Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में ललन बाबु संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, जानिए.. क्या है पूरा मामला? ANANT SINGH : CJM कोर्ट में पेशी के बाद बेउर जेल रवाना हुए अनंत सिंह, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए 'छोटे सरकार' NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां
29-May-2025 02:38 PM
By First Bihar
UP NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना आ रहे हैं। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पीएम मोदी पहली बार पटना आ रहे हैं। पटना में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस ऐतिहासिक क्षण का लोगों को इंतजार है। आज पीएम मोदी लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद शाम में पीएम मोदी का रोड शो होगा। पटना एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक रोड शो पहुंचेगा।
जिसके बाद पीएम मोदी बीजेपी नेताओं के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक करेंगे और रात्री में राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद कल 30 मई को रोहतास के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी कानपुर के लिए रवाना होंगे। बता दें कि कानपुर में कल अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन होने वाला है। यह उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। UPMRC ने कानपुर मेट्रो के पूरे रूट का किराया तय कर दिया है। अब आईआईटी से नौबस्ता तक पूरे 21 स्टेशनों तक सफर करने के लिए अधिकतम 60 रुपये देने होंगे। न्यूनतम किराया पहले की तरह 10 रुपये ही होगा।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर (IIT से नौबस्ता) के पूर्ण संचालन की तैयारी पूरी कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को एक जनसभा के दौरान नयागंज स्टेशन से अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन के यात्री सेवा विस्तार का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही शहर के लोगों को तेज़, आरामदायक और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
अब आईआईटी से नौबस्ता तक केवल 35 मिनट में यात्रा
UPMRC के अनुसार, अब आईआईटी से नौबस्ता तक का पूरा सफर मेट्रो के माध्यम से केवल 35 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। यह सफर वर्तमान में बस या अन्य सार्वजनिक वाहनों से करने पर 1 घंटे से अधिक समय लेता है, वहीं निजी कार से भी 50 से 55 मिनट तक लग जाते हैं। मेट्रो से आईआईटी से कानपुर सेंट्रल का सफर 25 मिनट तथा सेंट्रल से नौबस्ता का सफर केवल 10 मिनट में तय होगा।
किराया तय: अधिकतम 60 रुपये, न्यूनतम 10 रुपये
UPMRC ने कानपुर मेट्रो के पूर्ण 21 स्टेशनों वाले रूट के लिए किराया संरचना जारी कर दी है। न्यूनतम किराया पहले की तरह 10 रुपये रहेगा जबकि पूरे रूट (IIT से नौबस्ता) तक यात्रा करने पर अधिकतम 60 रुपये चुकाने होंगे। किराया यात्रियों द्वारा तय की जाने वाली दूरी के अनुसार तय किया गया है:
यात्रा दूरी किराया (₹)
1 स्टेशन तक 10 रुपये
2 स्टेशन तक 15 रुपये
3 से 6 स्टेशन 20 रुपये
7 से 9 स्टेशन 30 रुपये
10 से 13 स्टेशन 40 रुपये
14 से 17 स्टेशन 50 रुपये
18 से अधिक स्टेशन 60 रुपये
कानपुर मेट्रो के दोनों कॉरिडोर
कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट दो चरणों में विकसित हो रहा है: कॉरिडोर-1 (IIT से नौबस्ता):
कुल स्टेशन: 21
इसमें 14 एलिवेटेड और 7 अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल हैं।
इस कॉरिडोर का हिस्सा मोतीझील तक पहले ही चालू हो चुका है जिसमें 9 एलिवेटेड स्टेशन हैं।
कॉरिडोर-2 (CSA से बर्रा-8): कुल स्टेशन: 8
इसमें 4 एलिवेटेड और 4 अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जा रहे हैं।
यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा
इस विस्तार के साथ अब शहर के बीचों-बीच घनी आबादी वाले इलाकों से लेकर प्रमुख स्थलों तक मेट्रो की सीधी पहुंच संभव होगी। इससे यात्रियों को समय की बचत के साथ-साथ जाम से राहत मिलेगी और ट्रैफिक पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। प्रधानमंत्री के द्वारा बटन दबाकर इस परियोजना के उद्घाटन के बाद, अगले दिन से यात्रियों के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो सेवा उपलब्ध हो जाएगी। यह मेट्रो सेवा न केवल एक तकनीकी उपलब्धि है बल्कि कानपुर के शहरी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।