गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
27-Jul-2025 06:05 PM
By First Bihar
DESK: नवी मुंबई में चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक महिला को गूगल मैप ने गलत रास्ता बता दिया। वह कार से सफर कर रही थी। गूगल मैप के चक्कर में वह रास्ता भटक गई जिसके कार सहित वह गहरे खाई में गिर गई। किस्मत अच्छी थी की किसी तरह उसकी जान बच गयी।
यह हादसा शुक्रवार की देर रात करीब 1 बजे की है जब बेलापुर से उल्वे की ओर जाते समय गूगल मैप ने गलता रास्ता एक महिला को बता दिया और वह हादसे की शिकार हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार महिला ने उल्वे पहुंचने के लिए गूगल मैप्स की मदद ली थी। ऐप ने उसे बेलापुर पुल की बजाय एक वैकल्पिक रास्ते पर मोड़ दिया, जो सीधे ध्रुव तारा जेट्टी के पास एक गहरी खाई की ओर जा रहा था। महिला तेज गति से कार चला रही थी और रास्ते की भौगोलिक स्थिति को समझे बिना आगे बढ़ती गई। नतीजा यह हुआ कि उसकी कार खाई में जा गिरी।
जैसे ही हादसे की सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से पुलिस को मिली, बेलापुर पुलिस और समुद्री सुरक्षा बल (Marine Security Force) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे और खतरनाक स्थिति के बावजूद पुलिस और सुरक्षा बलों ने सतर्कता से काम किया। नाव के माध्यम से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बेलापुर पुलिस अधिकारी नारायण पालमपल्ले ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला की जान बचाई। महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और वह अब पूरी तरह सुरक्षित है। कार को खाई से बाहर निकालने के लिए शनिवार सुबह क्रेन की मदद ली गई।
Google Map पर फिर उठे सवाल
यह घटना गूगल मैप्स के उपयोग को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। इससे पहले भी गूगल मैप्स के निर्देशों के कारण कई दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले वर्ष एक ऐसी ही घटना में तीन लोगों की जान उस वक्त चली गई थी, जब गूगल मैप्स की सलाह पर एक कार निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई थी। तकनीकी दिशा-निर्देशों पर आंख मूंदकर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है, खासकर रात के समय या अनजान रास्तों पर। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी डिजिटल नेविगेशन ऐप का उपयोग करते वक्त ज़मीनी सच्चाई और स्थानीय जानकारी पर भी ध्यान देना बेहद ज़रूरी है।