Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar News: नायक नहीं खलनायक हैं वो....! सवाल सुनते ही अचानक फिल्मी गाना क्यों गाने लगे BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ? बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद Bihar Politics: चुनावी सभा में फूट-फूट कर रो पड़ीं पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला, पति मुन्ना शुक्ला को याद कर हुईं भावुक Bihar Politics: चुनावी सभा में फूट-फूट कर रो पड़ीं पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला, पति मुन्ना शुक्ला को याद कर हुईं भावुक Bihar assembly elections 2025 : जेपी नड्डा पटना में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाया ख़ास प्लान, चुनाव समिति को मिले नए टास्क; बढ़ जाएगी तेजस्वी की टेंशन Bihar News: छठ महापर्व के बीच बिहार में स्वाइन फ्लू का खतरा, समस्तीपुर में महिला मरीज की पुष्टि; अलर्ट जारी Election Commission : चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन जारी, 3 घंटे में हटानी होगी झूठी AI सामग्री...; जानिए क्या है पूरा आदेश
31-Aug-2025 11:06 AM
By Viveka Nand
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार हर तबके को खुश करने की जुगत में है. दो दिन पूर्व ही बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. बजाप्ता कैबिनेट से प्रस्ताव पास कर 2 करोड़ 70 लाख परिवार के एक महिला सदस्य को सितंबर महीने में 10-10 हजार रू देने की घोषणा की है. व्यापार बढ़ाने के लिए अगले छह महीने में 2 लाख रू तक देने की बात है. सरकार इतने भऱ से नहीं रूकने वाली नहीं. अब पुरूषों को खुश करने की तैयारी है. नीतीश सरकार को ऐसा लगा कि सिर्फ महिलाओं से बात नहीं बनेगी, पुरूषों के लिए भी कुछ करना होगा. लिहाजा अबकी बारी पुरूषों की है. बहुत जल्द पुरूषों के बैंक खाते में भी पैसे भेजे जाएंगे, इसकी तैयारी चल रही है.
महिलाओं के बाद अब पुरूषों की बारी
बिहार की महिलाओं के बाद अब पुरूषों के लिए राज्य सरकार बड़ी घोषणा करने वाली है. जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास कर इसकी घोषणा की जायेगी. जानकारी के अनुसार पुरूषों को छोटे-मोटे रोजगार के लिए सरकार पैसा देगी. इसके लिए फाइलें दौड़ाई जा रही है. सितंबर महीने के पहले हफ्ते में ही सरकार इस नतीजे पर पहुंच जायेगी. सरकार 2 करोड़ 70 लाख परिवार की एक-एक महिला सदस्य को पहली किस्त के रूप में 10 हजार रू देने जा रही है, महिलाओं के साथ-साथ अब 30 लाख पुरूषों के खाते में भी पैसा भेजने की तैयारी है. अब सवाल है कि 30 लाख वैसे कौन पुरूष हैं, जिन्हें सरकार सितंबर महीने में 5-5 हजार रू देगी. राज्य सरकार ने तय किया है कि वैसे पुरूष जो बेरोजगार हैं, जिनका इनरॉलमेंट है, वैसे लोगों को सरकार काम(रोजगार) के लिए 5-5 हजार रू देगी. सरकार के पास 30 लाख बेरोजगारों का आंकड़ा है, वैसे लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी.
खुद मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
बता दें, 29 अगस्त को नीतीश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया था. कैबिनेट की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद एक्स पर पोस्ट पर इसकी जानकारी दी थी. CM नीतीश ने बताया, '' हमलोगों ने नवम्बर, 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिला सशक्तीकरण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है.महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। अब महिलाएं अपनी मेहनत से न केवल बिहार की प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं बल्कि वे अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर रही हैं। इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए हमलोगों ने महिलाओं के हित में अब एक महत्वपूर्ण एवं अभूतपूर्व निर्णय लिया है, जिसके सकारात्मक दूरगामी परिणाम होंगे।
हमारी सरकार ने आज (29 अगस्त) कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना ’मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति दी है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है।आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु 10 हजार रुपए की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी। इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इसकी पूरी व्यवस्था एवं प्रक्रिया का निर्धारण ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जाएगा एवं इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। सितम्बर, 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुए 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी। राज्य में गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी, बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
नीतीश सरकार के इस कदम को सुपर मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है. अब पुरूष वर्ग के बेरोजगारों को रोजगार के लिए सितंबर महीने में 5-5 हजार रू खाते में भेजने की तैयारी है.