ब्रेकिंग न्यूज़

TMC MLA Arrested: छापेमारी के बीच दीवार फांदकर भागे TMC विधायक, ED की टीम ने खदेड़कर दबोचा TMC MLA Arrested: छापेमारी के बीच दीवार फांदकर भागे TMC विधायक, ED की टीम ने खदेड़कर दबोचा GOLD ROBBERY : करोड़ों का सोना लूट ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस Purnea News: शिक्षा के क्षेत्र में विद्या विहार स्कूल का ऐतिहासिक कदम, वैल्यू एजुकेशन लैब और वर्चुअल रियलिटी लैब का किया भव्य उद्घाटन Purnea News: शिक्षा के क्षेत्र में विद्या विहार स्कूल का ऐतिहासिक कदम, वैल्यू एजुकेशन लैब और वर्चुअल रियलिटी लैब का किया भव्य उद्घाटन Crime News: संपति के लिए हैवान बना रिटायर्ड DSP का परिवार, बेटे और पत्नी ने पार की बर्बरता की सारी हदें AMIT SHAH : कभी पटना हाईकोर्ट के जज रहे इस शख्स ने दो साल तक चलाया था अमित शाह के बेल पर सुनवाई, गृह मंत्री ने खुद बताई पूरी कहानी Upcoming SUVs India: लॉन्च होते ही भारत की सड़कों पर तहलका मचाएंगी ये 5 SUVs, खरीदने वालों की लगने वाली है लंबी कतार TEJASHWI YADAV : इंजिनियर विनोद राय मामले में तेजस्वी का बड़ा दावा,कहा - दो मंत्रियों की लड़ाई के कारण पड़ी EOU की रेड Hartalika Teej 2025: कल है हरितालिका तीज व्रत, इस बार बन रहे हैं दुर्लभ योग; जानें... पूजा का सही तरीका

हरदोई में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम: रेलवे ट्रैक पर मिला लकड़ी का टुकड़ा, ड्राइवर की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक का निरीक्षण किया। अराजक तत्वों की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है और आरोपियों का जल्द ही खुलासा किए जाने का दावा किया गया है।

up news

19-May-2025 10:36 PM

By First Bihar

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार शाम एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। लखनऊ-मुरादाबाद रेल मार्ग पर बालामऊ क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई। दलेल नगर और उमरताली स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया गया था, लेकिन समय रहते ट्रेन के लोको पायलट की सतर्कता ने इस संभावित हादसे को टाल दिया।


घटना उस समय हुई जब काठगोदाम एक्सप्रेस इस रूट से गुजर रही थी। शाम लगभग 6 बजे चालक की नजर पटरी पर रखे लकड़ी के टुकड़े पर पड़ी, जिसके बाद उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। हादसा होते-होते टल गया। लकड़ी का टुकड़ा हटाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।


घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि उन्हें शाम करीब साढ़े छह बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक का निरीक्षण किया। अराजक तत्वों की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है और आरोपियों का जल्द ही खुलासा किए जाने का दावा किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के कारण रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और फिलहाल रूट पर स्थिति पूरी तरह सामान्य है।


लगातार हो रही हैं साजिशें

यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में रेल हादसे की साजिश रची गई हो। अप्रैल माह में भी लखनऊ में दो बार ऐसी घटनाएं सामने आई थीं। 16 अप्रैल को रहीमाबाद के कैथुलिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ढाई फीट लंबा बोटा (लकड़ी का भारी टुकड़ा) रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई थी। 


वही 23 अप्रैल को बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के सामने लोहे का भारी दरवाजा पटरी पर रखा गया था। इंजन से टकराने के बाद लोको पायलट को जानकारी हुई और ट्रेन को रोका गया। इन सभी घटनाओं से साफ है कि कुछ शरारती और अराजक तत्व लगातार रेलवे सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं। रेलवे और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।