ब्रेकिंग न्यूज़

Bjp vs congress over foreign delegation : विदेश दौरों पर छिड़ा सियासी घमासान! केंद्र बोली– कांग्रेस से कोई नाम नहीं मांगा, राहुल की लिस्ट से सिर्फ 1 को मिली मंजूरी! Bihar News: आम जनता का क्या होगा, यहाँ पुलिस अपने सामान की ही रक्षा नहीं कर पा रही Bihar Crime News: राजधानी में बैंक्वेट हॉल संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली, पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले बुलंद Apda Mitra: बिहार में आएगी आपदा तो घबराना नहीं! 22,200 नए युवा ‘आपदा मित्र’ हर मुश्किल में देंगे साथ! Bihar NGO registration: Bihar में 37,000 NGOs पर संकट! जल्द न किया ये काम तो रद्द होगा रजिस्ट्रेशन, जब्त होंगी संपत्तियां और बैंक खाते! Bihar Crime News: दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात Bihar Crime News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां Medical colleges in Bihar: बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या है सरकार का प्लान Bihar News: दानापुर स्टेशन के समीप बनेगा डबल डेकर पुल, बिहटा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 600 मीटर लंबे टनल का भी निर्माण Bihar Crime News: पटना में कारोबारी की हत्या से हड़कंप, राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव जारी

वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख की ठगी, वर्दी के साथ फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवक को रांची में छोड़ा

बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर ठगी करने वाले गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इनसे बचने की जरूरत है क्योंकि ये लोग भोले भाले युवकों को अपना निशाना बना रहे हैं। सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी कर रहे हैं।

up news

17-May-2025 02:26 PM

By First Bihar

UP-RANCHI: देश में जनसंख्या के साथ-साथ बेरोजगारी भी अधिक है। हरेक व्यक्ति का सपना होता है कि वो सरकारी नौकरी कर ऐशो आराम की जिन्दगी बिताए लेकिन सरकारी नौकरी सबको नसीब नहीं होता है। सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए लोग पैसों का भी सहारा लेते हैं। कभी-कभी सेटिंग बैठ गयी तब सरकारी नौकरी नसीब हो जाती है लेकिन ज्यादात्तर दलालों के चंगुल में लोग पकड़कर अपनी गाढ़ी कमाई खो बैठते हैं।


ऐसे ही ठगी का शिकार यूपी के बरेली के रहने वाले युवक के साथ हुई जिसका सपना सरकारी नौकरी करना था। लेकिन आज वो इसके चक्कर में अपना सब कुछ गंवा बैठा है और अपनी इस गलती पर आंसू बहा रहा है। जिसे वन एवं पर्यावरण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी। ठगों ने न केवल युवक से पैसे वसूले, बल्कि फर्जी नियुक्ति पत्र देकर वर्दी तक खरीदवाई और फिर उसे झारखंड के रांची में छोड़कर फरार हो गए।


क्या है पूरा मामला?

दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित सिठौरा, सुभाषनगर निवासी कन्हैया लाल के साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे आकाश को नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रूपये ठग लिया। उन्होंने बताया कि एक अधिवक्ता के माध्यम से उनकी मुलाकात वीर सावरकर नगर स्थित 'एकता ग्रुप' नामक एक फर्जी कार्यालय संचालित करने वाली महिला एकता आनंद और एक अन्य व्यक्ति अभिषेक सक्सेना से हुई थी। आरोपियों ने खुद को प्रभावशाली और रसूखदार बताते हुए दावा किया कि वे 'स्पोर्ट्स कोटे' से आकाश को वन एवं पर्यावरण विभाग में नौकरी दिलवा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने 12 लाख रुपये का खर्च बताया।


फर्जी प्रमाण पत्र और नियुक्ति का नाटक

ठगों ने पहले एक लाख रुपये लेकर आकाश के नाम पर फर्जी स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट बनवाया। इसके बाद आकाश को झारखंड की राजधानी रांची बुलवाया गया, जहां उससे 1.83 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए। इसके अलावा 60 हजार रुपये एटीएम से निकलवाकर लिए गए। फिर रांची के एक होटल में उसे फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपा गया और बाजार से वर्दी खरीदवाकर पहनाई गई, जिससे आकाश को लगे कि वह वास्तव में नौकरी पर लग गया है। इसके बाद आरोपी वहां से चुपचाप फरार हो गए।


फर्जीवाड़े का सिलसिला जारी

ठग यहीं नहीं रुके। बरेली लौटने पर महिला एकता आनंद ने आकाश को अपने घर बुलाया और उससे पांच लाख रुपये नकद और वसूले। उसे बताया गया कि वह वन एवं पर्यावरण विभाग में जीडी (गार्ड ड्यूटी) के पद पर नियुक्त हो चुका है। जब आकाश को शक हुआ और नियुक्तिपत्र की सत्यता जांची गई, तो वह फर्जी निकला।


शिकायत करने पर ठगों ने दूसरा नियुक्ति पत्र थमा दिया, जिसमें उसे लखनऊ में तैनाती दी गई थी। लेकिन जब वहां भी ज्वाइनिंग नहीं हुई, तब जाकर आकाश को पूरी साजिश का अंदाजा हुआ। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने धमकाते हुए रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।


ठगों ने जरूरी दस्तावेज भी हड़प लिए

इतना ही नहीं, आरोपियों ने आकाश के शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और पांच सादे चेक भी अपने पास रख लिए, जिससे आगे और ब्लैकमेलिंग की आशंका है।


पुलिस में मामला दर्ज

इस पूरे मामले में आकाश के पिता कन्हैलाल की शिकायत पर बरेली के इज्जतनगर थाना में महिला एकता आनंद और अभिषेक सक्सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों की तलाश की जा रही है।


यह मामला न केवल बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं की बेबसी दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह किस हद तक जाकर लोगों को ठग सकते हैं। पुलिस प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसी धोखाधड़ी न हो। यह घटना युवाओं के लिए एक सबक भी जो शॉर्ट कट से सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं।