ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के सैकड़ों नए रुट पर बस सेवा की शुरुआत, ऐसे वाहनों में अब रखे जाएंगे 2 चालक Tejashwi Yadav : करारी हार के बाद RJD में बवाल,समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को ‘दरवाज़े खोलने’ की नसीहत; बड़े एक्शन के संकेत Bihar Jobs: बिहार के बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी का शानदार मौका, इस जिले में कल रोजगार मेला का आयोजन Lalu Prasad : चारा घोटाला: सीबीआई विशेष अदालत में रोज़ाना होगी सुनवाई, सभी आरोपितों को सशरीर हाज़िर होने का आदेश Bihar Weather: बिहार में अब दिन के वक़्त भी ठंड में इजाफा, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट समस्तीपुर ब्लाइंड डबल मर्डर का खुलासा: जमीन विवाद में सुपारी देकर कराई गई थी विजय गुप्ता की हत्या, साजिशकर्ता समेत 4 गिरफ्तार बिहार की बेटी तुषा तान्या को अमेरिका की कंपनी ने दिया 70 लाख का पैकेज, मिक्स्ड सिग्नल डिजाइन की टेक्निकल लीड बनेंगी नवादा में मरीज की मौत के बाद कार्रवाई: प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कानन प्रिया सस्पेंड, दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा गया शो-कॉज एक्शन में EOU: परीक्षा लीक मामले में संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य संजय प्रभात पटना के गोला रोड से गिरफ्तार, भेजा गया जेल राजस्व महा–अभियान की प्रगति की उपमुख्यमंत्री ने की समीक्षा, 12 दिसंबर से शुरू होगा ‘भूमि सुधार जनकल्याण संवाद’

Bihar News: बिहार के लोजपा नेता समेत 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा, बड़े अधिकारी की पीट- पीटकर ले ली थी जान

Bihar News: नालंदा में LIC अधिकारी प्रवीण कृष्ण की हत्या मामले में बिहारशरीफ कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। पूर्व लोजपा प्रत्याशी छोटेलाल यादव समेत 6 आरोपियों को उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

Bihar News

01-Aug-2025 04:32 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में चार साल पहले हुई एलआईसी अधिकारी प्रवीण कृष्ण की निर्मम हत्या के मामले में शुक्रवार को बिहारशरीफ कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। पूर्व लोजपा नेता और अस्थावां विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी छोटेलाल यादव समेत छह अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। 


इसके साथ ही अदालत ने प्रत्येक आरोपी पर 50,000 का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं चुकाने की स्थिति में छह महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम संजीव कुमार सिंह की अदालत में हुई। कोर्ट ने हत्या के साथ-साथ अन्य धाराओं के तहत पांच साल व दो साल के कठोर कारावास और 5,000 और 2,000 के अतिरिक्त जुर्माने की सजा भी सुनाई है।


सजा पाए सभी आरोपी छोटेलाल यादव, भूषण यादव, लाला यादव, वीरमणि यादव, पप्पू कुमार और मनोज कुमार बिहार थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ला के निवासी हैं। मामले में सरकारी अभियोजक (एपीपी) एसएम असलम ने बताया कि मुकदमे के दौरान आठ प्रमुख गवाहों की गवाही कराई गई थी, जिसमें सबूत पुख्ता पाए गए।


मृतक प्रवीण कृष्ण, दिल्ली में LIC अधिकारी थे और 28 फरवरी 2021 को दोपहर 12:30 बजे के करीब अपने भाइयों के साथ नालंदा स्थित पुश्तैनी जमीन पर जेसीबी मशीन लेकर गैरेज निर्माण के लिए पहुंचे थे, तभी सभी आरोपी अपने समर्थकों के साथ लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया।


आरोपियों ने प्रवीण कृष्ण को बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब उनके भाई उन्हें बचाने पहुंचे, तो उन्हें भी पीटा गया। घायल प्रवीण को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जो साक्ष्य के तौर पर अदालत में प्रस्तुत किया गया।