ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: दहेज के लिए विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, 11 महीने पहले ही हुई थी शादी Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को लगी गोली, जहानाबाद से PMCH रेफर Bihar News: सरस्वती पूजा के लिए पैसे कम पड़े तो 4 बच्चों ने मिलकर एक घर में की चोरी, 3 दिन बाद पकड़े गये चारों मानवता शर्मसार: अस्पताल के शौचालय में बहाया नवजात बच्ची की लाश, सिर फंसने पर टॉयलेट का सीट तोड़कर निकाला गया बाहर Bihar Politics: एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस, दरभंगा-मधुबनी में घटक दल के प्रवक्ताओं ने किया पीसी Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के Exit Poll में आए चौंकाने वाले नतीजे, आठ एजेंसियों ने बताया किनकी बन रही सरकार Bihar Crime: अवैध संबंध से गुस्साएं पति ने कर दी पत्नी हत्या, पुलिस ने किया चौंकने वाला खुलासा Rahul Gandhi In Patna: पटना में पोस्टर लगवा कर पूर्णिया निकल गये पप्पू यादव, राहुल गांधी के पिछले दौरे में हुई भारी फजीहत से लिया सबक? Bihar Politics: राहुल गांधी ने स्व. जगलाल चौधरी का सम्मान किया या अपमान ? मंच पर पुत्र भूदेव चौधरी को भी नहीं मिली जगह...मिलने से भी रोका गया Rahul Gandhi In Patna: कांग्रेस का वोट बढ़ाने या घटाने आये थे राहुल गांधी? दो हजार लोग भी नहीं जुटे, जिसकी जयंती उसका नाम भी नहीं बोल पाये

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, भाजपा ने अबतक नहीं दी है सूची...सरकार कर रही इंतजार, BJP-JDU के कार्यकर्ताओं-नेताओं का धैर्य दे रहा जवाब

Bihar Politics: एनडीए सरकार के गठन के एक वर्ष बीतने को है, लेकिन सत्ताधारी गठबंधन के राजनैतिक कार्यकर्ताओं को सरकारी सिस्टम में एडजस्ट नहीं किया जा सका है.ऐसे में भाजपा-जेडीयू के कार्यकर्ताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है.

Bihar Politics,Bihar Assembly Election 2025, board-corporation Appointment, BIHAR BJP, Nitish government

21-Jan-2025 12:24 PM

By Viveka Nand

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा, भाजपा-जेडीयू के कार्यकर्ताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है. नेतृत्व को कोसने गति भी उसी रफ्तार से बढ़ रही. नेतृत्व को कोसे भी क्यों नहीं, आगे क्या होगा, किसने देखा है ? लिहाजा सत्ताधारी एनडीए के कार्यकर्ता खासकर भाजपा वाले ज्यादा अधीर हो रहे हैं. बिहार बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं से सिर्फ काम कराती है, जब सम्मान करने का समय आता है तो पीछे हट जाती है. इन दिनों बिहार में यही हो रहा है. एनडीए की सरकार बने एक साल हो गए, लेकिन कतार में खड़े कार्यकर्ताओं-नेताओं का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. कभी कुछ तो कभी कुछ और बहाने, अब तो मकर संक्रांति भी बीत गया, लेकिन कार्यकर्ताओं की आस अधूरी है. जैसे हालात हैं, उसमें यही कहा जा सकता है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा-जेडीयू के कार्यकर्ता-नेता सरकारी सिस्टम में एडजस्ट हो पाएंगे, इसकी गुंजाइश कम ही है. खबर है कि भाजपा ने अपने नेताओं का नाम शॉटलिस्ट कर सरकार को नहीं भेजी है.  

