ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बसंतपुर गांव में शोक की लहर, ट्रेन हादसे में 22 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए.. Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए.. Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट शादी में बारातियों ने छोड़ा पटाखा दूल्हे राजा को मिली सजा, FIR दर्ज, सेना के खिलाफ वीडियो वायरल करने वाला क्लर्क भी गिरफ्तार Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष कर हासिल की सफलता; जानिए.. कैसे लिख दी सक्सेस स्टोरी

Colonel Sofia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी के फैन हुए बाबा बागेश्वर, बताया "आज के समय की रानी लक्ष्मी बाई"

Colonel Sofia Qureshi: बाबा बागेश्वर ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आज की ‘रानी लक्ष्मीबाई’ बताकर उनकी खूब तारीफ की है। जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा...

Colonel Sofia Qureshi

12-May-2025 02:27 PM

By First Bihar

Colonel Sofia Qureshi: बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की तुलना महारानी लक्ष्मीबाई से करते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। छतरपुर, मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान शास्त्री ने कहा, “मुझे गर्व है कि नौगांव, बुंदेलखंड से निकलकर सोफिया कुरैशी ने भारतीय सेना में अपनी कार्यशैली से देश का नाम रोशन किया। उनकी बहादुरी और नेतृत्व रानी लक्ष्मीबाई की याद दिलाता है। हमारी बेटियां बेटों से कम नहीं हैं।”


ऑपरेशन सिंदूर, जो 7 मई 2025 को पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए शुरू किया गया था, भारत की पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई थी। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ मिलकर इस ऑपरेशन की प्रेस ब्रीफिंग दी, जिसमें उन्होंने 7 मिनट में 9 टारगेट को तबाह करने की जानकारी दी। सोफिया ने बताया कि बहावलपुर का मरकज़ सुब्हान अल्लाह, जो जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था, इस हमले में नष्ट हुआ है।


बताते चलें कि कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म मध्य प्रदेश के नौगांव, छतरपुर में हुआ था, और उनका बचपन बुंदेलखंड में बीता। उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी, बीएसएफ में सूबेदार थे, और परिवार की सैन्य परंपरा ने उन्हें भी बचपन से ही प्रेरित किया। सोफिया ने वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और 1999 में चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से प्रशिक्षण लिया। वह सिग्नल कोर की अधिकारी हैं और 2016 में थाईलैंड में फोर्स-18 सैन्य अभ्यास में भारतीय दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला भी बनीं।


धीरेंद्र शास्त्री ने छतरपुर में उस कार्यक्रम के दौरान सोफिया की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि “सोफिया ने पूरे भारत को दिखा दिया कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं। उनकी उपलब्धियां नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।” इसके अलावा शास्त्री ने पाकिस्तान के जश्न पर भी कटाक्ष किया, कहते हुए, “जब उनके इलाकों में बम फट रहे थे, हम दो दिन पहले ही मिनी दीपावली मना रहे थे। बिना युद्ध के जीत-हार का दावा बेकार है।”


आपको बता दें कि सोफिया का परिवार सैन्य परंपरा से जुड़ा हुआ है। उनकी परदादी का रानी लक्ष्मीबाई के साथ नाता था, और उनके पति मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में अधिकारी हैं। सोफिया की उपलब्धियों ने न केवल बुंदेलखंड बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया है।