ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: तरनजोत सिंह बने पश्चिम चंपारण के नए DM, अमृषा बैंस को अरवल की जिम्मेदारी मुज़फ्फरपुर: मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से 44 बच्चे बीमार, जांच के बाद सभी को भेजा गया घर साले की शादी में फौजी जीजा ने बीवी के साथ की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दर्ज किया केस जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप

सहरसा में 5 लाख की चोरी: ज्वेलरी शॉप का शटर और तिजोरी तोड़ सोना-चांदी ले गए चोर

दुकानदार के अनुसार, चोर लगभग 50 ग्राम सोना, करीब 3 किलो चांदी तथा ग्राहकों द्वारा मरम्मत के लिए दिए गए नथ, अंगूठी सहित अन्य जेवर लेकर फरार हो गए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग पाँच लाख रुपये आंकी गई है।

बिहार

01-Dec-2025 02:29 PM

By First Bihar

SAHARSA: खबर सहरसा से है, जहाँ जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार वार्ड नंबर 07 में देर रात बेखौफ चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए करीब पाँच लाख रुपये की बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने ‘माँ गुलाब मणि ज्वेलर्स’ का शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और भीतर रखी तिजोरी को उखाड़कर तोड़ डाला।


पीड़ित दुकानदार विभूषण कुमार उर्फ भूषण सोनी ने बताया कि वे सरोज जायसवाल के मकान में अपनी दुकान चलाते हैं। रोजाना की तरह रात में दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। सुबह जब मकान मालिक दुकान के पास पहुँचे, तो उन्होंने शटर और पीछे का दरवाज़ा टूटा पाया। सूचना मिलने पर दुकानदार मौके पर पहुँचे और देखा कि तिजोरी टूटी पड़ी है तथा उसमें रखे जेवरात गायब हैं।


दुकानदार के अनुसार, चोर लगभग 50 ग्राम सोना, करीब 3 किलो चांदी तथा ग्राहकों द्वारा मरम्मत के लिए दिए गए नथ, अंगूठी सहित अन्य जेवर लेकर फरार हो गए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग पाँच लाख रुपये आंकी गई है।


चोरी को अंजाम देने से पहले चोरों ने पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और डीवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। भागते समय चोर अपने साथ लाया लकड़ी का खंभा और लोहे की रॉड मौके पर ही छोड़ गए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।


घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थाना पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी। दुकानदार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है। चोरों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है।


बाजार के बीचों-बीच हुई इस बड़ी चोरी से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत है। लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने में बाजार में चार बार चोरी की घटना हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।