ब्रेकिंग न्यूज़

वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल

अब बच्चों को लोरी गाकर सुलाने से मां को मिलेगा छुटकारा! बेंगलुरू की महिला इंजीनियर ने बनाया 'AI पालना'

AI Cradle: महिला इंजीनियर राधिका पाटिल ने स्वचालित AI पालना 'क्रेडलवाइज' इजाद किया है। 'क्रेडलवाइज पालना' को अमेरिका, कनाडा जैसे देशों में सफलता मिल चुकी है।

AI Cradle

18-Apr-2025 12:57 PM

By KHUSHBOO GUPTA

AI Cradle: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों को संभालना माता-पिता के लिए चुनौती बन गया है। परेशानी तब और भी बढ़ जाती है, जब माता-पिता दोनों कामकाजी हों। ऐसे में बच्चे संभालना उनके लिए बेहद मुश्किल हो जाता है। बच्चों को संभालने में माता-पिता को कुछ हद तक कम परेशानी झेलनी पड़े इसके लिए मार्केट में क्रेडलवाइज का AI पालना उपलब्ध है।


अब मां को लोरी गाकर सुलाने से मिलेगा छुटकारा!

इस एआई पालना से आज के मॉडर्न जमाने में अब मां को बच्चों को सुलाने के लिए लोरी नहीं गानी पड़ेगी। जी हां AI पालना सभी मां की प्रॉब्लम को दूर कर देगा। छोटो बच्चों को पर्याप्त नींद की जरूरत होती है ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास सही से हो सके। इसी समस्या का समाधान करते हुए बेंगलूरू की एक महिला इंजीनियर राधिका पाटिल ने दुनिया का पहला अत्याधुनिक स्वचालित पालना (क्रिब) बनाया है। जिसे क्रेडलवाइज नाम दिया गया है। भारत में इस पालने की कीमत 1 लाख 59 हजार 900 रुपये  है।


यह पालना स्वचालित रूप से बच्चे को झुलाने लगता है

यह पालना स्मार्ट तकनीक से लैस है। जब इसमें रखे गये बच्चे की कोई हलचल या आवाज होती है तो यह पालना स्वचालित रूप से बच्चे को झुलाने लगता है। खास बात यह है कि माता-पिता को उनके मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये इसकी सूचना मिलती है। इस पालने की खासियत यह है कि इसमें कृत्रिम बुद्धिमता (AI) का इस्तेमाल किया गया है। जिससे बच्चे की नींद में कोई बाधा नहीं आती है साथ ही यह बच्चे की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करता है। क्रेडलवाइज पालने को अमेरिका के जेपीएमए यानी जुवेनाइल प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन और ग्रीन गार्ड से सुरक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त है। जो इसके उच्च सुरक्षा मानकों को प्रमाणित करते हैं।


पालने में लगा है अत्याधुनिक कैमरा और सेंसर

इस पालने में अत्याधुनिक कैमरे और सेंसर लगे हैं, जो बच्चे की गतिविधियों को ट्रैक करते हैं और माता-पिता को रियल टाइम सूचनाएं देते हैं। क्रेडलवाइज पालना को अमेरिका और कनाडा में पहले ही सफलता मिल चुकी है। इन देशों में हजारों माता-पिता इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। अब यह प्रोडक्ट भारत में भी उपलब्ध है। क्रेडलवाइज की संस्थापक राधिका पाटिल पिंपरी चिंचवड की फेमस सर्जन डॉक्टर नितिन गांधी की बेटी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे के सीओआईपी और बेंगलुरू के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस से की है। उनका ये प्रोडक्ट अब भारतीय बाजारों में भी उपलब्ध है। इस प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी आप (www.cradlewise.com) पर प्राप्त कर सकते हैं।