ब्रेकिंग न्यूज़

Tej Pratap Yadav : लालू परिवार की कलह के बीच तेज प्रताप की नई चाल: रोहिणी को राष्ट्रीय संरक्षक बनने का ऑफर, जेजेडी ने NDA को दिया नैतिक समर्थन वैशाली में पेट्रोल पंप पर लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम Shivanand Tiwari statement : "तेजस्वी के लिए धृतराष्ट्र बने लालू", बोले शिवानंद तिवारी - संघर्ष करने के बदले सपनों की दुनिया में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे लालू के बेटे राजा राममोहन राय को दलाल कहने वाले भाजपा नेता ने वीडियो जारी कर मांगी माफी, कहा..हमसे गलती हो गई Bihar Assembly Election : फ्रेंडली फाइट में फंसा महागठबंधन, एनडीए ने सभी 11 सीटों पर मारी बाज़ी, जानिए किन सीटों पर कांग्रेस–राजद का हुआ भारी नुकसान Bihar Politics: अपने ही गांव में बेगाने हो गए कांग्रेस के कन्हैया कुमार, वोटर्स पर नहीं चला कोई जादू Bihar Politics: अपने ही गांव में बेगाने हो गए कांग्रेस के कन्हैया कुमार, वोटर्स पर नहीं चला कोई जादू BRLPS admit card: BRLPS ने आउट किया एडमिट कार्ड, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड; इस दिन से है परीक्षा Chakai Election Pattern : 58 साल से नहीं टूटा चकाई विधानसभा का तिलिस्म, हर बार बदलता है विधायक लेकिन दो ही परिवार रखते हैं सत्ता की चाबी Gita Oath in Court: गवाहों को गीता की कसम क्यों दिलाई जाती है, रामायण की क्यों नहीं? जानिए चौंकाने वाली वजह

Patna Crime News: मतगणना के दौरान कैमूर में बवाल मामले में एक्शन, 150 नामजद और एक हजार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Patna Crime News: कैमूर के मोहनिया मतगणना केंद्र पर हुए हिंसक बवाल मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन ले लिया है। पुलिस ने 150 नामजद और करीब 1000 अज्ञात उपद्रवियों पर केस दर्ज किया है।

Patna Crime News

16-Nov-2025 01:24 PM

By Ranjan Kumar

Patna Crime News:  कैमूर जिले के बाजार समिति, मोहनिया स्थित मतगणना केंद्र पर शुक्रवार की शाम रामगढ़ विधानसभा की मतगणना के दौरान हिंसक बवाल हुआ था। बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह के समर्थकों ने मतगणना में कथित गड़बड़ी और अंतिम राउंड के परिणाम में देरी का आरोप लगाते हुए परिसर के बाहर सड़क जाम कर दिया। शुरुआत में शांत दिख रहा विरोध कुछ ही देर में उग्र होता चला गया और भीड़ ने पथराव, आगजनी व तोड़फोड़ शुरू कर दी।


स्थिति तनावपूर्ण होते ही प्रशासन हरकत में आया था। भीड़ ने कुदरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी की सरकारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। वहीं आसपास खड़ी कई बसों और अन्य वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए थे। अचानक मचे उत्पात से भगदड़ की स्थिति बन गई और लोगों के चप्पल-जूते तक सड़क पर बिखर गए। उपद्रवियों के हमले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए।


इस दौरान लगभग तीन घंटे तक रामगढ़–मोहनिया मुख्य मार्ग पूरी तरह भीड़ के कब्जे में रहा। स्थिति लगातार बिगड़ती देख रात करीब 11:30 बजे कैमूर डीडीसी, एसपी हरिमोहन शुक्ला और डीएसपी मोहनिया प्रदीप कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा की और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था।


पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान वीडियो और फोटो फुटेज के आधार पर की जा रही है। मोहनिया के दंडाधिकारी की ओर से उपद्रव, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सड़क जाम, पथराव और आगजनी के आरोप में 150 नामजद तथा लगभग 1000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


फिलहाल मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की दोबारा अशांति न फैल सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।