ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में ट्रकों से अवैध वसूली करते 4 गिरफ्तार, कार-गहने-मोबाइल बरामद अब जल्द ही मेट्रो की आरामदायक यात्रा का आनंद लेंगे पटनावासी, डीएम ने सभी स्टेशनों पर पार्किंग स्पेस सुनिश्चित करने का दिया निर्देश BIHAR: दरभंगा में 29 करोड़ की लागत से खादी मॉल सह अर्बन हाट का निर्माण शुरू, मिलेगा रोजगार और पहचान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, पूर्व मुखिया के भतीजे को गोलियों से भूना; हत्या की वारदात से हड़कंप वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी वोटर अधिकार यात्रा बिहार और देश में परिवर्तन की शुरुआत: मुकेश सहनी Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट Katihar Crime News: कटिहार पुलिस ने सतीश हत्याकांड का किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश अरेस्ट लालमुनी चौबे का जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित : अवधेश नारायण सिंह

सावधान! साइबर ठगों का नया पैतरा, 1 रुपए के बहाने खाली कर रहे अकाउंट

साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। वे 1 रुपया ट्रांजेक्शन करवाकर बैंक खाते की जानकारी हासिल कर खाते से हजारों रुपये उड़ा रहे हैं। ऐसा शातिर ठगों का कॉल आए तो अलर्ट हो जाए। किसी तरह का पेमेंट सोच समझकर करें। नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा।

साइबर ठगों की करतूत

06-Sep-2025 02:55 PM

By First Bihar

DESK: साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका इजाद कर लिया है। अब वे OTP  मांगने के बजाय सिर्फ 1 रुपए का लेन-देन करवाकर लोगों के बैंक खाते की अहम जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं। कई लोग इस जाल में फंसकर जीवनभर की कमाई गँवा बैठे हैं। ऐसे शातिर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। देखिये कैसे ये भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। 


ऐसे करते हैं ठगी?

साइबर विशेषज्ञ और सीओ रामनगर सुमित पांडे की माने तो ठग खुद को बीमा एजेंट, किराया वसूलीकर्ता, सिम या एटीएम एक्टिवेशन से जुड़ा कर्मचारी, निगम टैक्स कर्मी, बैंक कर्मी बताकर कॉल करता है। वह अगले व्यक्ति को किसी तरह से अपने झांसे में ले लेता है। उन्हें विश्वास दिलाने के लिए कहता हैं कि केवल जांच के लिए एक रुपया भेजिये। 


एक गलती और सारा अकाउंट खाली 

जैसे ही यूपीआई या नेट बैंकिंग से एक रुपये का छोटा लेन-देन करता है, अपराधी उसके मोबाइल नंबर और खाते की महत्वपूर्ण जानकारी चुरा लेता हैं। जिसके बाद कुछ ही देर में उक्त व्यक्ति के अकाउंट को खाली कर दिया जाता है। पीड़ित को भी पता नहीं चल पाता है कि यह सब फर्जीवाड़ा कैसे हुआ? 


ठगी के दो मामले आए सामने 

ताजा मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर का है, जहां सेना के एक जवान को 10 अगस्त को बीमा पॉलिसी एक्टिवेशन के नाम पर कॉल आया। ठग ने पहले जवान से 1 रुपया भेजने को कहा। रुपया भेजते ही उसके खाते से 57 हजार रुपये गायब हो गए। वही दूसरा मामला बनबसा निवासी एक व्यापारी से जुड़ा है। इन्हें भी शातिर ठगों ने अपना शिकार बनाया है। ऑनलाइन ऑर्डर के नाम पर इनके साथ ठगी की गई। साइबर ठग ने भुगतान न होने का बहाना बनाकर व्यापारी से 1 रुपया डालने को कहा। व्यापारी ने जैसे ही पैसा भेजा, उसके अकाउंट से 29 हजार रुपये उड़ा लिए गए।


ठगी से बचने के उपाय

किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसा या दस्तावेज़ न भेजें।

संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, ये खतरनाक ऐप या वेबसाइट तक ले जा सकते हैं।

बैंक, बीमा कंपनी या सेवा प्रदाता से जुड़े अनुरोध की हमेशा आधिकारिक पुष्टि करें।

यूपीआई या नेट बैंकिंग में मजबूत पासवर्ड और टू-स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करें।

मोबाइल पर मौजूद सभी ऐप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहें।

यूपीआई या नेट बैंकिंग में मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें।