। 


इस पूरे मामले में किसी भी पक्ष ने औपचारिक तहरीर नहीं दी है, इसलिए पुलिस ने अभी तक कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जबकि पीड़ित पति का कहना है कि जब कोई महिला अपने ही पति को खुलेआम नीले ड्रम में डाल देने की धमकी देने लगे और परिवार के अन्य सदस्यों को भी न छोड़ने की बात कहे, तो वह व्यक्ति क्या कर सकता है? "मैंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यह बड़ा कदम उठाया।