ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल Bihar IPL Cricketers: बिहार के क्रिकेटरों की धाक! IPL में ईशान किशन से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक; यहां देखें पूरी लिस्ट IIMC Vacancy: भारतीय जन संचार संस्थान में नौकरी पाने का मिल रहा सुनहरा अवसर, योग्य अभ्यर्थी समय रहते करें आवेदन.. नितिन नबीन को राष्ट्रीय फलक पर लाना बिहार की युवा पीढ़ी का सम्मान: सम्राट चौधरी

कर्नल सोफिया कुरैशी पर BJP के मंत्री के विवादित बयान से मचा बवाल, तेजस्वी ने की मांग..एमपी के गालीबाज मंत्री पर कार्रवाई करें मोदी सरकार

कांग्रेस ने कहा कि भारतीय सेना की जांबाज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को भाजपा के मंत्री ने आतंकवादियों की बहन कहा है। जिन बेटियों पर सबको नाज है, उन बेटियों को लेकर यह शर्मनाक बयान दिया है। यह घटिया बात बीजेपी सरकार के मंत्री विजय शाह ने कही है।

bihar

13-May-2025 10:31 PM

By First Bihar

PATNA: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिसे लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। बड़बोले मंत्री के इस विवादित बयान ने विपक्ष को बैठे बिठाए मोदी सरकार को घेरने का मुद्दा दे दिया है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की है। तेजस्वी ने कहा कि यदि मोदी जी कार्रवाई नहीं करते हैं तब समझा जा सकता है कि ऐसे विषैली सोच के मंत्री को प्रधानमंत्री जी का सीधा संरक्षण प्राप्त है.


वही राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि ऐसी संघी सोच के रहते भारत और पाकिस्तान की सोच में क्या अंतर रह जाएगा? मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूछा कि क्या बीजेपी विजय शाह के बयान से सहमत हैं? य़दि उनके बयान से सहमत नहीं तो इस मंत्री को बर्खास्त करो। वही बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट के जरिये मोदी सरकार पर हमला बोला है। 


तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा है कि BJP-RSS की शह पर हमारे देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफ़िया के बारे में आपतिजनक भाषा का प्रयोग कर मध्यप्रदेश के गालीबाज मंत्री विजय शाह ने बेशर्मी, संवेदनहीनता, निर्लज्जता, भाषाई आतंक, संघी संस्कारों, बीजेपी की तुच्छ मानसिकता और विकृत विभाजनकारी विचारधारा का उत्कृष्ट प्रयोग करते हुए अपने कलंकित दूषित विचारों, परवरिश एवं निकम्मेपन का शर्मनाक परिचय दिया है। अगर ऐसे मंत्री पर कोई कारवाई नहीं होती है तो स्पष्ट है कि ऐसी विषैली सोच के मंत्री को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi  जी का सीधा संरक्षण प्राप्त है।


एमपी के मंत्री के इस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने भी मोदी सरकार को जबरदस्त तरीके से घेरा। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या क्या सेना के अपमान के लिए पीएम मोदी माफी मांगेंगे। कांग्रेस ने कहा है कि “भारत की जिन बेटियों पर सबको नाज है, उन बेटियों को लेकर बीजेपी के मंत्री ने इस तरह का शर्मनाक बयान दिया है। कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया गया है। ये हमारी पराक्रमी सेना का अपमान है। 


मध्य प्रदेश से बीजेपी के मंत्री विजय शाह ने मंच से क्या कहा?

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने मंच से कहा कि जिन्होंने हमारे बेटियों के सिंदूर उजड़े थे, वही कटे पीते लोगों को हमने उन्हीं की बहन भेज करके उनकी ऐसी की तैसी कराई..एक बार मोदी जी के लिए जोरदार तालियां बजा दें..उन्होंने कपड़ा उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने हमारे जहाज से उनके घर भेजा..अब मोदी जी तो कपड़ा उतार तो नहीं सकते थे इसलिए उनके समाज की बहनों को भेजा..बीजेपी के मंत्री ने आगे कहा कि तुमने हमारे बहनों को यदि विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहनें आकर तुमको नंगा कर दी।