ब्रेकिंग न्यूज़

वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल

फ्लाइट में अपनी जगह पर नहीं बैठना चाहता था यात्री, नाराज एयर होस्टेस ने सीट से बांधा

मैनचेस्टर से रोड्स जा रही रायनएयर की फ्लाइट में एक यात्री ने शराब न मिलने पर एयर होस्टेस और क्रू के साथ हंगामा किया.

Ryanair passenger

12-Apr-2025 07:45 PM

By First Bihar

एयरलाइन से एक हैरान करने वाला मामला सामने है। मामला है, मैनचेस्टर से रोड्स जा रही रयानएयर की फ्लाइट की, जिसमें एक पैसेंजर एयर होस्टेस और केबिन क्रू पर अचानक चिल्लाने लगा क्योंकि एयरलाइन कर्मियों ने उसके पास से शराब की दो बोतलें जब्त कर लीं, और उसे शराब परोसने से मना कर दिया. इसके बाद लैंडिंग के दौरान उसने बैठने से इनकार कर दिया.

वहीं फ्लाइट में उस वाक्या के बाद वक्त हंगामा मच गया और मामला तब और गंभीर हो गया जब लैंडिंग के समय उस यात्री ने सीट पर बैठने से साफ इनकार कर दिया, जिससे पायलट को लैंडिंग प्रक्रिया रोकनी पड़ी और विमान को हवा में चक्कर लगवाना पड़ा।


क्या हुआ फ्लाइट में?

यात्री के पास से क्रू मेंबर्स ने शराब की दो बोतलें जब्त कर ली थीं और उसे स्पष्ट रूप से बताया गया था कि फ्लाइट के दौरान उसे शराब नहीं परोसी जाएगी। इससे नाराज़ होकर वह यात्री चिल्लाने और हंगामा करने लगा। जब लैंडिंग का समय आया, तो उसने सीट पर बैठने से इनकार कर दिया, जिससे विमान की लैंडिंग में बाधा उत्पन्न हो गई। इस स्थिति को काबू में करने के लिए केबिन क्रू ने उस यात्री को दो अतिरिक्त सीट बेल्ट की मदद से सीट पर बांध दिया। इसके बाद ही फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो सकी।


वीडियो आया सामने

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें क्रू और अन्य यात्री हंगामा कर रहे व्यक्ति के चारों ओर इकट्ठे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक केबिन क्रू मेंबर उस पर चिल्लाते हुए कहता है, "अब बैठ जाओ!" फ्लाइट स्टाफ ने इंटरकॉम पर यह भी घोषणा की थी कि जो भी यात्री ड्यूटी फ्री शराब उड़ान के दौरान पीते हुए पकड़ा जाएगा, उसे लैंडिंग के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अन्य यात्रियों पर असर

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, फ्लाइट में एक महिला यात्री ने बताया कि क्रू उनके पास आया और उनसे सीट बदलने का अनुरोध किया क्योंकि एक छोटी लड़की को उसके पिता के साथ फ्लाइट के अगले हिस्से में शिफ्ट करना था। पीछे के हिस्से में मौजूद उपद्रवी यात्री की हरकतों से यात्रियों को असुविधा हो रही थी।


लैंडिंग के बाद पुलिस कार्रवाई

फ्लाइट के रोड्स एयरपोर्ट पर लैंड करते ही वहां की पुलिस को मौके पर बुलाया गया और हंगामा करने वाले यात्री को विमान से उतार कर हिरासत में ले लिया गया। इस घटना ने फिर एक बार उड़ानों में शराब के सेवन और यात्रियों के व्यवहार को लेकर उठ रहे सवालों को हवा दे दी है।