बिहार पुलिस को खुली चुनौती: प्रसिद्ध थावे मंदिर में चोरी के बाद चोरों ने छपरा के प्राचीन धर्मनाथ मंदिर को बनाया निशाना बिहार पुलिस को खुली चुनौती: प्रसिद्ध थावे मंदिर में चोरी के बाद चोरों ने छपरा के प्राचीन धर्मनाथ मंदिर को बनाया निशाना Bihar Crime News: शादी के छह महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव; परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप Bihar Politics: RJD नेता मनोज झा ने सांसदों को लिखा पत्र, सभी MP से की यह खास अपील; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: RJD नेता मनोज झा ने सांसदों को लिखा पत्र, सभी MP से की यह खास अपील; जानिए.. पूरा मामला Bihar News: बेटे और बहू के प्रेम विवाह से नाराज दादी ने 50 हजार में पोते को बेंचा, ऐसे हुआ खुलासा Bihar News:लापरवाह अफसरों पर बिफरे डिप्टी CM विजय सिन्हा, पूछा- किसने दी CO को छुट्टी...सुधर जाइए वरना फील्ड में रहने लायक नहीं रहने देंगे बिहार में दर्दनाक हादसा: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन दोस्तों की डूबने से हुई मौत बिहार में दर्दनाक हादसा: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन दोस्तों की डूबने से हुई मौत Bihar Police: पटना के इस इलाके में गोरखा वाहिनी का होगा मुख्यालय, 30 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण, सरकार ने दी मंजूरी
01-Mar-2025 09:23 AM
By First Bihar
बिहार के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन पिछले चार महीने से लंबित है, जिसके कारण उन्हें गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि कई शिक्षक ईएमआई और अन्य अनिवार्य खर्च नहीं दे पा रहे हैं। कुछ शिक्षक मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, जबकि सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन नहीं मिलने के कारण इलाज में बाधा आ रही है।
खासकर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनियुक्त शिक्षकों को नौ महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है और अब उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने इस मामले में सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बिनीत लाल ने कहा कि अगर समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो इससे बिहार में मेधावी शिक्षकों और कर्मियों का पलायन होगा, जिसका शिक्षा व्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। वहीं, राज्य मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सरकार से मांग की कि प्रतिमाह नियमित रूप से वेतन जारी किया जाए।
सूत्रों के अनुसार, पटना विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन जारी कर दिया गया है, लेकिन अन्य परंपरागत विश्वविद्यालयों में यह संकट बरकरार है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ लगातार वेतन जारी करने की मांग कर रहा है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर ने प्राचार्यों को कॉलेजों के आंतरिक कोष से नवंबर माह का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है, लेकिन यह चार माह में से सिर्फ एक माह का भुगतान होगा। इसी तरह अतिथि शिक्षकों का भी छह माह का वेतन लंबित है, हालांकि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने गुरुवार को उनका वेतन भुगतान कर दिया है।
अगर जल्द वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षक और कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। शिक्षक संघों का कहना है कि सरकार इस मामले को हल्के में ले रही है, जिससे विश्वविद्यालयों में असंतोष बढ़ रहा है।