ब्रेकिंग न्यूज़

Gangotri Dham: गंगोत्री धाम में गैर-हिंदुओं का प्रवेश बैन, मुखबा से लेकर पूरे परिसर में लागू होगा निर्णय; जानिए.. फैसले के पीछे की वजह Gangotri Dham: गंगोत्री धाम में गैर-हिंदुओं का प्रवेश बैन, मुखबा से लेकर पूरे परिसर में लागू होगा निर्णय; जानिए.. फैसले के पीछे की वजह Bihar news : 'तुझ में ही रब दिखता है ...', इंस्टाग्राम पर रील स्क्रोल करते हुए दिखी लड़की का वीडियो फिर मैसेज से शुरू हुआ इश्क का सफ़र, अब हो गया यह कांड Bihar News: बिहार में बनेगा वर्ल्डक्लास स्विमिंग एकेडमी, अंतरराष्ट्रीय तैराकों की तैयारी को मिलेगी नई दिशा Bihar News: बिहार में बनेगा वर्ल्डक्लास स्विमिंग एकेडमी, अंतरराष्ट्रीय तैराकों की तैयारी को मिलेगी नई दिशा Bihar News: बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत Bihar News: बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत Katihar firing video : फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, कोढ़ा गैंग के नाम से बढ़ा तनाव, पुलिस ने ली सख्ती UGC Act 2026: UGC के नए कानून के खिलाफ देशभर में विरोध, बिहार और यूपी से लेकर राजस्थान में प्रदर्शन तेज; जानिए.. वजह Purnia shooting case :बांस काटने के विवाद में 60 वर्षीय शक्स की गोली मारकर हत्या, 8 आरोपियों के खिलाफ FIR

‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप

छत्तीसगढ़ में लेडी DSP कल्पना वर्मा और रायपुर के व्यवसायी के बीच लव ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का विवाद गहराता जा रहा है. दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोशल मीडिया पर चैट और फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.

Lady DSP Kalpana Verma Case

11-Dec-2025 07:47 PM

By FIRST BIHAR

Lady DSP Kalpana Verma Case: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में इन दिनों रायपुर की लेडी DSP कल्पना वर्मा चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनके और रायपुर के एक बड़े व्यवसायी के बीच कथित लव ट्रैप, पैसों की वसूली और निजी रिश्तों के दुरुपयोग का मामला सुर्खियों में है।


मामले में दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप तेज हैं, लेकिन अभी तक किसी ने FIR दर्ज नहीं करवाई है। विवाद तब और बढ़ गया जब इस केस से जुड़ी कुछ व्हाट्सएप चैट्स, सेल्फी और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं।


व्यवसायी ने आरोप लगाया कि DSP कल्पना वर्मा ने पहले दोस्ती बढ़ाई, फिर संबंधों के नाम पर उस पर आर्थिक दबाव बनाना शुरू किया। आरोपों के अनुसार दो करोड़ रुपये से अधिक कैश और ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा, एक डायमंड रिंग, गोल्ड चेन, कार और होटल की प्रॉपर्टी DSP के भाई के नाम ट्रांसफर कराने का दबाव भी बनाया गया।


शिकायत दर्ज कराने वाले दंपत्ति दीपक और बरखा टंडन का कहना है कि 2021 से यह कथित ब्लैकमेलिंग जारी थी। व्यवसायी का दावा है कि प्रॉपर्टी को अपने नाम कराने के लिए अधिकारी ने खुद 30 लाख रुपये लगाए ताकि दस्तावेज उनके पक्ष में दिखें। शिकायत के साथ दंपत्ति ने कुछ चैट स्क्रीनशॉट्स भी पुलिस को दिए, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।


DSP कल्पना वर्मा ने बयान जारी कर कहा कि सभी आरोप झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। वहीं, फिलहाल उनका फोन बंद है और पुलिस के कई अधिकारी उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।


जैसे ही व्यवसायी ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई, DSP के भाई ने पलटवार किया। उन्होंने दावा किया कि व्यवसायी ही ब्लैकमेल कर रहा है, झूठे स्क्रीनशॉट बनाए गए हैं और राजनीतिक दबाव बनाकर केस में षड्यंत्र किया जा रहा है। अब पुलिस दोनों शिकायतों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है। 

Lady DSP Kalpana Verma Case: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में इन दिनों रायपुर की लेडी DSP कल्पना वर्मा चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनके और रायपुर के एक बड़े व्यवसायी के बीच कथित लव ट्रैप, पैसों की वसूली और निजी रिश्तों के दुरुपयोग का मामला सुर्खियों में है।


मामले में दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप तेज हैं, लेकिन अभी तक किसी ने FIR दर्ज नहीं करवाई है। विवाद तब और बढ़ गया जब इस केस से जुड़ी कुछ व्हाट्सएप चैट्स, सेल्फी और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं।


व्यवसायी ने आरोप लगाया कि DSP कल्पना वर्मा ने पहले दोस्ती बढ़ाई, फिर संबंधों के नाम पर उस पर आर्थिक दबाव बनाना शुरू किया। आरोपों के अनुसार दो करोड़ रुपये से अधिक कैश और ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा, एक डायमंड रिंग, गोल्ड चेन, कार और होटल की प्रॉपर्टी DSP के भाई के नाम ट्रांसफर कराने का दबाव भी बनाया गया।


शिकायत दर्ज कराने वाले दंपत्ति दीपक और बरखा टंडन का कहना है कि 2021 से यह कथित ब्लैकमेलिंग जारी थी। व्यवसायी का दावा है कि प्रॉपर्टी को अपने नाम कराने के लिए अधिकारी ने खुद 30 लाख रुपये लगाए ताकि दस्तावेज उनके पक्ष में दिखें। शिकायत के साथ दंपत्ति ने कुछ चैट स्क्रीनशॉट्स भी पुलिस को दिए, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।


DSP कल्पना वर्मा ने बयान जारी कर कहा कि सभी आरोप झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। वहीं, फिलहाल उनका फोन बंद है और पुलिस के कई अधिकारी उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।


जैसे ही व्यवसायी ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई, DSP के भाई ने पलटवार किया। उन्होंने दावा किया कि व्यवसायी ही ब्लैकमेल कर रहा है, झूठे स्क्रीनशॉट बनाए गए हैं और राजनीतिक दबाव बनाकर केस में षड्यंत्र किया जा रहा है। अब पुलिस दोनों शिकायतों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है।