BIHAR JOB : बिहार में इस विभाग के तहत नौकरी के सुनहरे अवसर, अभी करें अप्लाई; इस जगह मिलेगी पोस्टिंग gen z post office : IIT Bihta में खुला बिहार का पहला Gen Z Post Office, अब इस जिले की बारी; जानें क्या-क्या मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Bihar Crime News: शराबबंदी वाले राज्य में तंदूर उगलने लगी शराब, दिल्ली से बिहार पहुंची थी बड़ी खेप; नए साल के जश्न की तैयारी में माफिया Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Patna Top School Admission 2026: आप अपने बच्चों का एडमिशन पटना के टॉप स्कूलों में कराना चाहते हैं? पढ़ लीजिए यह जरूरी खबर Bihar Industry Land Offer : बिहार में मात्र 1 रुपये में मिलेगी जमीन, 31 मार्च 2026 तक करें आवेदन; सरकार का बड़ा ऑफर Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में 17.29 करोड़ की लागत यहां बनने जा रहा सब-जेल, 25 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण; सरकार ने जारी किया आदेश RWD के 'कार्यपालक अभियंता' होंगे सस्पेंड ! लखीसराय में ठेकेदार- इंजीनियर गठजोड़ का बड़ा खुलासा...जारी कर दिय़ा था फर्जी सर्टिफिकेट, अब खुली पोल
20-Jul-2025 06:19 PM
By First Bihar
Marathi vs Hindi: महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिन्दी भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसे लेकर खूब सियासत भी हो रही है। भाषा का विवाद अब ट्रेन तक पहुंच गया है। मराठी नहीं बोलने पर मुंबई लोकल ट्रेन में महिलाएं आपस में भिड़ गई। मामला शुक्रवार की शाम की है जब मुंबई की एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में इसी विवाद ने नया मोड़ ले लिया.मराठी नहीं बोलने पर दो महिलाओं के समूहों के बीच तीखी बहस हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पूरे राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मच गई है।
ट्रेन में क्या हुआ?
घटना मुंबई की सेंट्रल रेलवे लाइन पर चलने वाली एक लोकल ट्रेन में हुई। रोज की तरह ट्रेन के लेडीज कोच में भीड़ थी। इसी दौरान सीट को लेकर शुरू हुई एक छोटी सी बहस ने अचानक भाषा विवाद का रूप ले लिया। वायरल वीडियो के अनुसार, एक महिला को दूसरे समूह की महिलाओं द्वारा मराठी में बात करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। जब उसने ऐसा करने से इनकार किया, तो उसे 'मुंबई छोड़ने' तक की बात कही गई। वीडियो में एक महिला गुस्से में कहती हुई सुनाई देती है कि 'मुंबई में रहना है तो मराठी बोलो, वरना बाहर निकलो।" इसके बाद महिला यात्रियों के दो गुटों में जोरदार बहस शुरू हो गई। ट्रेन में मौजूद अन्य महिलाएं बीच-बचाव करती दिखीं, लेकिन बहस रुकने का नाम नहीं ले रही थी। हालाँकि, घटना में किसी प्रकार की हिंसा की पुष्टि नहीं हुई है।
रेलवे की प्रतिक्रिया
रेलवे अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए घटना की पुष्टि की है और बताया कि यह झगड़ा मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाली एक लोकल ट्रेन में हुआ था। अधिकारियों के अनुसार, अब तक किसी भी पक्ष ने इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से महाराष्ट्र में "मराठी बनाम हिंदी" विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) सहित कई क्षेत्रीय दल मराठी भाषा को लेकर आंदोलन चला रहे हैं और राज्य में "मराठी अस्मिता" की रक्षा की बात कह रहे हैं।
इससे पहले भी कुछ घटनाओं ने इस मुद्दे को हवा दी है। विक्रोली, मुंबई में एक दुकानदार को कथित तौर पर MNS कार्यकर्ताओं ने इसलिए पीटा क्योंकि उसने व्हाट्सएप स्टेटस में "मराठी विरोधी" पोस्ट किया था। ठाणे में एक फूड स्टॉल मालिक को मराठी न बोलने पर मारा गया, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। मीरा रोड और मलाड में भी इसी तरह के भाषा-आधारित हमले सामने आ चुके हैं।
एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ भी भाषा को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए कुछ पार्टियाँ मराठी अस्मिता के मुद्दे को हवा दे रही हैं। मुंबई जैसे महानगर में जहां विभिन्न भाषाओं और समुदायों के लोग एक साथ रहते हैं, इस तरह की घटनाएं सामाजिक समरसता को चोट पहुंचा सकती हैं। लोकल ट्रेन, जिसे ‘मुंबई की जीवनरेखा’ कहा जाता है, हमेशा से हर वर्ग और भाषा-समूह के लोगों के मेल-जोल की जगह रही है। भाषा को लेकर इस तरह की घटनाएं जहां एक ओर राजनीतिक फायदा पहुंचाने का साधन बन रही हैं, वहीं दूसरी ओर आम जनता के बीच तनाव बढ़ा रही हैं।