भाजपा ने नहीं दी सूची...सरकार कर रही इंतजार 

बिहार में जनवरी 2024 में एनडीए की सरकार बनी. सरकार बनते ही पार्टी के कुछ विधायक-विधान पार्षद सरकार में मंत्री बन गए। जनवरी 2024 से जनवरी 2025 आ गया. लेकिन आज तक बिहार के खाली पड़े बोर्ड-निगम को भरा नहीं जा सका. सत्ता की मलाई मुट्ठी भर राजनेता खा रहे, बाकी तो इंतजार में हैं. इंतजार की घड़ियां कब खत्म होगी, कार्यकर्ताओं को बताने वाला कोई नहीं है. विश्वस्त सूत्र बताते हैं ,  ''सरकारी विभागों में खाली पड़े बोर्ड-निगम में राजनैतिक नियुक्ति को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक नाम की सूची सरकार को नहीं दिय़ा है.'' भाजपा की तरफ से जब तक लिस्ट सौंपी नहीं जाती, तब तक राजनैतिक नियुक्तियां नहीं हो सकती हैं. जेडीयू-भाजपा कार्यकर्ताओं को बोर्ड-निगम में अध्यक्ष-सदस्य के तौर पर एक साथ नियुक्ति की जानी है. बताया जाता है कि लिस्ट सौंपने में भाजपा नेतृत्व देर कर रहा, इस वजह से देरी हो रही है. भाजपा अगर लिस्ट सौंप दे तो तत्काल नियुक्ति हो सकती है. यानि खाली पड़े बोर्ड-निगम में राजनैतिक कार्यकर्ताओं को एडजस्ट करने में पार्टी स्तर से लापरवाही बरती जा रही है.  

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था- हम तैयार हैं...रिक्त पदों को बहुत जल्द भऱेंगे 

वैसे...सितंबर 2024 में पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं में तब आस जगी जब बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन हुआ था. इस आयोग में सत्ताधारी दल भाजपा-जेडीयू के छह नेताओं को जगह दी गई थी. तब कहा गया था कि एक-दो दिनों में खाली पड़े सभी बोर्ड-निगम आयोगों को भर लिया जाएगा. 9 सितंबर 2024 को बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने जेडी(यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के साथ बंद कमरे में बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा था कि "सब कुछ तय हो चुका है। हम तैयार हैं। हम निगमों और बोर्डों के रिक्त पदों को भी बहुत जल्द भरेंगे।" अब इस मुद्दे पर बोलने को कोई तैयार नहीं.

सत्ता का मजा सिर्फ विधायक-मंत्री ही लेंगे...? 

बिहार में भाजपा-जेडीयू-हम की सरकार है. तीनों दल के नेता मंत्री बन बैठे हैं, बाकी नेताओं-कार्यकर्ताओं को सत्ता सुख भोगने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. कार्यकर्ताओं के परिश्रम की बदौलत ही पार्टी सरकार में आती है, दल के नेताओं को मंत्री बनाया जाता है. लेकिन जिन छोटे नेताओं-कार्यकर्ताओं के मेहनत की बदौलत भाजपा-जेडीयू आगे बढ़ रही है, सत्ता में आने के बाद पार्टी उन्हें ही भूल सी जाती है. खासकर बिहार भाजपा की स्थिति तो और भी खराब है. पार्टी का 2017 से यही रवैया रहा है. भाजपा के लिए यह लाईन सटीक बैठती है, '' बड़े नेता खा रहे मलाई..छोटे को सूखी रोटी भी मयस्सर नहीं''

12 महीने बाद भी  बोर्ड-आयोग में नहीं मिली जगह 

नई सरकार के गठन के 12 महीने हो गए. लेकिन अभी तक सरकार खाली पड़े बोर्ड -निगम आयोग को भरने में नाकाम रही है. एक दर्जन से अधिक ऐसे आयोग हैं, जो खाली हैं. अमूमन इन आयोगों में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को एडजस्ट किया जाता रहा है. सितंबर 2024 में नीतीश सरकार ने बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन किया, जिसमें अध्यक्ष समेत छह राजनैतिक कार्यकर्ताओं को एडजस्ट किया गया. इसके बाद सरकार सुस्त पड़ गई. बिहार में जेडीयू-राजद की सरकार रहती है, दोनों दल के कार्यकर्ताओं को तुरंत एडजस्ट कर दिया जाता है. भाजपा-जेडीयू की सरकार में यह समस्या गंभीर हो जाती है. 

