वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल
30-Apr-2025 06:08 PM
By First Bihar
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है और अब किसी भी दिन भारतीय सेना की तरफ से एक बड़ी कार्रवाई हमें देखने को मिल सकती है. हालांकि, बदले की आग में सिर्फ देश की आम जनता ही नहीं जल रही है, बल्कि भारत का कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग भी अब बदला लेने को छटपटा रहा है. इस गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज धमकी वाला पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की फोटो है और लिखा हुआ है “तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा, अब हम तुम्हारे घर में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम लोगों के लिए एक लाख के बराबर होगा.”
बता दें कि इससे पहले भी बिश्नोई गैंग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को धमकियां देता रहा है और कई हमलों की जिम्मेदारी भी ली है. ऐसे में अब लोग इस पोस्ट पर हाफिज सईद की फोटो देखकर अंदाजा लगा रहे कि इस गैंग का अगला शिकार वही है. हाफिज मोहम्मद सईद, जिसका जन्म 10 मार्च 1950 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा में हुआ, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और जमात-उद-दावा का प्रमुख है. वह भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची में शीर्ष पर है.
हाफिज सईद को 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे, जिनमें छह अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे. संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में उसे वैश्विक आतंकी घोषित किया, और अमेरिका ने उस पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा है. ज्ञात हो कि पहलगाम हमले को लश्कर-ए-तैयबा के कट्टर समूह TRF ने अंजाम दिया, जिसे हाफिज सईद और उसके डिप्टी सैफुल्लाह सीधे नियंत्रित करते हैं. खुफिया एजेंसियों का दावा है कि इस मॉड्यूल को पाकिस्तानी सेना और ISI से मार्गदर्शन मिलता है.
इस हमले में शामिल आतंकियों में पाकिस्तानी और स्थानीय कश्मीरी आतंकी थे, जिनमें हाशिम मूसा, आदिल हुसैन ठोकर, और अली भाई जैसे नाम सामने आए हैं. हाशिम मूसा, जो पहले पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप का हिस्सा था, अब लश्कर के लिए काम करता है और कश्मीर में छह बड़े हमलों में शामिल रहा है. इधर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है, उसमें जितेंद्र गोगी, हाशिम बाबा, काला राणा, गोल्डी बराड़, और रोहित गोदारा जैसे गैंगस्टरों के नाम भी शामिल थे.
हालांकि, इस पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह काफी तेजी से वायरल हो रही है. लॉरेंस बिश्नोई, जो फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, कथित तौर पर जेल से ही गैंग को ऑपरेट करता है. गैंग की इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है.