ब्रेकिंग न्यूज़

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘डरते हैं कहीं मैं मुंह ना खोल दूं’ पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर PM MODI : 'किसी के परमाणु धमकी से नहीं डरता भारत...', जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी... जरूरत पड़ने पर होगी सीधी कार्रवाई Credit Card Fraud: स्कैमर्स का निशाना बन सकता है आपका क्रेडिट कार्ड, भूल कर भी न करें ये गलतियां Bihar Crime News: थाने के लॉकअप से चकमा देकर फरार हो गए तीन अपराधी, मुंह देखती रह गई बिहार पुलिस PMO : प्रधानमंत्री कार्यालय जल्द शिफ्ट होगा: नए एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में PMO, कैबिनेट सचिवालय और NSA सचिवालय भी होगा ट्रांसफ़र Vande Bharat Train: बिहार को वंदे भारत की नई सौगात, इस रूट पर विस्तार की तैयारी Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 21 थानों के थानेदार बदले; SSP ने जारी किया आदेश Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 21 थानों के थानेदार बदले; SSP ने जारी किया आदेश

दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान

पश्चिम बंगाल में इस साल दुर्गा पूजा से पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय और वित्त विभाग के निर्देश के मुताबिक सितंबर का वेतन, मजदूरी, मानदेय और स्टाइपेंड 24-25 सितंबर को ही जारी क

DURJA PUJA

17-Sep-2025 09:09 AM

By First Bihar

पश्चिम बंगाल में इस साल दुर्गा पूजा की शुरुआत 22 सितंबर से होने जा रही है। नवरात्र और दुर्गोत्सव बंगाल की सबसे बड़ी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा है। इस अवसर पर राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय और वित्त विभाग से जारी निर्देशों के अनुसार, सितंबर महीने का वेतन त्योहार से पहले ही कर्मचारियों के खाते में पहुंच जाएगा।


दरअसल, राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक राज्य के सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इस बीच दशहरा और दुर्गा पूजा से जुड़े अवकाश रहेंगे। ऐसे में कर्मचारियों को वित्तीय असुविधा से बचाने के लिए सरकार ने 24 और 25 सितंबर को ही वेतन देने का निर्णय लिया है। इससे लाखों कर्मचारियों के परिवारों को पूजा की तैयारियों और खर्चों में आसानी होगी।


केवल वेतन ही नहीं, बल्कि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 24 और 25 सितंबर को मजदूरी, पारिश्रमिक, मानदेय और स्टाइपेंड की राशि भी जारी कर दी जाएगी। इससे उन सभी वर्गों को लाभ मिलेगा, जिनकी आजीविका सरकारी तंत्र से जुड़ी है। श्रमिकों से लेकर अनुबंध आधारित कर्मियों तक, सभी को त्योहार से पहले राहत मिलेगी।


राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी इस निर्णय का लाभ देने की घोषणा की है। वित्त विभाग के मुताबिक, 1 अक्टूबर को सभी पेंशनभोगियों के खाते में पेंशन जमा कर दी जाएगी। खास बात यह है कि इसी दिन महानवमी भी है, यानी त्योहार के बीच पेंशन का समय पर मिलना बुजुर्गों और उनके परिवारों के लिए अतिरिक्त सहूलियत साबित होगा।


इसके अलावा, राज्य की महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं – जैसे ‘जय बंगला’, ‘लक्ष्मी भंडार’ और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की राशि भी 1 अक्टूबर को ही लाभार्थियों के खातों में भेज दी जाएगी। इससे ग्रामीण और निम्नवर्गीय परिवारों को त्योहार पर आर्थिक सहारा मिलेगा। हालांकि इस सकारात्मक पहल के बीच पश्चिम बंगाल के सरकारी कर्मचारियों में महंगाई भत्ता (डीए) को लेकर असमंजस और बेचैनी बनी हुई है। राज्य सरकार और कर्मचारियों के बीच लंबे समय से डीए को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।



कन्फेडरेशन ऑफ स्टेट गवर्नमेंट एम्प्लॉइज के वकील विकासरंजन भट्टाचार्य ने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले तो दूर, काली पूजा से पहले भी इस मामले का कोई नतीजा निकलने की संभावना कम है। उनके अनुसार, “अगर 2025 के भीतर फैसला आ जाए तो हमें संतोष होगा।” यानी फिलहाल कर्मचारियों को केवल उम्मीद और धैर्य के सहारे ही इंतजार करना होगा।वेतन और पेंशन समय से पहले मिलने की घोषणा ने कर्मचारियों के बीच राहत की भावना जरूर पैदा की है। एक सरकारी कर्मचारी ने कहा, “डीए की लड़ाई अपनी जगह है, लेकिन त्योहार पर समय से वेतन मिलना हमारे परिवार के लिए बड़ी राहत है। खर्चों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, ऐसे में तनख्वाह का समय पर मिलना बहुत जरूरी है।”



दुर्गा पूजा बंगाल में केवल धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों का भी सबसे बड़ा अवसर है। इस दौरान बाजारों में भारी भीड़ होती है, कपड़ों से लेकर सजावटी सामान और मिठाई तक की बिक्री चरम पर रहती है। सरकार का यह फैसला न केवल कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देगा, बल्कि बाजारों में भी रौनक बढ़ाएगा। संक्षेप में कहा जाए तो, भले ही डीए का मुद्दा अब तक अनसुलझा है और उस पर अंतिम फैसला आने में समय लगेगा, लेकिन सरकार ने समय से पहले वेतन और पेंशन देकर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्योहार से पहले बड़ी राहत दी है। इस निर्णय से राज्य के लाखों परिवार दुर्गा पूजा को आर्थिक चिंता से मुक्त होकर मना पाएंगे।