नडीए सरकार बनते ही कई आयोग हुए थे भंग 

जनवरी 2024 में सूबे में नई सरकार के गठन के ठीक बाद ही कई आयोगों को भंग कर दिया गया था. बिहार महिला आयोग, अनुसूचित जाति आयोग, अनुसूचित जन जाति, अति पिछड़ा वर्ग आयोग, संस्कृत शिक्षा बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोग, महादलित आयोग, मदरसा बोर्ड, नागरिक पर्षद, सवर्ण आयोग समेत कई अन्य आयोग खाली है. खाद्ध आयोग, पिछड़ा आयोग में भी सदस्य का पद खाली है. खाली पद पर नियुक्ति कब होगी...इस बारे में किसी को पता नहीं. सरकार इन आयोगों में हमेशा राजनीतिक दल के नेताओं को ही नियुक्त करते आई है. यानि जिस दल की सरकार होती है, उस पार्टी के नेताओं को आयोग-निगम में एडजस्ट किया जाता है.

आखिर कहां फंसी है पेंच...? राजद से सीखने की जरूरत

10 अगस्त 2022 से 29 जनवरी 2024 तक महागठबंधन की सरकार थी. तब तेजस्वी यादव ने एक झटके में ही पार्टी के सैकड़ों राजनैतिक कार्यकर्ताओं को सरकारी सिस्टम में एडजस्ट करवा दिया था. तमाम बोर्ड-निगमों में जेडीयू-राजद के नेताओं को अध्यक्ष-सदस्य के तौर पर राजनैतिक नियुक्तियां की गई थी. सरकार में आने के बाद राजद ने अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. हालांकि, यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं रही. महागठबंधन सरकार के खात्मा के बाद सरकार ने तमाम राजनैतिक नियुक्तियां रद्द कर दी थी. तब से अधिकांश आयोग खाली पड़े हैं. 

2017 से अब तक तीन बार एनडीए सरकार

2017 से अब तक तीन बार एनडीए की सरकार बनी. लेकिन बीजेपी-जेडीयू सरकार में खाली पड़े आयोगों को पूर्ण रूप से भरा नहीं जा सका. 27 जुलाई 2017 से 2020 विधानसभा चुनाव तक जेडीयू-भाजपा की सरकार थी. इस दौरान सत्ताधारी कार्यकर्ताओं को एडजस्ट नहीं किया गया. कोर्ट के आदेश पर महिला आयोग समेत इक्के-दुक्के आयोग का गठन हुआ. फिर भी कई आयोग खाली रह गए, कार्यकर्ता टुकुर-टुकुर देखते रहे. विधायक-विधान पार्षद तो मंत्री बनकर मलाई खाते रहे और कार्यकर्ता हाथ मलते रह गए। 

विधानसभा चुनाव से पहले सपना होगा पूरा ?

2020 विस चुनाव के बाद फिर से एनडीए की सरकार बनी. 9 अगस्त 2022 तक बिहार में एनडीए की सरकार थी. इस दौरान भी भाजपा-जेडीयू कार्यकर्ताओं को बोर्ड-निगम में एडजस्ट नहीं किया गया. कई दफे आवाज भी उठी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।  29 जनवरी 2024 से अब तक बिहार में एनडीए सरकार है. लेकिन खाली पड़े बोर्ड, निगम आयोगों में नियुक्ति को लेकर बहुत ज्यादा सक्रियता नहीं दिख रही है. अब देखना होगा कि खुद को सरकारी आयोग में अध्यक्ष-सदस्य के रूप में नियुक्त होने का सपना पाले बैठे जेडीयू-भाजपा  कार्यकर्ताओं का सपना पूरा होता है या नहीं .