ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रियल स्टेट हॉटस्पॉट बनकर उभर रहे बिहार के ये शहर, समय रहते निवेश करने वालों को भविष्य में भरपूर लाभ Bihar News: साइबर क्राइम की जांच पड़ गई उलटी, पुलिस ने ही छात्रा की पहचान को कर दिया उजागर Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया Online Betting Case: युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया ANANT SINGH : अनंत के लिए ललन सिंह ने भरी हुंकार,मोकामा में एनडीए सम्मेलन में छोटे सरकार का जलवा ; पोस्टर से भी आउट हुए नीरज Bihar Crime News: बिहार में शातिर चोरों की करतूत, बाइक की डिक्की से उड़ाए 2.75 लाख; CCTV में कैद हुई वारदात Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव?

Bihar Assembly Election 2025: जहानाबाद में बिछने लगी बिसात...NDA में किसके खाते में जाएगी सीट ? दर्जन भर हैं दावेदार..किनका टिकट होगा फाइनल,जानें...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। जहानाबाद सीट पर RJD, JDU, BJP, HAM और LJP के बीच टिकट की जोरदार दावेदारी चल रही है। 2020 में राजद के सुदय यादव ने जीता था, अब 2025 में क्या समीकरण बदलेंगे?

Bihar Assembly Election 2025  Jehanabad Assembly Seat  Jehanabad Election Candidates 2025  RJD Sudev Yadav  JDU Krishna Nandan Verma  HAM Chunnu Sharma  Bihar Politics 2025  NDA vs Mahagathbandhan  Je

02-May-2025 12:02 PM

By Viveka Nand

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के संभावित प्रत्याशी टिकट को लेकर दावेदारी जता रहे हैं. सीटिंग विधायक अपना टिकट फिर से कंफर्म करानें में जुटे हैं, तो उनके दल के दूसरे नेता सीटिंग का टिकट कटवाकर खुद टिकट पाने के लिए बड़े नेताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. आज बात करेंगे जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की. यहां महागठबंधन और एनडीए में दर्जन भर टिकट के दावेदार हैं. NDA में यह सीट किस दल के खाते में जाएगी, इस पर चर्चा जारी है. खबर है कि जीतनराम मांझी की भी इस सीट पर नजर है. 

जहानाबाद में जेडीयू को मिली थी करारी शिकस्त 

जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए कई नए और पुराने चेहरे अपनी चुनावी गोटियां फिट करने में जुटे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में जहानाबाद सीट राजद की झोली में गई थी. कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को 75030 मत मिले थे. इन्हें कुल मत का 47.03 फीसदी वोट मिला था. 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी कृष्णंदन वर्मा की करारी हार हुई थी. जेडीयू प्रत्याशी को 41128 मत मिले थे. यानि कुल मतों का 25.78 फीसदी. इस तरह से जेडीयू प्रत्याशी का 33902 मतों से करारी शिकस्त मिली थी. लोजपा के इंदु कश्यप चुनावी मैदान में उतर कर जेडीयू प्रत्याशी का खेल बिगाड़ दिया था. लोजपा प्रत्याशी को  24176 मत ( 15.15 फीसदी) मत मिले थे. बसपा के मनोज कुमार सिंह को 3945 मत मिला था. 2020 के विधानसभा चुनाव में जहानाबाद सीट से कुल 16 उम्मीदवार मैदान में थे. 

2025 में एनडीए में यह सीट किसके खाते में ? 

2025 के विधानसभा चुनाव में क्या होगा? एक तरफ राजद है तो दूसरी तरफ एनडीए. एनडीए में यह सीट किस पार्टी के खाते में जायेगी, इस पर चर्चा चल रही है. एनडीए के अंदर इस सीट पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की जबरदस्त दावेदारी है. जीतनराम मांझी का मगध क्षेत्र में व्यापक प्रभाव है. लिहाजा HAM का जहानाबाद सीट पर नजर है. एनडीए में यह सीट एक बार फिर से जेडीयू को जायेगा या जीतनराम मांझी डिमांड पूरी होगी, या फिर चिराग पासवान की झोली में जायेगी ? इन सबके बीच भाजपा इस सीट पर अपना दिमाग लगा रही है. 2020 के चुनाव में जेडीयू की करारी हार से नीतीश कुमार की पार्टी की दावेदारी कमजोर हुई है. जहानाबाद के बदले अरवल सीट जेडीयू के खाते में जा सकती है, इसकी चर्चा है. 

जेडीयू से इनकी है दावेदारी 

एनडीए के चार घटक दलों का जहानाबाद सीट पर दावेदारी है. जेडीयू के पूर्व विधायक अभिराम शर्मा एक बार फिर से जहानाबाद सीट पर टिकट के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं. 'थैली'  वाले एक धनकुबेर ठेकेदार भी जहानाबाद सीट से चुनाव लड़ने की अपेक्षा पाल रखे हैं. वे भी बड़े नेताओं के यहां हाथ-पैर मार रहे. इनके अलावे जयप्रकाश चंद्रवंशी भी जेडीयू से टिकट के दावेदार हैं. 2020 में जेडीयू के टिकट पर जहानाबाद विधानसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री कृष्णंदन वर्मा सीट बदलना चाहते हैं. खबर है कि वे जहानाबाद की बजाय कुर्था से दावेदारी जता रहे हैं.

 भाजपा में भी हैं कई दावेदार 

भाजपा की बात करें तो इस पार्टी से भी कई दावेदार हैं. जहानाबाद जिला के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष और वर्तमान में महाराजगंज के प्रभारी शशिरंजन की भी मजबूत दावेदारी है. वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं. इसके अलावे पूर्व विधान पार्षद राधामोहन शर्मा भी दावेदार हैं. लोजपा(रामविलास) की भी इस सीट पर नजर है. 2020 के विधानसभा चुनाव में इंदु कश्यप तीसरे नंबर पर रही थीं. उन्हें 24176 मत ( 15.15 फीसदी) मत मिले थे. यह भी लोजपा(रामविलास) के जहानाबाद से टिकट के दावेदार हैं. 

HAM के चुन्नू शर्मा मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं 

इन सबके बीच जीतनराम मांझी की जहानाबाद सीट पर मजबूत दावेदारी बनकर उभरी है. हम की तरफ से मखदुमपुर के पलैया निवासी चुन्नु शर्मा इस सीट से पूरी तैयारी में जुटे हैं. लगातार जनसंपर्क चला रहे हैं. लंबे समय से जहानाबाद के लोगों के सुख-दुख में सहभागी बन रहे. वे बताते हैं कि राजद के सीटिंग विधायक ने इस क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया. स्थानीय जनता और प्रशासन के बीच पुल का काम करने में भी स्थानीय विधायक विफल रहे हैं.विकास के पैमाने पर इन्हें 10 में 2 अंक भी नहीं दिया जा सकता. इन्होंने जहानाबाद में कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे इनकी अपनी पहचान हो सके.  

जहानाबाद विधानसभा सीट से राजद की तरफ से सीटिंग विधायक सुदय यादव की एक बार फिर से मजबूत दावेदारी है. वैसे कई अन्य दावेदार भी चुनावी तैयारी में जुटे हैं. उनका अपना तर्क है, कि राजद के सीटिंग विधायक का पत्ता साफ होगा, ऐसे में उनकी मजबूत दावेदारी बनती है. लेकिन सुदय यादव का पता साफ होगा, इस पर संशय है.