शिवहर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की हालत गंभीर अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा KATIHAR: रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर ही दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत
31-Aug-2025 11:06 AM
By Viveka Nand
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार हर तबके को खुश करने की जुगत में है. दो दिन पूर्व ही बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. बजाप्ता कैबिनेट से प्रस्ताव पास कर 2 करोड़ 70 लाख परिवार के एक महिला सदस्य को सितंबर महीने में 10-10 हजार रू देने की घोषणा की है. व्यापार बढ़ाने के लिए अगले छह महीने में 2 लाख रू तक देने की बात है. सरकार इतने भऱ से नहीं रूकने वाली नहीं. अब पुरूषों को खुश करने की तैयारी है. नीतीश सरकार को ऐसा लगा कि सिर्फ महिलाओं से बात नहीं बनेगी, पुरूषों के लिए भी कुछ करना होगा. लिहाजा अबकी बारी पुरूषों की है. बहुत जल्द पुरूषों के बैंक खाते में भी पैसे भेजे जाएंगे, इसकी तैयारी चल रही है.
महिलाओं के बाद अब पुरूषों की बारी
बिहार की महिलाओं के बाद अब पुरूषों के लिए राज्य सरकार बड़ी घोषणा करने वाली है. जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास कर इसकी घोषणा की जायेगी. जानकारी के अनुसार पुरूषों को छोटे-मोटे रोजगार के लिए सरकार पैसा देगी. इसके लिए फाइलें दौड़ाई जा रही है. सितंबर महीने के पहले हफ्ते में ही सरकार इस नतीजे पर पहुंच जायेगी. सरकार 2 करोड़ 70 लाख परिवार की एक-एक महिला सदस्य को पहली किस्त के रूप में 10 हजार रू देने जा रही है, महिलाओं के साथ-साथ अब 30 लाख पुरूषों के खाते में भी पैसा भेजने की तैयारी है. अब सवाल है कि 30 लाख वैसे कौन पुरूष हैं, जिन्हें सरकार सितंबर महीने में 5-5 हजार रू देगी. राज्य सरकार ने तय किया है कि वैसे पुरूष जो बेरोजगार हैं, जिनका इनरॉलमेंट है, वैसे लोगों को सरकार काम(रोजगार) के लिए 5-5 हजार रू देगी. सरकार के पास 30 लाख बेरोजगारों का आंकड़ा है, वैसे लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी.
खुद मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
बता दें, 29 अगस्त को नीतीश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया था. कैबिनेट की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद एक्स पर पोस्ट पर इसकी जानकारी दी थी. CM नीतीश ने बताया, '' हमलोगों ने नवम्बर, 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिला सशक्तीकरण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है.महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। अब महिलाएं अपनी मेहनत से न केवल बिहार की प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं बल्कि वे अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर रही हैं। इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए हमलोगों ने महिलाओं के हित में अब एक महत्वपूर्ण एवं अभूतपूर्व निर्णय लिया है, जिसके सकारात्मक दूरगामी परिणाम होंगे।
हमारी सरकार ने आज (29 अगस्त) कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना ’मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति दी है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है।आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु 10 हजार रुपए की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी। इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इसकी पूरी व्यवस्था एवं प्रक्रिया का निर्धारण ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जाएगा एवं इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। सितम्बर, 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुए 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी। राज्य में गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी, बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
नीतीश सरकार के इस कदम को सुपर मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है. अब पुरूष वर्ग के बेरोजगारों को रोजगार के लिए सितंबर महीने में 5-5 हजार रू खाते में भेजने की तैयारी है.