Bihar minister : बिहार और केंद्र के मंत्री एक साथ वेतन-पेंशन ले रहे! RTI में सामने आया बड़ा खुलासा, 8 नेताओं की लिस्ट में मोदी और नीतीश सरकार के नाम शामिल Bihar News: बिहार में अब चाय दुकानदारों से भी मांगी जा रही रंगदारी, मना करने पर सीधे गोलीबारी Bihar News: बिहार में बेलगाम डंपर ने मासूम को कुचला, मौत के बाद ग्रामीणों ने मचाया बवाल Srijan scam : बिहार सृजन घोटाला मामले में पूर्व BDO की पेंशन जब्त, राशि के गबन में बड़ी कार्रवाई घर के अंदर कहे जातिसूचक शब्द पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा रद्द Bihar News: बिहार से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, इन जिलों के लोगों को विशेष राहत Patna Junction : पटना जंक्शन पर ऑटो स्टॉप हुआ बंद, टाटा पार्क में बनी नई पार्किंग – DM ने दिया आदेश Tajpur Bakhtiyarpur Ganga Bridge : बिहार में ताजपुर–बख्तियारपुर गंगा पुल निर्माण में तेज़ी लाने के लिए मुख्य सचिव की सख्ती, अधिकारियों को चेतावनी Bihar News: प्रदूषण के मामले में दिल्ली से भी आगे पटना, AQI देख स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित Bihar Teacher Vacancy : शिक्षकों की बहाली में देरी तय ! 23 जिलों से अब तक नहीं मिली रिक्ति; टीआरई 4 की तारीख पर संशय
04-Aug-2025 02:52 PM
By First Bihar
DESK: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में 150 रुपये की घड़ी चोरी होने का मामला पूरे 49 साल तक कोर्ट में चला। आरोपी की गुहार के बाद फैसला आया और कोर्ट ने सजा सुनाई। आरोपी के जुर्म कबूलने के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने दोषी करार देते हुए सभी धाराओं में बिताई गई अवधि की सजा और ढाई हजार रुपये अर्थदंण्ड की सजा सुनाई। जुर्माना भरने के बाद बुजुर्ग और बीमार हो चुका आरोपी घर वापस चला गया।
दरअसल मामला झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के बमनुआ गांव का है। 1976 में एलएसएस सहकारी समिति में चोरी और गबन का मामला दर्ज हुआ था। समिति में मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले कन्हैयालाल चपरासी के पद पर कार्यरत था। उसके साथ लक्ष्मी प्रसाद और रघुनाथ भी काम करते थे। तत्कालीन सचिव बिहारीलाल गौतम ने तीनों के खिलाफ टहरौली थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि तीनों ने 150 रुपए कीमत की एक घड़ी और रसीद बुक चुरा ली है। साथ ही आरोप लगाया था कि इन्होंने सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करके 14,472 रुपए की वसूली की। लक्ष्मी प्रसाद ने अकेले ही 3887.40 रुपए की रसीद काटी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया और चार्जशीट दाखिल कर दी। बाद में तीनों को जमानत मिल गई।
49 साल की लंबी कानूनी लड़ाई
मुकदमा चलते-चलते लंबा समय लग गया और आरोपी लक्ष्मी प्रसाद और रघुनाथ की मौत हो गई। सिर्फ कन्हैया लाल ही जीवित रहा और हर तारीख पर कोर्ट में पेश होता रहा। 23 दिसंबर 2023 को कन्हैया लाल पर आरोप तय हुए, लेकिन फैसला नहीं आया।
3 अगस्त 2025 को आया फैसला
शनिवार (3 अगस्त 2025) को जब फिर से सुनवाई हुई तो कन्हैयालाल अदालत में हाजिर हुआ। उसने जज साहेब से कहा कि "हुजूर, मैं बहुत बुढ़ा हो गया हूं और अक्सर बीमार रहता हूं। हर बार तारीख पर आना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है। मैं अपना जुर्म कबूल करता हूं, लेकिन कृपया मुझे कम से कम सजा दी जाए।
कोर्ट का फैसला
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुन्नालाल ने कन्हैयालाल को दोषी करार देते हुए उसे अब तक जेल में बिताई गई अवधि को ही सजा माना साथ ही ढाई हजार रूपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना भरने के बाद कन्हैयालाल अदालत से घर लौट गया, और आखिरकार यह 49 साल पुराना मामला अपने अंजाम तक पहुंचा।