Bihar News: 761 करोड़ की लागत से गंडक नदी पर बनेगा पुल, यूपी–बिहार के बीच सफर हो जाएगा आसान Bihar News: 761 करोड़ की लागत से गंडक नदी पर बनेगा पुल, यूपी–बिहार के बीच सफर हो जाएगा आसान Patna Crime News: एक चेकिंग प्वाइंट और कई खुलासे, कैसे टूटा पटना के वाहन चोर गिरोह का बड़ा नेटवर्क? Patna Crime News: एक चेकिंग प्वाइंट और कई खुलासे, कैसे टूटा पटना के वाहन चोर गिरोह का बड़ा नेटवर्क? बेगूसराय में पुरातन कार्यकर्ता समागम: प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी सहित कई भाजपा नेता हुए शामिल UPSC : UPSC परीक्षाओं में फेस ऑथेंटिकेशन लागू, आयोग ने जारी किया नोटिस; इन बातों का भी रखें ध्यान Bihar school closed : पटना में 13 जनवरी तक स्कूल बंद, ठंड को देखते हुए DM ने लिया बड़ा फैसला एग्रीस्टैक महाअभियान: रिविजनल सर्वे जिलों का बेहतर प्रदर्शन, कैडस्ट्रल सर्वे जिलों में अभिलेख बने चुनौती Prashant Tamang: इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का हार्ट अटैक से निधन, म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर Prashant Tamang: इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का हार्ट अटैक से निधन, म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री शोक की लहर
10-Jan-2026 05:23 PM
By First Bihar
DESK: UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनी जाती है। जिसमें सफलता हासिल करना हरेक युवाओं का सपना होता है। 2024 UPSC में 533वां रैंक हासिल करने वाली राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की संगरिया विधानसभा क्षेत्र के बोलावाली गांव की रहने वाली पूर्वा चौधरी ने ना सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे इलाके का नाम रोशन किया। अपनी इस उपलब्धि के बाद पूर्वा चौधरी चर्चा में आई थी। फिर OBC-NCL सर्टिफिकेट को लेकर उनकी चर्चा हुई थी। अब फिर वो चर्चा में बनी हुई हैं।
इस बार उनका फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Santosh Bharatvanshi नामक यूजर ने अपलोड किया है और यह लिखा हैं कि इनसे मिलिए- ये हैं IPS अधिकारी पूर्वा चौधरी (Poorva Choudhary)। सोशल मीडिया पर जब इनकी तस्वीरें आईं, तो लोगों को लगा कि बॉलीवुड में कोई नई हीरोइन आई है या कोई मॉडल है। लेकिन सच्चाई तो आपके होश उड़ा देगी! जहाँ लोग लुक्स के पीछे पागल हैं, पूर्वा ने किताबों से दोस्ती की और UPSC 2024 की परीक्षा में AIR 533 हासिल करके अपनी जगह पक्की की। IPS पूर्वा चौधरी की स्टोरी बताती है सपने कभी ग्लैमरस नहीं होते, रातों की नींद उड़ानी पड़ती है... तब जाकर कामयाबी ऐसी चमकती है कि पूरी दुनिया देखती रह जाती है। पूर्वा ने सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की और दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक किया। पढ़ाई के बाद उन्होंने अनुशासित तरीके से यूपीएससी की तैयारी शुरू की।
बता दें कि जब पूर्वा चौधरी की सफलता की खबर सामने आई थी तब सोशल मीडिया पर उनके OBC नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट को लेकर बहस शुरू हो गई थी। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि पूर्वा के पिता ओमप्रकाश सहारण राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के वरिष्ठ अधिकारी हैं, ऐसे में उनकी बेटी को OBC-NCL श्रेणी का लाभ नहीं मिलना चाहिए था। फिर कुछ लोगों ने पूर्वा की तस्वीरों में दिख रहे महंगे हैंडबैग और कारों को आधार बनाकर उनकी आर्थिक स्थिति पर भी सवाल उठाए। आरोप लगाया कि प्रभावशाली परिवारों के बच्चे आरक्षण का गलत फायदा उठाकर जरूरतमंदों के अधिकार छीन रहे हैं। इन दावों ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया।
दरअसल पूर्वा चौधरी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा OBC श्रेणी से उत्तीर्ण की है। पूर्वा को लिखित परीक्षा में 771 अंक और साक्षात्कार में 165 अंक मिले थे। जिसके आधार पर कुल 936 अंकों के साथ उन्हें ऑल इंडिया रैंक 533 प्राप्त हुई। पूर्वा के पिता ओमप्रकाश सहारण वर्तमान में कोटपूतली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं और वे राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। परिवार का कहना है कि पूर्वा की यह सफलता वर्षों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है। लेकिन सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावे ने पूर्वा की इस उपलब्धि को विवादों में ला दिया था।
जिसके बाद परिवार को सार्वजनिक रूप से अपनी स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी थी। पूर्वा पर लगे आरोपों के बाद उनके पिता ओमप्रकाश सहारण सामने आए और अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप सोशल मीडिया पर लगाये जा रहे हैं वो तथ्यहीन और नियमों की अधूरी जानकारी पर आधारित हैं। ओमप्रकाश ने OBC-NCL के नियम को स्पष्ट किया। कहा कि यदि कोई व्यक्ति 40 वर्ष की आयु से पहले डायरेक्ट भर्ती के जरिए क्लास-1 या ग्रुप-ए सेवा में आता है, तभी उसके परिवार को OBC-NCL का लाभ नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि वे 44 वर्ष की उम्र में RAS अधिकारी बने थे, इसलिए उनकी बेटी पूरी तरह नियमों के दायरे में आती है। उनकी बेटी की सफलता कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है इसलिए गलत जानकारी फैला रहे हैं।
अब फिर पूर्वा का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार उनका फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Santosh Bharatvanshi नामक यूजर ने अपलोड किया है और यह लिखा हैं कि इनसे मिलिए- ये हैं IPS अधिकारी पूर्वा चौधरी (Poorva Choudhary)। सोशल मीडिया पर जब इनकी तस्वीरें आईं, तो लोगों को लगा कि बॉलीवुड में कोई नई हीरोइन आई है या कोई मॉडल है। लेकिन सच्चाई तो आपके होश उड़ा देगी! जहाँ लोग लुक्स के पीछे पागल हैं, पूर्वा ने किताबों से दोस्ती की और UPSC 2024 की परीक्षा में AIR 533 हासिल करके अपनी जगह पक्की की। IPS पूर्वा चौधरी की स्टोरी बताती है सपने कभी ग्लैमरस नहीं होते, रातों की नींद उड़ानी पड़ती है... तब जाकर कामयाबी ऐसी चमकती है कि पूरी दुनिया देखती रह जाती है।




