ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस Bihar Election 2025: आज शिवहर में सीएम नीतीश कुमार की जनसभा, NDA प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार

बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी, गोली से नहीं हुई मौत!

मोकामा के बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा—दुलारचंद की मौत गोली से नहीं हुई। तीन एफआईआर, दो गिरफ्तार, बाकी पर छापेमारी जारी।

Bihar News

31-Oct-2025 07:17 PM

By FIRST BIHAR

MOKAMA: मोकामा के बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम के मुताबिक दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि गोली पैर में लगी थी, लेकिन उससे जान नहीं जा सकती थी। इस बयान के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

मृतक का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम ने किया, जिसमें डॉ. अजय कुमार भी शामिल थे। डॉ. अजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दुलारचंद यादव के पैर में एंकल जॉइंट के पास गोली लगी थी। गोली पैर से आर-पार हो गई थी, लेकिन इस चोट से मृत्यु संभव नहीं है।


उन्होंने आगे बताया कि शरीर पर कई और जख्मों और खरोंचों के निशान मिले हैं। ज्यादातर घाव छिलने जैसे हैं। हमने पोस्टमार्टम से पहले डेड बॉडी का एक्स-रे कराया था। अब हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। डॉक्टरों की इस जानकारी से यह साफ होता है कि मौत का कारण गोली नहीं बल्कि कोई दूसरा शारीरिक हमला या आंतरिक चोट भी हो सकता है।


तीन एफआईआर दर्ज

 पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सहाग ने मीडिया को बताया कि अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।

1. पहली एफआईआर मृतक दुलारचंद यादव के पोते की ओर से दर्ज की गई है, जिसमें अनंत सिंह समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है।

2. दूसरी एफआईआर अनंत सिंह के पक्ष से दर्ज कराई गई है, जिसमें छह लोगों को आरोपी बताया गया है।

3. तीसरी एफआईआर पुलिस ने खुद दर्ज की है, जो पूरे घटना के वीडियो और घटनास्थल के हालात के आधार पर की गई है।


पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसपी विक्रम सहाग के अनुसार, घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर दो आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस को प्रारंभिक जांच में मृतक के पैर के निचले हिस्से में गोली जैसा निशान मिला है, लेकिन डॉक्टरों की राय के बाद हत्या के तरीके को लेकर नई जांच की दिशा तय होगी।


क्या है मामला?

बता दें कि मोकामा में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के बीच खूनी भिड़ंत हुई थी, जिसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी. इस वारदात ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। इस घटना के कई वीडियो फुटेज सामने आए हैं. एक वीडियो में दुलारचंद यादव खुद पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं. हालांकि दुलारचंद यादव के परिजनों की ओर से दर्ज FIR में गोली मार कर उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है. लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मौत गोली से नहीं बल्कि किसी और वजह से हुई है।


जांच की दिशा बदली

पोस्टमार्टम टीम के बयान के बाद अब पुलिस की जांच पूरी तरह से नए एंगल पर जाएगी। अगर गोली से मौत नहीं हुई है, तो सवाल उठता है कि क्या दुलारचंद यादव की हत्या मारपीट या किसी अन्य हमले से हुई? क्या उन्हें पुराने विवाद के चलते निशाना बनाया गया? या फिर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता इसका कारण बनी? इन सभी सवालों का जवाब अब पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट से ही मिलेगा।


एसपी का बयान

पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सहाग ने कहा कि हमारे पास अभी प्रारंभिक जानकारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हम निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे। घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है।


जाहिर है मोकामा का यह बहुचर्चित मामला अब और पेचीदा हो गया है। पहले जहां इसे सीधी गोलीबारी में हत्या बताया जा रहा था, वहीं अब मेडिकल रिपोर्ट ने पूरे घटनाक्रम की दिशा बदल दी है। पुलिस फिलहाल सभी पक्षों के बयान, वीडियो साक्ष्य और मेडिकल रिपोर्ट का मिलान कर रही है।