बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान में नौकरी पाने का मिल रहा सुनहरा अवसर, योग्य अभ्यर्थी समय रहते करें आवेदन.. नितिन नबीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी
18-Jul-2025 04:25 PM
By First Bihar
UP: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव इटावा के सैफई में केदारनाथ धाम की तर्ज पर एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया है, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मंदिर के निर्माण को लेकर उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने तीव्र आपत्ति दर्ज कराई है और इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए कानूनी उल्लंघन करार दिया है और कार्रवाई की मांग की है।
महापंचायत के महासचिव बृजेश सती ने कहा कि यह मंदिर न केवल केदारनाथ धाम की भौतिक प्रतिकृति जैसा है, बल्कि इसका नाम और गर्भगृह में स्थित शिवलिंग की संरचना भी मूल केदारनाथ धाम की तरह ही बनाई गई है। केदारनाथ के तर्ज पर अपने अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव में मंदिर बनवाया जो उत्तराखंड सरकार द्वारा पारित नियमों का उल्लंघन है। ऐसा काम करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित कर यह स्पष्ट निर्देश दिए थे कि चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के नाम, स्वरूप और धार्मिक पहचान का उपयोग किसी भी राज्य में उनकी प्रतिकृति या ट्रस्ट के रूप में नहीं किया जा सकता। इस प्रस्ताव के अनुसार, ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
महापंचायत ने यह भी कहा कि इससे पहले दिल्ली और तेलंगाना में भी केदारनाथ जैसे मंदिर बनाए गए, लेकिन वहां भी किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। अब उत्तर प्रदेश के सैफई में भव्य रूप से केदारनाथ की तर्ज पर मंदिर बनकर लगभग तैयार हो चुका है और इस मंदिर का प्रचार प्रसार भी अब होने लगा है, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस पूरे प्रकरण के विरोध में चारधाम तीर्थ पुरोहितों ने गुरुवार को उत्तराखंड के सभी चार धामों में प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया। उन्होंने मांग की कि उत्तराखंड सरकार तुरंत इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करे, ताकि पवित्र धामों की धार्मिक गरिमा और विशिष्टता बनी रह सके।
महापंचायत का कहना है कि केदारनाथ केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि हजारों वर्षों की परंपरा, तप और आस्था का प्रतीक है। इसके नाम और स्वरूप का इस तरह से राजनीतिक या निजी पहचान के लिए प्रयोग करना, पूरे हिंदू समाज की सांस्कृतिक अस्मिता को ठेस पहुंचाता है।
यूपी के सैफई में बने इस मंदिर को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। जिसने एक बार फिर बहस छेड़ दी है कि धार्मिक स्थलों की प्रतिकृति बनाना कितना उचित है?, विशेषकर जब उनसे गहरे सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाएं जुड़ी हों। क्या धार्मिक प्रतीकों का इस्तेमाल सीमित होना चाहिए या वह सामाजिक श्रद्धा की अभिव्यक्ति का माध्यम हैं? यह प्रश्न अब केवल धार्मिक नहीं, राजनीतिक और कानूनी बहस का विषय भी बनता जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में आगे क्या कुछ निकलकर सामने आता है।
