ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: कौन हैं सम्राट चौधरी? जो दूसरी बार बनें बिहार के डिप्टी CM, जानिए उनकी पूरी राजनीति कहानी Bihar Politics : BJP के इन विधायकों ने सम्राट और सिन्हा के नाम का रखा प्रस्ताव और किया समर्थन,इसके बाद चुने गए विधायक दल के नेता और उपनेता Bihar News: बिहार के इस जिले में प्रदूषण ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, राहत के लिए टीमें सक्रीय Bihar Politics : क्यों सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर ही बीजेपी ने जताया भरोसा, कल लेंगे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ Nitish Kumar Oath Ceremony: 128 कैमरे, 250 कमरे बुक, 3 लाख से ज्यादा लोग..., नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारियों की पूरी डिटेल Patna News: चलाइए, चलाइए... स्कूटी! पटना में प्रेग्नेंट महिला के साथ पुलिस ने किया अमर्यादित व्यवहार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल RK Singh controversial statement : भाजपा से बाहर होने के बाद आर.के. सिंह का विवादित बयान, कहा— मेरे बारे में कुछ बोला तो आंख निकालकर सबके सामने नंगा कर दूंगा Nitish Kumar oath ceremony : जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर, 20 नवंबर को गांधी मैदान में लेंगे 10वीं बार सीएम पद की शपथ Success Story: पढ़ाई के लिए बेची जमीन, बिना कोचिंग ही 20 साल की उम्र में DSP बनीं बिहार की बेटी; जानिए सफलता की कहानी CM Nitish Oath Ceremony : नीतीश कुमार 20 नवंबर को 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, गांधी मैदान में भव्य तैयारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम; मैथिली ठाकुर और मनोज तिवारी करेंगे परफॉर्म

Patna traffic diversion : घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर, कल इन रास्तों पर नहीं चलेंगे ऑटो या बस; जानिए क्या है वजह

पटना में 20 नवंबर को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शहर में व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। गांधी मैदान और आसपास के इलाकों में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन और पार्किंग पर प्रतिबंध

Patna traffic diversion : घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर, कल इन रास्तों पर नहीं चलेंगे ऑटो या बस; जानिए क्या है वजह

19-Nov-2025 09:34 AM

By First Bihar

नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले समारोह को लेकर पूरे शहर में सख्त ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। वीवीआईपी मूवमेंट, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के परिचालन और पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


 इससे आमजन को सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सकेगा। हालांकि एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहनों, मरीजों के वाहनों और शव वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। प्रशासन का कहना है कि शहर के कई हिस्सों में डायवर्जन लागू रहेगा और सभी लोगों को ट्रैफिक निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।


सबसे महत्वपूर्ण रूटों में भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर वाहन परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। डाकबंगला चौराहा से राजेंद्र पथ की ओर जाने वाले वाहनों को न्यू डाकबंगला और भट्टाचार्या मोड़ होकर डायवर्ट किया जाएगा। न्यू डाकबंगला से एस.पी. वर्मा रोड में प्रवेश भी पूरी तरह प्रतिबंधित है। जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का रास्ता केवल आकस्मिक स्थितियों के लिए सुरक्षित रखा गया है, जहां से जरूरत पड़ने पर PMCH या नजदीकी अस्पताल तक पहुंचा जा सकेगा। 


इसके अलावा पुलिस लाइन तिराहा, रामगुलाम चौक, बाकरगंज मोड़, ठाकुरबाड़ी मोड़ और बुद्धमार्ग के कई हिस्सों को गांधी मैदान की ओर जाने के लिए बंद कर दिया जाएगा। गांधी मैदान को चारों तरफ से घेरने वाली सड़कों पर किसी भी प्रकार की पार्किंग वर्जित रहेगी।


डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन तक, रामगुलाम चौक से एक्जीबिशन रोड तक और जिलाधिकारी आवास से पुलिस लाइन तिराहा तक किसी भी वाहन या ठेला-खोमचा की पार्किंग की इजाजत नहीं होगी। अशोक राजपथ में जामुन गली मोड़ से कारगिल चौक तक वाहनों पर रोक रहेगी। बेली रोड से गांधी मैदान की ओर आने वाले रिक्शा, ठेला और टेम्पो को आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ पर मोड़ा जाएगा। बुद्ध मार्ग में कोतवाली “टी” से पुलिस लाइन तिराहा तक पूर्व दिशा में जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।


कार्यक्रम में शामिल होने वाले आम लोगों का प्रवेश गांधी मैदान के गेट नंबर 05, 06, 07, 08, 09 और 10 से होगा। वहीं पासधारक वीआईपी बुद्धमार्ग होते हुए आयुक्त कार्यालय के सामने से गेट नंबर 04 से प्रवेश करेंगे। जेपी सेतु से आने वाली बसों की पार्किंग गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय गोलंबर से कंगन घाट की ओर की जाएगी। बारीपथ और नेहरू पथ पर निजी वाहनों का परिचालन सामान्य रहेगा। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे राजाबाजार–डुमरा चौकी–टमटम पड़ाव मार्ग या फुलवारी–खगौल मार्ग का उपयोग करें ताकि जाम की समस्या न हो।


आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। गांधी मैदान के सभी बड़े गेट पर मेडिकल स्टाफ, लाइफ-सेविंग दवाएं और एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। तारा हॉस्पिटल और रुबन हॉस्पिटल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। PMCH जाने के लिए गेट नंबर 05 से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए जेपी गंगा पथ का उपयोग किया जाएगा। तारा हॉस्पिटल जाने वाले वाहन गेट नंबर 04 से बिस्कोमान मोड़ होकर बैंक रोड पहुंचेंगे। रुबन और NMCH के लिए गेट नंबर 10 से एक्जीबिशन रोड का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि IGIMS के लिए गेट नंबर 10 से जेपी गोलंबर होते हुए नेहरू पथ मार्ग तय किया गया है।प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट प्लान का पालन करें और अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें, ताकि शपथ ग्रहण समारोह सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।