ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा में हत्या के बाद शव को फ्लाईओवर के नीचे फेंका, जेल में तैनात सिपाही पर मर्डर का आरोप BIHAR CRIME: मुजफ्फरपुर की बेटी की शिवहर में हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार वाल्मीकिनगर में VIP आईटी सेल की बैठक में चुनाव को लेकर बनी रणनीति, पार्टी प्रमुख ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर दिया जोर Bihar Crime News: रेप और मर्डर केस के दोषी को उम्रकैद की सजा, भारतीय न्याय संहिता के तहत भोजपुर में आया पहला बड़ा फैसला BIHAR: छपरा में गैंगरेप के बाद 9 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, स्कूल से घर लौटने के दौरान 5 बहसी दरिंदों ने दिया घटना को अंजाम Bihar Crime News: सनकी पति ने रॉड से पीट-पीटकर ले ली पत्नी की जान, हत्या करने के बाद खुद पहुंचा थाने Bihar Crime News: सनकी पति ने रॉड से पीट-पीटकर ले ली पत्नी की जान, हत्या करने के बाद खुद पहुंचा थाने Bihar Teacher News: पटना में शिक्षकों की पोस्टिंग कब होगी ? पुरूष शिक्षकों का कब होगा स्थानांतरण, ACS एस. सिद्धार्थ ने दी यह जानकारी,जानें... Life Style: पोषक तत्वों से भरपूर है यह सुपरफूड, डाइट में शामिल करने पर होंगे ये फायदे Municipal by-election in Bihar: बिहार में नगर निकाय उपचुनाव की तारीखों का एलान, जानिए.. कब होगी वोटिंग और काउंटिंग?

Mukul Dev: 54 वर्ष की उम्र में अभिनेता मुकुल देव ने दुनिया को कहा 'अलविदा', शोक में डूबा फिल्म जगत

Mukul Dev: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। सन ऑफ सरदार, जय हो जैसी कई फिल्मों में आ चुके थे नजर। दीपशिखा और मनोज बाजपेयी ने दी श्रद्धांजलि।

Mukul Dev

24-May-2025 01:11 PM

By First Bihar

Mukul Dev: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सन ऑफ सरदार, आर... राजकुमार, और जय हो जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखलाया था। शुक्रवार, 23 मई 2025 की रात को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर ने सिनेमा जगत और प्रशंसकों को गहरे सदमे में डुबो दिया है। अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई मुकुल के निधन पर उनके दोस्त और सहकलाकार सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


जानकारी के अनुसार, मुकुल देव पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। उनके करीबी दोस्त और अभिनेता विंदू दारा सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि मुकुल के माता-पिता के निधन के बाद वह काफी एकांतवास में रहने लगे थे। उन्होंने बाहर निकलना और लोगों से मिलना-जुलना कम कर दिया था। उनकी तबीयत हाल के दिनों में और बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, उनकी मृत्यु का सटीक कारण अभी तक सामने नहीं आया है।


मुकुल की करीबी दोस्त और अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके साथ एक पुरानी तस्वीर साझा कर लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा, तुम अब नहीं रहे। शांति से विश्राम करो।” वहीं, अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर मुकुल को याद किया। उन्होंने लिखा, “मेरे लिए यह दुख व्यक्त करना मुश्किल है। मुकुल एक भाई की तरह थे, उनकी गर्मजोशी और जुनून बेमिसाल था। इतनी जल्दी चले गए, बहुत कम उम्र में। उनके परिवार और चाहने वालों के लिए प्रार्थना करता हूँ।”


बताते चलें कि, मुकुल देव का जन्म 30 नवंबर 1970 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता हरी देव, दिल्ली पुलिस में सहायक आयुक्त थे, जो पश्तो और फारसी भाषा में भी पारंगत थे। मुकुल ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से पूरी की और बाद में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट की ट्रेनिंग ली। हालांकि, उनका दिल अभिनय की दुनिया में था।


उनका मनोरंजन जगत में पहला कदम तब पड़ा, जब वे आठवीं कक्षा में थे। उन्होंने दूरदर्शन के लिए एक डांस शो में माइकल जैक्सन की शैली में प्रस्तुति दी और पहली बार पारिश्रमिक प्राप्त किया। इसके बाद 1996 में उन्होंने टीवी धारावाहिक मुमकिन से अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने विजय पांडे का किरदार निभाया। उसी साल उनकी पहली फिल्म दस्तक रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ एसीपी रोहित मल्होत्रा की भूमिका निभाई।


इसके अलावा मुकुल ने फियर फैक्टर इंडिया के पहले सीजन को होस्ट किया और एक से बढ़कर एक जैसे शो में भी नजर आए। उनकी प्रमुख फिल्मों में यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, जय हो, और आर... राजकुमार इत्यादि शामिल हैं। साथ ही, उन्होंने पंजाबी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, और बंगाली फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। उनकी आखिरी फिल्म एंथ द एंड थी।


मुकुल देव के निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों और सहकलाकारों को गहरे दुख में डुबो दिया है। विंदू दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो साझा कर लिखा, “भाई, तुम्हारी यादें हमेशा मेरे दिल में रहेंगी। सन ऑफ सरदार 2 तुम्हारा आखिरी गीत होगा, जिसमें तुम दर्शकों को हंसी और खुशी दोगे।” नील नितिन मुकेश ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई।