Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Mokama Dularchand Murder Case: मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड में पुलिस ने अबतक क्या की कार्रवाई? पटना SSP ने दिया जवाब Koilwar bridge accident : कोइलवर सिक्सलेन पुल पर स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर, ड्राइवर की हालत गंभीर
09-Sep-2025 09:37 AM
By First Bihar
Nepal Protests: नेपाल में बीते दिन सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ काठमांडू भारी हिसां भड़की, जिस प्रदर्शन का असर नेपाल और भारत से सटे सीमावर्ती इलाकों में दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को वीरगंज के साथ कलेया, गौर, रौतहट, जनकपुर, विराटनगर और इसके साथ अन्य नजदिकी शहरों में भी युवा व छात्रों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।
बता दें कि प्रदर्शनकारी युवा समूह में राष्ट्रीय झंडा लिए वीरगंज व जनकपुर समेत कई शहरों में सड़कों पर राष्ट्रगीत गान रहे थे और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन में सोशल मीडिया से जुड़े लोग शामिल थे। नेपाल में विरोध-प्रदर्शन के बीच भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स और एसएसबी के जवान पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं।
बताया जा रहा है कि वीरगंज के मेन रोड, आदर्श चौक, घंटाघर चौक पर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर प्रतिबंध खारिज करो, भ्रष्टाचार नहीं चलेगा जैसे नारे लगा रहे थे। वीरगंज में युवा, विद्यार्थी, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और राष्ट्रवादी लोगों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस पूरी तरह तत्पर होकर मौजूद रही। वहीं, कलेया के भरतपुर चौक पर युवा छात्रों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्रदर्शन के दौरान इन शहरों से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सूचना के आधार पर नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन के बाद सीमावर्ती जिलों के लोग विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों का उपयोग वीपीएन के जरिए कर रहे हैं।
इस दौरान पूर्वी चंपारण में भी पुलिस अलर्ट मोड में दिखी और पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि सीमावर्ती क्षेत्र के थानों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। सीमाई इलाके में लगातार गश्त की जा रही है। सीमा पर होनेवाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सीमा पर आनेजाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
बता दें कि भारत-नेपाल की सीमा उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम सहित राज्यों में 1,751 किलोमीटर से ज्यादा लंबी है। दोनों देशों के नागरिक बेरोकटोक आवाजाही करते हैं। पूर्व में भी नेपाल में आंतरिक उथल-पुथल के दौरान सीमा अलर्ट जारी किए गए हैं। इससे पहले साल 2015 का मधेसी विरोध प्रदर्शन के दौरान भी अलर्ट किया गया था।
नेपाल सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी एसएसबी पर है। अब बिहार में पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। ताकि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो सके। इस प्रदर्शर का नतीजा ये निकला है कि अब सोशल मीडिया बैन को हटा दिया गया है और हिंसा में 10 लोगों के जान गवाने का जिम्मा सरकार लेते हुए नेपाल गृह मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।