Bihar Politics: आर के सिन्हा और ऋतुराज सिन्हा का दही-चूड़ा भोज, कार्यक्रम में दिग्गजों का हुआ जुटान खगड़िया में पुसी पूर्णिमा मेले का VIP प्रमुख ने किया उद्घाटन, बोले मुकेश सहनी..हमलोग लालू की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं Bihar weather: बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड, अलर्ट जारी; कैसा रहेगा कल का मौसम? जानिए बगहा और बेतिया में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए दिलीप जायसवाल, कहा..कार्यकर्ताओं का उत्साह आने वाले चुनावों में जीत का संकेत Maha Kumbh 2025: 7 बार UGC NET पास किया, 3 सरकारी नौकरियां ठुकराईं; लिया आचार्य बनने का फैसला Bihar Politics: भाजपा के बड़े नेता (वर्तमान मंत्री) ने एक 'अफसर' के खिलाफ की थी शिकायत...नीतीश सरकार ने आरोपों को सिरे से किया खारिज Gaya Crime: 50 हजार का इनामी नवाब उर्फ पिंटू गिरफ्तार, 12 साल से था फरार पुलिस के मुखबिर का आरोप लगाकर युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के बीच चौंकाने वाली खबर, अधिकारियों ने कर दिया बड़ा खेला; जानिए पूरा मामला Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के बीच चौंकाने वाली खबर, अधिकारियों ने कर दिया बड़ा खेला; जानिए पूरा मामला
15-Jan-2025 11:42 AM
CSIR UGC NET : नेट और JRF एग्जाम की तैयारी कर रहे है युवाओं के लिए यह काफी महत्वपूर्ण जानकारी है। खबर यह है कि नेट ओर JRF की रद्द हुई परीक्षा का नया डेट शीट जारी कर दिया गया तो आईए जानते हैं क्या है नया अपडेट और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां।
दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET एग्जाम की नई डेट जारी कर दी है। 15 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी को होगी। इसके लिए नए एडमिट कार्ड भी जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि 16 जनवरी की परीक्षा पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।
इससे पहले NTA ने 13 जनवरी को नोटिस जारी कर 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी थी। NTA डायरेक्टर (एग्जाम) राजेश कुमार ने कहा, '15 जनवरी को त्योहारों के चलते एग्जाम पोस्टपोन करने के मांग की जा रही थी। उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए एग्जाम आगे बढ़ाया गया है। नई तारीख जल्द अनाउंस होगी।'
मालूम हो कि, यूजीसी नेट (UGC NET) का फुल फॉर्म होता है यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट। वहीं जेआरएफ (JRF) का फुल फॉर्म जूनियर रिसर्च फेलोशिप होता है। यूजीसी नेट और नेट जेआरएफ के साल में दो बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जून और दिसंबर में होने वाली इस परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप हासिल करने के लिए होती है।
नेट परीक्षा परिणाम से पहले आपको बता दें कि यूजीसी नेट और नेट जेआरएफ में मूलभूत अंतर परीक्षा में प्राप्त पर्सेंटेज से होता है। जेआरएफ के लिए नेट की तुलना में ज्यादा नंबरों की जरूरत होती है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 40 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है। नेट जेआरएफ फर्स्ट पेपर को बस क्वालीफाई करना होता है।
क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। जेआरएफ लेटर ऑफ अवॉर्ड रिजल्ट घोषित होने के दो साल बाद तक वैलिड रहता है. पिछले साल 5,44,485 छात्रों ने यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी, जिसमें 43,246 को असिस्टेंट प्रोफेसर और 8,955 उम्मीदवारों को जेआरएफ के लिए योग्य घोषित किया गया था।
इधर, किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, शोधकर्ता या साइंटिस्ट के रूप में काम करने के लिए डॉक्टरेट होना जरूरी है। वहीं जेआरएफ वे लोग करते हैं जो शोध के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या फिर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाना चाहते हैं. जेआरएफ करने वाले छात्रों को पढ़ाई के दौरान फेलोशिप राशि दी जाती है।