ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: 95 साल के उम्र में जज्बा, ई-रिक्शा से मतदान करने आ रही बुजूर्ग की हसरत रह गई अधूरी; जानिए क्या हुआ? Bihar Election 2025: शिवहर में बोगस वोट डालने की कोशिश, चार गिरफ्तार, डीएम ने की पुष्टि Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Bihar School Mobile Ban: बिहार के स्कूलों में छात्रों के मोबाइल पर लगा बैन, शिक्षा विभाग ने जारी किया सख्त निर्देश; जानें क्या है वजह Muzaffarpur train incident : वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी, ब्रेक वाइंडिंग की खामी से उठा धुआं, 25 मिनट रुकी रही ट्रेन Bihar Election : तेज प्रताप यादव बोले– महुआ अब हमारे नाम से जाना जाता है, महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से होगा बदलाव Delhi Blast Case: दिल्ली कार धमाके की जांच का जिम्मा अब NIA के हवाले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग Delhi Blast Case: दिल्ली कार धमाके की जांच का जिम्मा अब NIA के हवाले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग पाकिस्तान में कार धमाके से अब तक 12 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल, रक्षा मंत्री ने काबुल को जिम्मेदार ठहराया

Election News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग के साथ देश की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, कई जगह कांटे की टक्कर

Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के साथ-साथ देशभर के 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान जारी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।

Bihar Election 2025

11-Nov-2025 01:26 PM

By FIRST BIHAR

Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान मंगलवार को जोर-शोर से जारी हैं। इसी दिन देश के 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह से ही कई इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो सके।


राजस्थान – अंता सीट:

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह से मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्रों का माहौल शांतिपूर्ण है और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गई है। यहां बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन, कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वोटिंग से पहले मोरपाल सुमन ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की। इस सीट पर 2.28 लाख मतदाता हैं, जो 15 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। अंता में कुल 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह उपचुनाव बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता निरस्त होने के बाद कराया जा रहा है।


पंजाब – तरनतारन सीट:

पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है। यह सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी। मतदाता यहां 15 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और चुनाव आयोग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें ताकि पंजाब के उज्जवल भविष्य और बेहतर शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए योगदान दे सकें।


जम्मू-कश्मीर – बडगाम सीट:

जम्मू-कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है। यह सीट तब खाली हुई थी जब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 2024 में दो सीटों पर जीत हासिल करने के बाद बडगाम से इस्तीफा दे दिया था। यहां कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा महमूद, पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर, और भाजपा के सैयद मोहसिन के बीच है। बडगाम और नगरोटा दोनों सीटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


झारखंड – घाटशिला सीट:

झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर 13 उम्मीदवार चुनावी मुकाबला कर रहे हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के बीच माना जा रहा है। यह क्षेत्र आदिवासी बहुल है और स्थानीय मुद्दे चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं। वोटिंग शांतिपूर्ण चल रही है और मतदान केंद्रों पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।


इसके अलावा उपचुनाव तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डंपा, और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट पर भी हो रहे हैं। सभी जगह मतदान सुबह से शुरू हो गया है और मतदाता शांतिपूर्वक अपने वोट का अधिकार इस्तेमाल कर रहे हैं।


बता दें कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण के साथ-साथ इन सभी 8 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मतगणना 14 नवंबर को होगी, और उसी दिन यह साफ हो जाएगा कि किसके सिर जीत का ताज सजेगा। देशभर में इन उपचुनावों पर सबकी नजरें टिकी हैं।