Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश क्या यही शराबबंदी है? जमुई में डाक पार्सल वैन से 19 लाख की शराब बरामद, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार रेलवे मालगोदाम में दर्दनाक हादसा: चावल अनलोडिंग के दौरान ट्रक से कुचलकर बच्चे की मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा रेलवे मालगोदाम में दर्दनाक हादसा: चावल अनलोडिंग के दौरान ट्रक से कुचलकर बच्चे की मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा Bihar News: RCD के भ्रष्ट 'अभियंता' के खिलाफ चलेगा केस...EOU ने आय से 1.21 करोड़ अधिक अर्जित करने का किया था खुलासा बिहार में बालू घाटों के संचालन की समीक्षा: खान एवं भूतत्व मंत्री की अध्यक्षता में SEIAA एवं BSPCB की बैठक Purnea News: जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, पूर्णिया में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, विद्यार्थियों ने सीखे यातायात नियम Purnea News: जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, पूर्णिया में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन, विद्यार्थियों ने सीखे यातायात नियम Bihar News: छत्तीसगढ़ स्टील प्लांट हादसे में बिहार के 6 मजदूरों की मौत, इस जिले के निवासी थे सभी लोग
22-Jan-2026 05:35 PM
By MANOJ KUMAR
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के कैंपस में एक बार फिर छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर हिंसा और बवाल हुआ। जिले के पीजी-1 छात्रावास और ठक्कर बप्पा छात्रावास के छात्र आपस में भिड़ गए, जिससे पूरा विश्वविद्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कई छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
झड़प की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना, काजी मोहम्मदपुर थाना, डायल 112 की टीम और एसडीपीओ टाउन-1 सुरेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्रों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चल चुके थे। पुलिस को देखते ही कई उपद्रवी छात्र वहां से भाग खड़े हुए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कैंपस में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि तनाव दोबारा न भड़के।
घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने के बाद एसडीपीओ टाउन-1 सुरेश कुमार ने दोनों पक्षों के छात्रों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि विवाद का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती बातचीत में छात्रों ने 'सरस्वती पूजा' के चंदे और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद होने की बात कही है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है कि क्या यह अचानक भड़की घटना थी या इसके पीछे कोई सोची-समझी साजिश थी।
एसडीपीओ सुरेश कुमार ने कड़े शब्दों में कहा कि विश्वविद्यालय की शांति भंग करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया, "हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और घायल छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दोषियों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"
बता दें कि मुजफ्फरपुर के इस विश्वविद्यालय कैंपस में सरस्वती पूजा के आसपास हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। छात्रावासों के बीच वर्चस्व की लड़ाई और चंदा वसूली को लेकर पहले भी कई बार विवाद हुए हैं। हालांकि, इस बार पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि वे पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ समन्वय बिठाकर काम कर रहे हैं। फिलहाल, यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और माहौल नियंत्रण में है।