ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप

छत्तीसगढ़ में लेडी DSP कल्पना वर्मा और रायपुर के व्यवसायी के बीच लव ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का विवाद गहराता जा रहा है. दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सोशल मीडिया पर चैट और फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.

Lady DSP Kalpana Verma Case

11-Dec-2025 07:47 PM

By FIRST BIHAR

Lady DSP Kalpana Verma Case: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में इन दिनों रायपुर की लेडी DSP कल्पना वर्मा चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनके और रायपुर के एक बड़े व्यवसायी के बीच कथित लव ट्रैप, पैसों की वसूली और निजी रिश्तों के दुरुपयोग का मामला सुर्खियों में है।


मामले में दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप तेज हैं, लेकिन अभी तक किसी ने FIR दर्ज नहीं करवाई है। विवाद तब और बढ़ गया जब इस केस से जुड़ी कुछ व्हाट्सएप चैट्स, सेल्फी और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं।


व्यवसायी ने आरोप लगाया कि DSP कल्पना वर्मा ने पहले दोस्ती बढ़ाई, फिर संबंधों के नाम पर उस पर आर्थिक दबाव बनाना शुरू किया। आरोपों के अनुसार दो करोड़ रुपये से अधिक कैश और ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। इसके अलावा, एक डायमंड रिंग, गोल्ड चेन, कार और होटल की प्रॉपर्टी DSP के भाई के नाम ट्रांसफर कराने का दबाव भी बनाया गया।


शिकायत दर्ज कराने वाले दंपत्ति दीपक और बरखा टंडन का कहना है कि 2021 से यह कथित ब्लैकमेलिंग जारी थी। व्यवसायी का दावा है कि प्रॉपर्टी को अपने नाम कराने के लिए अधिकारी ने खुद 30 लाख रुपये लगाए ताकि दस्तावेज उनके पक्ष में दिखें। शिकायत के साथ दंपत्ति ने कुछ चैट स्क्रीनशॉट्स भी पुलिस को दिए, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।


DSP कल्पना वर्मा ने बयान जारी कर कहा कि सभी आरोप झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। वहीं, फिलहाल उनका फोन बंद है और पुलिस के कई अधिकारी उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।


जैसे ही व्यवसायी ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई, DSP के भाई ने पलटवार किया। उन्होंने दावा किया कि व्यवसायी ही ब्लैकमेल कर रहा है, झूठे स्क्रीनशॉट बनाए गए हैं और राजनीतिक दबाव बनाकर केस में षड्यंत्र किया जा रहा है। अब पुलिस दोनों शिकायतों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है।