ब्रेकिंग न्यूज़

Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट, पाकिस्तानी नागरिकों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, कश्मीरी छात्रों को मिला सुरक्षा का भरोसा

प्रयागराज में कई पाकिस्तानी बस गये हैं। पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को रद्द कर दिया है। अब यहां रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी को लेकर कार्रवाई शुरू हो गयी है।

bihar

26-Apr-2025 02:27 PM

By First Bihar

Pakistani Citizens in Prayagraj: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रयागराज में अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र सरकार ने यूपी के प्रयागराज में भी कार्रवाई शुरू कर दी है। महाकुम्भ से पहले प्रयागराज में विजिट वीजा लेकर आए 35 पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में खुफिया विभाग जानकारी जुटाने में लगा है। इन सभी की पाकिस्तान वापसी होगी। इन सभी को जल्द से जल्द भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। 


35 पाकिस्तानी नागरिक जनपद में रहते हैं, उनमें से 31 लोग लंबे समय के लिए और 4 कम अवधि के वीजा पर भारत आए हैं। इनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जो परिवार के साथ प्रयागराज में बस गये हैं। पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को रद्द कर दिया है। अब यहां रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी को लेकर कार्रवाई शुरू हो गयी है। इनमें से कई लोगों ने तो एलआईयू ऑफिस में आकर अपना ब्योरा भी दिया है। अब धीरे-धीरे ये लोग पाकिस्तान लौट जाएंगे। इन सबको 27 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा गया है। सिर्फ मेडिकल वीजा वाले ही 29अप्रैल तक यहां रह सकते हैं। 


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेकसुर की जान जाने के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। विशेषकर प्रयागराज में पुलिस अलर्ट है। यहां महाकुंभ से पहले चार पाकिस्तानी नागरिकों के शॉर्ट टर्म वीजा लेकर आने की भी जानकारी मिली है। पुलिस सभी 35 पाकिस्तानियों की टोह लेने में जुटी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसमें से कितने पाकिस्तानी लौट चुके हैं।


पाकिस्तानी नागरिकों की निगरानी में खुफिया एजेंसियां सक्रिय

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाकुंभ मेले से पहले कुल 31 पाकिस्तानी नागरिक विजिट वीजा (लॉन्ग टर्म) पर प्रयागराज आए थे, जबकि 4 अन्य शॉर्ट टर्म वीजा लेकर शहर में पहुंचे थे। इन सभी 35 लोगों को लेकर अब खुफिया तंत्र उनकी पृष्ठभूमि, वर्तमान ठिकानों और गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटा है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, महाकुंभ मेला के दौरान पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर रोक लगी हुई थी, लेकिन मेला समाप्त होने के बाद ये आगमन हुए। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर लोग अब भारत से वापस लौट चुके हैं। फिर भी, जिनकी मौजूदगी अभी भी प्रयागराज में है, उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।


कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कश्मीरी नागरिकों को लेकर कुछ विवादास्पद टिप्पणियां सामने आई हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति बन सकती थी। इसको ध्यान में रखते हुए प्रयागराज पुलिस ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय और सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंस (शुआट्स) में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।


इन दोनों संस्थानों में कुल 10 कश्मीरी छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, जिनमें 4 छात्राएं और 6 छात्र शामिल हैं। प्रयागराज के डीसीपी नगर, अभिषेक भारती ने सभी छात्रों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। इसके अतिरिक्त, छात्रों के हॉस्टल खासकर एमबी हॉस्टल के मुख्य गेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित कर दी गई है।


हेल्पलाइन नंबर जारी

छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी शिकायतों को तुरंत दर्ज करने के लिए प्रयागराज पुलिस द्वारा एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 9454402863 जारी किया गया है। कश्मीरी छात्रों से अपील की गई है कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरे की आशंका हो तो वे तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें।


यह कदम इसलिए उठाए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह, गलतफहमी या संभावित खतरे को समय रहते नियंत्रित किया जा सके और साथ ही प्रयागराज में सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। खासकर ऐसे समय में जब आतंकी घटनाओं के चलते देश भर में सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता बढ़ी हुई है।