Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar Police : बिहार के इस IPS अधिकारी की पर्सनैलिटी बॉलीवुड हीरो जैसी, लोग Photos देख हुए दीवाने; अब पूछें रहे यह सवाल कि IPS या Film Star? Bihar News: पैर फिसला और गंगा की तेज धारा में बह गया छात्र, रील बनाने के चक्कर में गई जान Bihar News: पैर फिसला और गंगा की तेज धारा में बह गया छात्र, रील बनाने के चक्कर में गई जान Patna Property Tax : नया प्रॉपर्टी टैक्स नियम: होटल, जिम और निजी अस्पताल पर दोगुना टैक्स, कोचिंग और स्कूल पर भी पड़ेगा असर Congress Rally: वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का हल्लाबोल, राहुल-खरगे समेत देशभर के कांग्रेसियों का जुटान Congress Rally: वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का हल्लाबोल, राहुल-खरगे समेत देशभर के कांग्रेसियों का जुटान
18-Jul-2025 12:47 PM
By Viveka Nand
PM MODI IN BIHAR: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में है. मोतिहारी में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने 7200 करोड़ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. साथ ही चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री ने मोतिहारी की धऱती से बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनी में पहली बार नियुक्त होने वाले को ₹15000 केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पुरबे के देशों का दबदबा बढ़ रहा है. दुनिया में पूर्वी देश विकास के दौड़ में आगे बढ़ रहे हैं. उसी तरह से भारत के पूर्वी राज्यों को विकास में आगे बढ़ाना होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारा संकल्प है.. विकसित बिहार... हर युवा को रोजगार. बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिले, इसलिए पिछले वर्षों में तेजी से काम हुए हैं. हाल में सरकार में बड़े पैमाने पर सरकारी नियुक्ति हुई है. केंद्र सरकार कंधे से कंधे मिलाकर बिहार सरकार का साथ दे रही है.
पहली प्राइवेट नौकरी पर केंद्र सरकार 15 हजार रू देगी
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनी में पहली बार नियुक्त होने वाले को ₹15000 केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा. 1 अगस्त से ही यह योजना लागू होने जा रही है. इस पर केंद्र सरकार एक लाख करोड़ रूपया खर्च करने जा रही है. नए नौजवानों को नया रोजगार, इसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के नौजवानों को मिलेगा.
PM मोदी ने राजद-कांग्रेस पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के राज में गरीब का पैसा गरीबों तक पहुंचना असंभव था . जो शासन में थे उनमें यही सोच थी कैसे गरीबों का पैसा लूट जाए, लेकिन बिहार में असंभव से संभव बनाने की शक्ति है .आपने इस धरती को राजद और कांग्रेस मुक्त किया. असंभव को संभव बनाया .उसी का परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं .
राजद कांग्रेस के राज में गरीबों को पक्के घर मिलना असंभव था .इनके राज में लोग अपने घरों में रंग रोगन तक नहीं करते थे. डरते थे कि अगर रंग रोगन हो गया पता नहीं मकान मालिक को ही उठा लिया जाएगा. ऐसे राजद वाले कभी आपको पक्का घर नहीं दे सकते . याद करिए महिलाओं के पास अगर ₹10 होते थे तो छिपा कर रखना पड़ता था. ना तो बैंकों में खाता था, ना तो बैंकों में घुसने दिया जाता था. गरीबों का स्वाभिमान क्या होता है... यह मोदी जानता है. मोदी ने बैंकों से कहा गरीब के लिए दरवाजे कैसे नहीं खोलेंगे, हमने अभियान चला कर जनधन खाते खुलवाए.