ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR ELECTION: वाल्मीकि नगर में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार’, फर्स्ट फेज की वोटिंग खत्म होने के बाद मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी ने पार्टी नेताओं से की खास अपील, कौन सी बात का सता रहा डर? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी ने पार्टी नेताओं से की खास अपील, कौन सी बात का सता रहा डर? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद चिराग पासवान का बड़ा दावा, क्या बोले लोजपा (रामविलास) चीफ? Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद चिराग पासवान का बड़ा दावा, क्या बोले लोजपा (रामविलास) चीफ? Bihar Election 2025: ‘बिहार में नई ताकत बनकर उभरेगा जनशक्ति जनता दल’, तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपनी जीत का किया दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में नई ताकत बनकर उभरेगा जनशक्ति जनता दल’, तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपनी जीत का किया दावा Bihar Election 2025 : बिहार में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग क‍िसकी डुबोएगी नैय्या ? इससे पहले इस साल हुआ था बंपर वोटिंग, किसकी बनी थी सरकार

Special Trains 2025: दिवाली-छठ पूजा में घर जाना है तो हो जाइए टेंशन फ्री, रेलवे ने 1126 स्पेशल ट्रेनों का किया एलान

Special Trains 2025: त्योहारी सीजन 2025 के लिए सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1126 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें मुख्य रूप से मुंबई और पुणे से बिहार, पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और विदर्भ के शहरों तक चलेंगी।

Special Trains 2025

17-Sep-2025 04:33 PM

By FIRST BIHAR

Special Trains 2025: त्योहारों के दौरान घर जाने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। सेंट्रल रेलवे ने पूजा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के मद्देनज़र 1126 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इसमें से 944 ट्रेनों की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी, जबकि अब 182 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी।


रेलवे के अनुसार, इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन मुख्य रूप से मुंबई, पुणे और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों से उत्तर भारत की ओर किया जाएगा, क्योंकि इस दौरान इन मार्गों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। यात्री टिकट www.irctc.co.in वेबसाइट, सभी कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटरों और UTS मोबाइल ऐप के जरिए बुक कर सकेंगे। जनरल टिकट के लिए भी यात्री UTS ऐप का उपयोग कर सकेंगे।


LTT-दानापुर बाई-वीकली स्पेशल ट्रेन

त्योहारी सीजन में मुंबई से बिहार जाने वालों की भीड़ को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से दानापुर के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 27 सितंबर से 1 दिसंबर 2025 तक हर सोमवार और शनिवार को दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 29 सितंबर से 3 दिसंबर 2025 तक हर सोमवार और बुधवार, रात 12:30 बजे दानापुर से चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे LTT पहुंचेगी। कुल 40 फेरे होंगी। यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, भोपाल, झांसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा सहित कई स्टेशन होते हुए चलेगी


LTT-मऊ बाई-वीकली स्पेशल ट्रेन

पूर्वांचल के यात्रियों के लिए LTT से मऊ तक ट्रेन 26 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शुक्रवार और रविवार को चलेगी। प्रस्थान समय दोपहर 12:15 बजे रहेगा और मऊ पहुंचने का समय तीसरे दिन सुबह 5:35 बजे तय किया गया है। वापसी में यह ट्रेन हर रविवार और मंगलवार को सुबह 7:35 बजे मऊ से चलेगी और अगले दिन रात 10:20 बजे मुंबई पहुंचेगी। यह गाड़ी ठाणे से औंरीहार होते हुए मऊ तक चलेगी।


LTT-बनारस बाई-वीकली स्पेशल ट्रेन


वाराणसी और आसपास के यात्रियों के लिए LTT से बनारस के बीच ट्रेन 24 सितंबर से 27 नवंबर तक हर बुधवार और गुरुवार को चलाई जाएगी। प्रस्थान दोपहर 12:15 बजे, आगमन तीसरे दिन सुबह 1:10 बजे होगा। वापसी में ट्रेन हर शुक्रवार और शनिवार, सुबह 6:35 बजे बनारस से चलेगी और अगले दिन शाम 4:40 बजे मुंबई पहुंचेगी। यह गाड़ी ठाणे, नासिक, भोपाल, झांसी, वाराणसी सहित प्रमुख स्टेशन होते हुए चलेगी।


LTT-करिमनगर वीकली स्पेशल ट्रेन

तेलंगाना जाने वाले यात्रियों के लिए भी विशेष ट्रेन की घोषणा की गई है। 23 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच हर मंगलवार को LTT से करिमनगर के लिए ट्रेन चलेगी। कुल 6 फेरे होंगे – 3 अप, 3 डाउन। यह गाड़ी दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगली सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हर बुधवार शाम 5:30 बजे खुलेगी और अगली दोपहर 1:40 बजे मुंबई पहुंचेगी। यह गाड़ी नासिक रोड, औरंगाबाद, परभनी, नांदेड़, निजामाबाद आदि स्टेशनों पर रूकेगी।


पुणे-अमरावती वीकली स्पेशल ट्रेन

विदर्भ के यात्रियों के लिए 7 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच हर मंगलवार रात 7:55 बजे पुणे से अमरावती तक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। वापसी हर बुधवार दोपहर 12:00 बजे अमरावती से होगी। यह गाड़ी दौंड, मनमाड़, जलगांव, अकोला, बडनेरा होते हुए चलेगी।


पुणे-सांगानेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक)

राजस्थान जाने वालों के लिए 26 सितंबर से 7 नवंबर तक हर शुक्रवार सुबह 9:45 बजे पुणे से सांगानेर के लिए ट्रेन चलेगी। वापसी शनिवार को होगी। यह गाड़ी वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर होते हुए चलेगी।


पुणे-सांगानेर बाई-वीकली स्पेशल ट्रेन

इसी मार्ग पर 25 सितंबर से 6 नवंबर तक हर गुरुवार और रविवार को अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएगी। वापसी हर शुक्रवार और सोमवार को होगी। रूट और कोच संरचना वही रहेगी जो साप्ताहिक ट्रेन की है।